Question :

मध्यप्रदेश में नवगठित नगर पंचायतों के बाद प्रदेश में कितनी नगर पंचायतें हो गयी हैं?


A) 242
B) 248
C) 250
D) 255

Answer : C

Description :


वर्तमान मध्यप्रदेश में कुल नगर पंचायतों की संख्या 250 हो गयी है। इसके अतिरिक्त प्रदेश के मुख्यमंत्री ने नीमच जिले की नयागाँव, सखानिया महाराज और अठाना ग्राम पंचायत को भी नगर पंचायत बनाने की घोषणा की है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में जिला कलेक्टर उत्तरदायी है-


A) विधि एवं व्यवस्था के लिए
B) राजस्व एकत्र करने के लिए
C) विकास के लिए
D) उपर्युक्त सभी के लिए

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की 'बाड़ी' परियोजना किससे सम्बंधित है?


A) बाड़ियों के पुनरुद्धार से
B) वन्यजीवों के उद्धार से
C) बाड़ियों में फलदार पौधे लगाने से
D) वनों के निकट रहने वाले लोगों की सुरक्षा से

View Answer

Related Questions - 3


अपने सभी गाँवों को ई-गवर्नेस के अंतर्गत लाने वाला देश का प्रथम राज्य कौन है?


A) महाराष्ट्र
B) मध्यप्रदेश
C) बिहार
D) कर्नाटक

View Answer

Related Questions - 4


अकबर के साथ युद्ध करने वाली दुर्गावती __________ की रानी थी।


A) मंडला
B) मांडू
C) असीरगढ़
D) रामगढ़

View Answer

Related Questions - 5


 मध्यप्रदेश के धार जिले में प्रारम्भ की गई “ज्ञानदूत” योजना क्या है?


A) एक ग्राम शिक्षा योजना
B) स्वामी चिन्मयानंद के गीता प्रवचनों की श्रृंखला
C) आधुनिक सूचना प्रौद्योगिती से संबंधित एक परियोजना
D) एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगित

View Answer