Question :

मध्यप्रदेश वित्त आयोग का गठन कब किया गया?


A) मई, 1993
B) जुलाई, 1994
C) जनवरी, 1995
D) अप्रैल, 1996

Answer : B

Description :


73वें संविधान संशोधन के अंतर्गत मध्यप्रदेश वित्त आयोग की स्थापना जुलाई, 1994 में की गई। जिसके प्रथम अध्यक्ष श्री सवाई सिंह को बनाया गया।


Related Questions - 1


रीवा एवं नीमच में सूर्योदय से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) रीवा में सूर्योदय 1 घंटे पहले होगा
B) नीमच में सूर्योदय 1 घंटे पहले होगा
C) रीवा में सूर्योदय 1/2 घंटे पहले होगा
D) नीमच में सूर्योदय 1/2 घंटे पहले होगा।

View Answer

Related Questions - 2


मध्यकालीन नगरी ‘धारोट’ को उज्जनियी के स्थान पर मालवा की राजधानी बनाने का श्रेय निम्न में से किस शासक को हैं?


A) राजा मुंज को
B) राजा धंग को
C) राजा मानसिंह तोमर को
D) राजा अजयपाल को

View Answer

Related Questions - 3


योजना आयोग की ओर से जारी नेशनल सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश सर्वाधिक संख्या वाले गरीबों के मामले में कौन-से स्थान पर है ?


A) तीसरे
B) चौथे
C) पाँचवें
D) छठे

View Answer

Related Questions - 4


भोपाल राज्य हिन्दू सभा की स्थापना किसने की?


A) सेठ दीपचंद
B) मास्टर लालसिंह
C) संग्राम सिंह
D) राजगोपाल किंकर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस स्थान पर वर्ष 1962 में चीन द्वारा भारत पर किए गए आक्रमण के समय राष्ट्र रक्षा अनुष्ठान हुआ था?


A) पीताम्बर पीठ
B) गोम्मटगिरि तीर्थ क्षेत्र
C) विदिशा
D) भेड़ाघाट

View Answer