Question :

मध्यप्रदेश में 73वें संविधान संशोधन के अंतर्गत विधिवत् पंचायती राज किस तिथि को प्रारंभ हुआ?


A) 10 दिसम्बर, 1993
B) 20 जनवरी, 1994
C) 18 जुलाई, 1994
D) 20 अगस्त, 1994

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश में पंचायती राज अधिनियम 30 दिसम्बर, 1993 को लाया गया तथा 25 जनवरी, 1994 को पारित हुआ। 15 अप्रैल, 1994 को चुनाव अधिसूचना के बाद 20 अगस्त, 1994 को मध्यप्रदेश में विधिवत् पंचायती राज लागू हो गया।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में निम्नलिखित किस क्रिकेट खिलाड़ी के नाम पर सड़क तथा स्टेडियम के एक पैवेलियन का नाम रखने की घोषणा की गई है?


A) सुनील गावस्कर
B) कपिलदेव
C) महेन्द्र सिंह धोनी
D) सचिन तेन्दुलकर

View Answer

Related Questions - 2


1 नवम्बर, 2005 को मध्यप्रदेश ने अपनी स्थापना के 50वें वर्ष में प्रवेश किया इसके उपलक्ष्य में स्वर्ण जयन्ती वर्ष का एक प्रतीक चिह्र जारी किया गया है। इससे संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) इसमें पचास के अंक में पाँच का अंक पारम्परिक हिन्दी अंक में दर्शाया गया है, जो प्रदेस की परम्पराओं से वर्तमान का जोड़ने का प्रतीक है
B) शून्य के अंक को सूर्य के रुप में दर्शाया गया है जिसके अन्दर मध्यप्रदेश का मानचित्र प्रदर्शित किया गया है
C) शून्य के चारों ओर पचास किरणों को बनाया गया है जो प्रदेश के विकास के 50 वर्षों को रेखांकित करती है
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम शहीद कुँवर चैनसिंह निम्नलिखित किस राज्य के राजकुमार थे?


A) चन्द्रपुर
B) नरसिंहगढ़
C) निम्बाहेड़ा
D) रामगढ़

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश में अहिल्या बाईं होल्कर ने लगभग 28 वर्षों तक शासन किया। उनका शासनकाल था-


A) 1767-1795
B) 1768-1788
C) 1739-1778
D) 1735-1763

View Answer

Related Questions - 5


बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान किस वर्ष स्थापित किया गया?


A) 1958
B) 1968
C) 1978
D) 1981

View Answer