Question :

अलीराजपुर जिला विधिवत रुप में कब अस्तित्व में आया?


A) 10 मार्च, 2008
B) 15 अप्रैल, 2008
C) 17 मई, 2008
D) 21 जून, 2008

Answer : C

Description :


प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने 17 मई, 2008 को अलीराजपुर को विधिवत् रुप से जिला बनाये जाने की समस्त औपचारिकताएँ पूर्ण करते हुए इसका उद्घाटन किया और प्रदेश का 49वाँ जिला अलीराजपुर अपने अस्तित्व में आ गया।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में प्रथम ग्राम न्यायालय का शुभारम्ब मुख्यमंत्री द्वारा किस स्थान पर किया गया है?


A) झांतला (नीमच)
B) दालौदा (मंदसौर)
C) जावरा (रतलाम)
D) गंजबासौदा (विदिशा)

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र में हीरों के बड़े भंडार प्राप्त होने का अनुमान है?


A) देवभोग
B) मलाजखण्ड
C) चिरमिरी
D) मेघनगर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में चलाया गया ऑपरेशन ‘प्लेफील्ड’ किससे सम्बंधित है?


A) शिक्षण सुधार
B) नैतिक सुधार
C) खेल सुधार
D) स्वास्थ्य सुधार

View Answer

Related Questions - 4


चम्बल नदी का उद्गम स्थल 'जनापाव' निम्न में से किस प्रदेश में स्थित है?


A) मालवा का पठार
B) रीवा-पन्ना का पठार
C) बुन्देलखण्ड का पठार
D) बघेलखण्ड का पठार

View Answer

Related Questions - 5


दीनदयाल चलित अस्पताल योजना वर्तमान में प्रदेश के कितने आदिवासी विकास खण्डों में संचालित की जा रही है?


A) 11
B) 39
C) 86
D) 89

View Answer