मध्यप्रदेश का लोक सेवा आयोग कहाँ स्थित है?
A) भोपाल
B) इन्दौर
C) ग्वालियर
D) जबलपुर
Answer : B
Description :
संविधान के अनुच्छेद 315 के अंतर्गत केन्द्र एवं राज्यों में लोक सेवा आयोग के गठन के बारे में उल्लेख किया गया है। मध्यप्रदेश राज्य का उदय भाषायी आधार पर राज्यों के पुनर्गठन के समय 1956 में हुआ, तभी से राज्य लोक सेवा आयोग है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित महिला शासकों को और उनके राज्यों/राजधानियों को सुमेलित कीजिए-
(अ) रानी दुर्गावती 1. झाँसी
(ब) महारानी लक्ष्मीबाई 2. होल्कर राज्य
(स) महारानी अहिल्याबाई 3. गढ़ मण्डला
(द) बेगम रजिया सुल्तान 4. दिल्ली
A. उदयगिरी | 1. प्रागौतिहासिक शैलचित्र |
B. भीमबेटका | 2. शिलाओं को उत्खनित कर गढ़ी मूर्तियाँ, स्तम्भ |
C. बाँधवगढ़ | 3. रामकथा से जुड़ा तीर्थ स्थान |
D. चित्रकूट | 4. राष्ट्रीय उद्यान |
अ ब स द
A) 3 1 2 4
B) 2 1 3 4
C) 1 2 3 4
D) 4 3 2 1
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में पाये जाने वाले पक्षियों में छोटी मुरधती, खीरा एवं गर्टिया निम्नलिखित किस पक्षी के प्रकार हैं?
A) तीतर
B) बत्तख
C) बटेर
D) सारस
Related Questions - 3
सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के अधीन सभी दण्डनीय अपराध है-
A) संज्ञेय तथा अजमानतीय
B) संज्ञेय तथा अशमनीय
C) असंज्ञेय तथा जमानतीय
D) असंज्ञेय तथा शमनीय
Related Questions - 4
निम्नलिखित किस किले के निकटवर्ती क्षेत्र में शुक अर्थात् तोतों का क्षेत्र है?
A) ग्वालियर दुर्ग
B) गूजरी महल
C) गिन्नौरगढ़ का किला
D) रायसेन का दुर्ग