Question :

केन्द्र सरकार की ‘थ्रस्ट’ योजना के अंतर्गत किस/किन फसलों को शत्-प्रतिशत केन्द्रीय सहायता दी जा रही है?


A) गेहूँ
B) चावल
C) अरहर
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


वर्ष 1989 से केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेश के 33 जिलों में सूखे की स्थिति से निपटने के लिए ‘थ्रस्ट’ योजना चलायी गयी, जिसमें गेहूँ, चावल तथा अरहर फसल को शत्-प्रतिशत केन्द्रीय सहायता दी गयी।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश के प्रमुख राजवंश एवं उनकी राजधानी से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा जोड़ा सही नहीं है?


A) ओलिकर वंश-दशपुर
B) कलचुरी वंश-त्रिपुरी
C) बुन्देलावंश-ओरछा
D) परमार वंश-इन्दौर

View Answer

Related Questions - 2


सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र निम्नलिखित किस जिले में स्थापित है?


A) बालाघाट
B) सिवनी
C) बैतूल
D) हरदा

View Answer

Related Questions - 3


बघेलखण्ड प्रदेश मुख्यतः किस नदी के अपवाह क्षेत्र में आता है?


A) सोन
B) नर्मदा
C) ताप्ती
D) चम्बल

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के प्रमुख लोक नाट्य से संबंधित कौन-सा युग्म असत्य है?


A) स्वांग – बुंदेलखण्ड का पारंपरिक लोकनृत्य
B) छाहुर – बघेलखण्ड का लोकनृत्य
C) गम्मत – निमाड का पारंपरिक लोक-नृत्य
D) माच – बघेलखण्ड के अदिवासियों का पराम्परागत लोकनृत्य

View Answer

Related Questions - 5


लिम्का बुक में किरण शेखर का नाम किस क्षेत्र में रिकॉर्ड के लिए दर्ज किया गया?


A) लंबा काव्य संग्रह
B) कम्प्यूटर ज्ञान
C) सर्वाधिक लम्बी पेंटिंग
D) वृत्त चित्र

View Answer