Question :

मध्यप्रदेश में नवगठित नगर पंचायतों के बाद प्रदेश में कितनी नगर पंचायतें हो गयी हैं?


A) 242
B) 248
C) 250
D) 255

Answer : C

Description :


वर्तमान मध्यप्रदेश में कुल नगर पंचायतों की संख्या 250 हो गयी है। इसके अतिरिक्त प्रदेश के मुख्यमंत्री ने नीमच जिले की नयागाँव, सखानिया महाराज और अठाना ग्राम पंचायत को भी नगर पंचायत बनाने की घोषणा की है।


Related Questions - 1


नर्मदा नदी मध्यप्रदेश में कितने किलोमीटर में बहती है?


A) 1312 किमी.
B) 1077 किमी.
C) 1088 किमी.
D) 1210 किमी.

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश में डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर राष्ट्रीय सामाजिक विज्ञान संस्थान कहाँ स्थित है?


A) बालाघाट
B) महू
C) सागर
D) बुरहानपुर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में अनुसूचित जातियों में सर्वाधिक जनसंख्या किस जाति की है?


A) मोची
B) भंगी
C) चमार
D) कोली

View Answer

Related Questions - 4


महिला एवं बालविकास मंत्रालय की रिपोर्ट में मध्यप्रदेश के किन जिलों में सर्वाधिक जबरन बाल-विवाह कराये जाने का मामला प्रकाश में आया है?

 

(क) भोपाल

(ख) शाजापुर

(ग) शहडोल

(घ) मुरैना


A) क एवं ख
B) ख एवं ग
C) ख, ग एवं घ
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


पटलिया किस जानजाति की उपजाति है?


A) भील
B) सहरिया
C) पनिका
D) उरांव

View Answer