Question :

मध्यप्रदेश में नवगठित नगर पंचायतों के बाद प्रदेश में कितनी नगर पंचायतें हो गयी हैं?


A) 242
B) 248
C) 250
D) 255

Answer : C

Description :


वर्तमान मध्यप्रदेश में कुल नगर पंचायतों की संख्या 250 हो गयी है। इसके अतिरिक्त प्रदेश के मुख्यमंत्री ने नीमच जिले की नयागाँव, सखानिया महाराज और अठाना ग्राम पंचायत को भी नगर पंचायत बनाने की घोषणा की है।


Related Questions - 1


प्रदेश की वन उपज तथा उसके उपयोग को सुमेलित कीजिए :

 

 (अ) तेंदू पत्ता  (i) कागज
 (ब) बाँस  (ii) कत्था
 (स) खैर  (iii) बीड़ी निर्माण
 (द) हर्रा  (iv) चूड़ी
 (य) लाख  (v) खाद्य सामग्री

 

कूट : अ, ब, स, द, अ


A) i, ii, iii, iv, v
B) iii, i, ii, v, iv
C) iv, v, ii, i, iii
D) iv, ii, i, v, iii

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2001 की भारत की जनसंख्या में अन्य प्रदेशों की तुलना में मध्यप्रदेश का कौन-सा स्थान था?


A) प्रथम
B) तीसरा
C) सातवाँ
D) आठवाँ

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दिए जाने वाले पुरस्कारों/सम्मानों में कौन-सा सम्मिलित नहीं है?


A) इकबाल सम्मान
B) आर्यभट्ट सम्मान
C) महात्मा गाँधी सम्मान
D) शरद जोशी सम्मान

View Answer

Related Questions - 4


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

अखबार का नाम प्रकाशित होने का वर्ष
 (अ) ग्वालियर अखबार  (i) 1887
 (ब) मालवा अखबार  (ii) 1977
 (स) नई दुनिया  (iii) 1840
 (द) भारत प्राता  (iv) 1948

 

सही कूट चुनिए  -  अ   ब   स   द


A) i ii iii iv
B) ii i iv iii
C) iv iii ii i
D) iii i iv ii

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के लोक कवि घाघ किस मुगल बादशाह के समकालीन थे?


A) हुमायूँ
B) बाबर
C) अकबर
D) शाहजहाँ

View Answer