Question :

मध्यप्रदेश में 73वें संविधान संशोधन के अंतर्गत विधिवत् पंचायती राज किस तिथि को प्रारंभ हुआ?


A) 10 दिसम्बर, 1993
B) 20 जनवरी, 1994
C) 18 जुलाई, 1994
D) 20 अगस्त, 1994

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश में पंचायती राज अधिनियम 30 दिसम्बर, 1993 को लाया गया तथा 25 जनवरी, 1994 को पारित हुआ। 15 अप्रैल, 1994 को चुनाव अधिसूचना के बाद 20 अगस्त, 1994 को मध्यप्रदेश में विधिवत् पंचायती राज लागू हो गया।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के नवनिर्मित जिलों में नहीं है-


A) नीमच
B) बड़वानी
C) रायगढ़
D) झाबुआ

View Answer

Related Questions - 2


महाजनपद युग में उज्जैन किसकी राजधानी थी?


A) वत्स की
B) अवन्ति की
C) काशी की
D) निषध की

View Answer

Related Questions - 3


पटलिया किस जानजाति की उपजाति है?


A) भील
B) सहरिया
C) पनिका
D) उरांव

View Answer

Related Questions - 4


प्रकाश यादव और रामसहाय पाण्डे निम्नलिखित किस लोकनृत्य के महान कलाकार हैं?


A) राई नृत्य
B) भगोरिया नृत्य
C) लहँगी नृत्य
D) कानड़ा नृत्य

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में निवासरत मुख्य जनजाति कौन-सी है?


A) कोल
B) गोंड
C) बैगा
D) भारिया

View Answer