Question :

किस जिले में सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला नहीं है?


A) झाबुआ
B) सीधी
C) शहडोल
D) मण्डला

Answer : D

Description :


सतपुड़ा पर्वत माला बिलासपुर (छत्तीसगढ़) जिले में नहीं है, जबकि यह मध्यप्रदेश के खण्डवा, बैतूल, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद आदि जिलों में विस्तारित है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में उपमहापौर का पद कब समाप्त कर दिया गया?


A) वर्ष 1996
B) वर्ष 1999
C) वर्ष 2002
D) वर्ष 2005

View Answer

Related Questions - 2


सरोद, बेला, पखावज, मृदंग तथा क्लोरोनेट जैसे वाद्ययंत्रों को बजाने में अत्यंत प्रवीण उस्ताद अलाउद्दीन खाँ किसके उपासक थे?


A) भगवान शिव
B) देवी शारदा
C) भगवान विष्णु
D) देवी दुर्गा

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल को तब तक नहीं हटाया जा सकता है, जब तक उन्हें विश्वास प्राप्त है-


A) शासन के सत्तारुढ़ राजनीतिक दल का
B) राज्य विधान सभा का
C) राज्यपाल का
D) इन सभी का

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की सबसे ऊँची पर्वत चोटी धूपगढ़ किस जिले में स्थित है?


A) होशंगाबाद
B) रीवा
C) रतलाम
D) शहडोल

View Answer

Related Questions - 5


खैर वृक्ष से क्या निकाला जाता है?


A) तेल
B) गोंद
C) लाख
D) कत्था

View Answer