Question :

प्रदेश के मुख्य सचिव का राजनीतिक प्रमुख निम्नलिखित में कौन होता है?


A) राष्ट्रपति
B) प्रधानमंत्री
C) मुख्यमंत्री
D) राज्यपाल

Answer : C

Description :


राज्य सचिवालय के पदसोपान में मुख्य सचिव शीर्ष पर रहता है। यह सचिवालय के उचित एवं कुशल कार्य संचालन के लिए उत्तरदायी है। वह सचिवालय का एक ऐसा ‘किंगपिन’ है, जो सभी स्तरों पर सचिवालय के सभी विभागों को परस्पर संयुक्त करता है। वह सचिवों का मुखिया तथा राजकीय लोक सेवाओं का अध्यक्ष होता है। मुख्य सचिव का राजनीतिक प्रमुख मुख्यमंत्री होता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित जलप्रतापों को उनके निकटस्थ स्थलों के साथ सुमेलित कीजिए?

 

जल प्रताप निकटस्थ स्थल
 (A) भाल कुण्ड  (1) पचमढ़ी
 (B) डचेस फॉल  (2) इन्दौर
 (C) झाड़ी दाह  (3) खीवनी
 (D) शंकर फॉल  (4) सागर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 1, 2, 3
C) 2, 3, 4, 1
D) 3, 4, 1, 2

View Answer

Related Questions - 2


वन स्थिति रिपोर्ट-2011 के अनुसार देश में सर्वाधिक वन क्षेत्र किस राज्य में हैं?


A) छत्तीसगढ़
B) मध्यप्रदेश
C) अरुणाचल प्रदेश
D) आंध्रप्रदेश

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का राज्यपाल अपनी स्वेच्छा का प्रयोग कर सकता है-


A) राज्य मंत्री परिषद् को पदच्युत करने में
B) राज्य विधानसभा भंग करने में
C) राज्य विधानमंडल द्वारा पारित विधेयक को राष्ट्रपति की स्वीकृति के लिए आरक्षित करने में
D) उपर्युक्त सभी में

View Answer

Related Questions - 4


चम्बल घाटी में डाकुओं के आत्मसमर्पण में निम्नलिखित किस व्यक्ति का महत्वपूर्ण योगदान रहा है?


A) सुब्बा राव
B) मधु यादव
C) वीरेन्द्र कुमार सखलेचा
D) शंकर लक्ष्मण

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में धारवाड़ क्रम की चट्टानें कहाँ नहीं पाई जाती हैं?


A) जबलपुर
B) बालाघाट
C) खण्डवा
D) रीवा

View Answer