Question :

मध्यप्रदेश में नवगठित नगर पंचायतों के बाद प्रदेश में कितनी नगर पंचायतें हो गयी हैं?


A) 242
B) 248
C) 250
D) 255

Answer : C

Description :


वर्तमान मध्यप्रदेश में कुल नगर पंचायतों की संख्या 250 हो गयी है। इसके अतिरिक्त प्रदेश के मुख्यमंत्री ने नीमच जिले की नयागाँव, सखानिया महाराज और अठाना ग्राम पंचायत को भी नगर पंचायत बनाने की घोषणा की है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित जिलों मे प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम मे व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

(a) इन्दौर

(b) डिंडोरी

(c) होशंगाबाद

(d) मण्डला

 

कूटः


A) (a), (c), (d), (b)
B) (d), (b), (a), (c)
C) (d), (a), (c), (b)
D) (a), (b), (c), (d)

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित जनजातियों को उनके स्थानों से सुमेलित कीजिए-

 

 a. मंडला  1. कोरबा
 b. झाबुआ  2. माडिया
 c. बस्तर   3. भील
 d. रायगढ़  4. बैगा

 

 

कूटः a b c d


A) 4 1 2 3
B) 3 4 1 2
C) 2 3 4 1
D) 1 2 3 4

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश के हबीबगंज रेलवे स्टेशन को I.S.O.-9001 प्रमाण पत्र प्राप्त करने का गौरव प्राप्त है। यह स्टेशन किस शहर में स्थित है?


A) बीना
B) कटनी
C) ग्वालियर
D) भोपाल

View Answer

Related Questions - 4


'बैढ़न' को मध्यप्रदेश की ऊर्जा राजधानी कहा जाता है। यह किस जिले में है?


A) सीधी
B) मुरैना
C) ग्वालियर
D) दतिया

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश विधान सभा के भवन का वास्तुकार कौन है?


A) चार्ल्स कोरिया
B) अशोक बाजपेई
C) लार्काबूजियर
D) ल्यूटियन्स

View Answer