Question :

मध्यप्रदेश के सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति जनसंख्या वाले जिले कौन-से हैं?


A) झाबुआ, मण्डला, धार, बड़वानी, शहडोल
B) झाबुआ, खरगौन, हरदा, उज्जैन, दतिया
C) झाबुआ, धार, बड़वानी, शहडोल, सीधी
D) धार, उमरिया, मण्डला, झाबुआ, डिण्डोरी

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश की कुल जनसंख्या में प्रतिशत के हिसाब से जनजातीय जनसंख्या वाले 5 सबसे बड़े जिले निम्न हैः अलीराजपुर (89.0%), झाबुआ (87.0%), बड़वानी (69.4%) डिण्डोरी, (64.7%) तथा मंडला (57.9%)।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के किस कवि को भारत का ‘शेक्सपियर’ कहा जाता है?


A) कालिदास
B) भर्तृहरि
C) भवभूति
D) बाणभट्ट

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध व्यंग्यकार कौन थे?


A) सेठ गोविन्द दास
B) शरद जोशी
C) विष्णु प्रभाकर
D) अशोक बाजपेयी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में निम्न में से कौन-सी अनुसूचित जनजाति पाई जाती है?


A) संथाल
B) लुशाई
C) माडिया
D) अनगामी

View Answer

Related Questions - 4


राँची (झारखण्ड) में संपन्न 34वें राष्ट्रीय खेलों की पदक तालिका में मध्यप्रदेश निम्नलिखित किस स्थान पर रहा?


A) पाँचवें
B) छठे
C) सातवें
D) आठवें

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किस योजना को दस लाख कुंओं की योजना के नाम से भी जाना जाता है?


A) वसुंधरा योजना
B) जीवनधारा
C) मधुबन योजना
D) जल जीवन योजना

View Answer