Question :

मध्यप्रदेश में 73वें संविधान संशोधन के अंतर्गत विधिवत् पंचायती राज किस तिथि को प्रारंभ हुआ?


A) 10 दिसम्बर, 1993
B) 20 जनवरी, 1994
C) 18 जुलाई, 1994
D) 20 अगस्त, 1994

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश में पंचायती राज अधिनियम 30 दिसम्बर, 1993 को लाया गया तथा 25 जनवरी, 1994 को पारित हुआ। 15 अप्रैल, 1994 को चुनाव अधिसूचना के बाद 20 अगस्त, 1994 को मध्यप्रदेश में विधिवत् पंचायती राज लागू हो गया।


Related Questions - 1


देश में अखबारी कागज बनाने का सरकारी कारखाना किस जिले में है?


A) भोपाल
B) रीवा
C) खण्डवा
D) इटारसी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में खेल संचालनालय की स्थापना कब की गई?


A) 1970
B) 1972
C) 1975
D) 1979

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सी इमारत का निर्माण सम्राट अशोक के राज्य काल में हुआ?


A) खजुराहों का मंदिर
B) गिन्नौरगढ़ का किला
C) भोजपुर का शिवमन्दिर
D) साँची का स्तूप

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौनसी जनजातियाँ मध्यप्रदेश में पाई जाती हैं?


A) मुण्डा, उरांव, संथाल, हो
B) बैगा, सहरिया, गोंड, कोल
C) माड़िया, भील, गोंड, संथाल
D) खरिया, माड़िया, गोंड, उरांव

View Answer

Related Questions - 5


किसके बारे में यह कहा जाता है कि उसकी मृत्यु से ‘विद्या और विद्वान्’ दोनों निराश्रित हो गये?


A) राजा भोज
B) राजा धंग
C) यशोवर्मन
D) राजा हर्ष

View Answer