Question :

मध्यप्रदेश के सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति जनसंख्या वाले जिले कौन-से हैं?


A) झाबुआ, मण्डला, धार, बड़वानी, शहडोल
B) झाबुआ, खरगौन, हरदा, उज्जैन, दतिया
C) झाबुआ, धार, बड़वानी, शहडोल, सीधी
D) धार, उमरिया, मण्डला, झाबुआ, डिण्डोरी

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश की कुल जनसंख्या में प्रतिशत के हिसाब से जनजातीय जनसंख्या वाले 5 सबसे बड़े जिले निम्न हैः अलीराजपुर (89.0%), झाबुआ (87.0%), बड़वानी (69.4%) डिण्डोरी, (64.7%) तथा मंडला (57.9%)।


Related Questions - 1


चरण पादुका नरसंहार किसके आदेश पर किया गया?


A) स्टुअर्ट
B) कोलिंग केम्पबेल
C) ह्यूरोज
D) फिशर

View Answer

Related Questions - 2


चम्बल घाटी में डाकुओं के आत्मसमर्पण में निम्नलिखित किस व्यक्ति का महत्वपूर्ण योगदान रहा है?


A) सुब्बा राव
B) मधु यादव
C) वीरेन्द्र कुमार सखलेचा
D) शंकर लक्ष्मण

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित किस जनजातीय लोकनृत्य में तीव्र शारीरिक चपलता, वेग, अंग, मुद्राएँ और समूहन का अद्भूत लयात्मक विन्यास पाया जाता है?


A) मटकी नृत्य
B) लहँगी नृत्य
C) राई नृत्य
D) गौर नृत्य

View Answer

Related Questions - 4


नर्मदा नदी अपने अद्गम स्रोत-


A) अमरकंटक से निकलती है
B) पचमढ़ी से निकलती है
C) भेड़ाघाट से निकलती है
D) चित्रकूट से निकलती है

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में पायी जाने वाली साल की लकड़ी का अधिकतर उपयोग निम्नलिखित में से किस लिए किया जाता है?


A) इमारती लकड़ी के लिए
B) फर्नीचर निर्माण के लिए
C) घरेलू चूल्हा जलाने के लिए
D) रेलवे स्लीपर उद्योग में

View Answer