Question :

मध्यप्रदेश की पहली क्रिकेट प्रतियोगिता कब खेली गई?


A) 1913
B) 1917
C) 1941
D) 1951

Answer : A

Description :


महाराजा तुकोजीराव के सहयोग से मध्यप्रदेश में पहली क्रिकेट प्रतियोगिता 1913 में कर्नल डेली के नाम से डेली शील्ड टूर्नामेंट प्रतियोगिता आरंभ हुआ था, जबकि रणजी ट्रॉफी प्रतियोगिता मध्यप्रदेश में 1934 से प्रारंभ हुई।


Related Questions - 1


राज्य के विस्तार के संबंध में सही कथन है-


A) राज्य की पूर्व से पश्चिम लम्बाई 870 किमी. है
B) राज्य की उत्तर से दक्षिण चौड़ाई 580 किमी. है
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों सही हैं
D) उपर्युक्त सभी कथन असत्य है

View Answer

Related Questions - 2


नर्मदा नदी के शुद्धिकरण के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौनसा स्थान शामिल नहीं है?


A) अमरकंटक
B) होशंगाबाद
C) ओंकारेश्वर
D) महेश्वर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किस पुरास्थल से सर्वप्रथम सतीप्रथा के प्रमाण प्राप्त हुए?


A) पिपरिया
B) बेसनगर
C) एरण
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित साहित्यकारों में से रीति काव्य का प्रवर्तक किसे माना जाता है?


A) केशवदास
B) पद्माकर
C) भूषण
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


देश का पहला पुरातत्व पार्क कहाँ स्थापित किया गया?


A) संग्रामपुर
B) मोहिनीगढ़
C) दरियाटोली
D) जदापुरा

View Answer