Question :

निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

अखबार का नाम प्रकाशित होने का वर्ष
 (अ) ग्वालियर अखबार  (i) 1887
 (ब) मालवा अखबार  (ii) 1977
 (स) नई दुनिया  (iii) 1840
 (द) भारत प्राता  (iv) 1948

 

सही कूट चुनिए  -  अ   ब   स   द


A) i ii iii iv
B) ii i iv iii
C) iv iii ii i
D) iii i iv ii

Answer : C

Description :


सही सुमेलित इस प्रकार हैं - 

 

अखबार का नाम प्रकाशित होने का वर्ष
 (अ) ग्वालियर अखबार  (i) 1840
 (ब) मालवा अखबार  (ii) 1948
 (स) नई दुनिया  (iii) 1977
 (द) भारत प्राता  (iv) 1887

Related Questions - 1


ब्रिटेन के अंतर्राष्ट्रीय विभाग (D.E.I.D.) द्वारा गरीब बच्चों के लिए दी जाने वाली राशि में मध्यप्रदेश को कितनी राशि प्राप्त होगी?


A) 320 करोड़
B) 400 करोड़
C) 480 करोड़
D) 500 करोड़

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?


A) श्री एम. अधिकारी
B) श्री एन. वी. लोहानी
C) श्री पी. व्ही. दीक्षित
D) श्री शीतला सहाय

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश कृषक आयोग के गठन का निर्णय कब किया गया?


A) मार्च, 2004
B) जनवरी, 2005
C) मार्च, 2006
D) जनवरी, 2007

View Answer

Related Questions - 4


नर्मदा और ताप्ती के अतिरिक्त मध्यप्रदेश की नदियाँ-


A) अरब सागर में जाती हैं
B) बंगाल की खाड़ी में जाती हैं
C) हिन्द महासागर में मिलती हैं
D) दूसरी नदियों में गिर जाती हैं

View Answer

Related Questions - 5


तानसेन का मकबरा (Tomb) कहाँ स्थित है?


A) ग्वालियर में
B) शिवपुरी में
C) भोपाल में
D) आगरा में

View Answer