Question :

प्रदेश के मुख्य सचिव का राजनीतिक प्रमुख निम्नलिखित में कौन होता है?


A) राष्ट्रपति
B) प्रधानमंत्री
C) मुख्यमंत्री
D) राज्यपाल

Answer : C

Description :


राज्य सचिवालय के पदसोपान में मुख्य सचिव शीर्ष पर रहता है। यह सचिवालय के उचित एवं कुशल कार्य संचालन के लिए उत्तरदायी है। वह सचिवालय का एक ऐसा ‘किंगपिन’ है, जो सभी स्तरों पर सचिवालय के सभी विभागों को परस्पर संयुक्त करता है। वह सचिवों का मुखिया तथा राजकीय लोक सेवाओं का अध्यक्ष होता है। मुख्य सचिव का राजनीतिक प्रमुख मुख्यमंत्री होता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान को आई. एस. ओ. 9001:2008 अवॉर्ड प्रमाण-पत्र मिला है?


A) कान्हा-किसली
B) जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान
C) वन विहार
D) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान

View Answer

Related Questions - 2


‘पीताम्बरा पीठ’ कहाँ स्थापित की गई है?


A) रायसेन
B) सोनकच्छ
C) दतिया
D) रीवा

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित जल विद्युत केन्द्रों में कौन-सी उत्पादन क्षमता के साथ सुमेलित नहीं है?


A) बाण सागर जलविद्युत केन्द्र - 435 मेगावॉट
B) महेश्वर जल विद्युत केन्द - 320 मेगावॉट
C) बरगी जलविद्युत केन्द्र - 99 मेगावॉट
D) राणा प्रताप जल विद्युत केन्द्र - 172 मेगावॉट

View Answer

Related Questions - 4


विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू. एच. ओ.) द्वारा मध्यप्रदेश राज्य को निम्नलिखित किस रोग से मुक्त राज्य घोषित किया गया है?


A) यक्ष्मा (टी.बी.)
B) नारु
C) मलेरिया
D) पोलियो टाइप-ए

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में चलाया गया ‘ऑपरेशन क्वालिटी’ किससे संबंधित है?


A) प्रशिक्षण
B) स्वास्थ्य
C) खेलकूद
D) अच्छी फसल किस्में

View Answer