Question :

मध्यप्रदेश की किस जनजाति की पंचायत को ‘गोहिया’ कहते हैं?


A) मुड़िया
B) कोल
C) भारिया
D) मुण्डा

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश की कोल जनजाति एक प्राचीनतम जनजाति है। इसकी पंचायत को ‘गोहिया’ कहा जात है, जबकि कोलों का मुखिया चौधरी कहलाता है।


Related Questions - 1


तात्या टोपे को फाँसी किस स्थान पर दी गई?


A) शिवपुरी
B) इन्दौर
C) भोपाल
D) सम्बलपुर

View Answer

Related Questions - 2


बड़े आकार के कागज का निर्माण कहाँ होता है?


A) मण्डला
B) नेपानगर
C) शहडोल
D) नेपानगर और मंडला

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थल का नाम बताएँ जो अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त है और दैनिक वायु सेवा से जुड़ा है?


A) मांडू
B) साँची
C) खजुराहो
D) कान्हा-किसली

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से मध्य प्रदेश का कौन-सा राजनेता संविधान सभा का सदस्य था?


A) रविशंकर शुक्ला
B) द्वारिका प्रसाद मिश्रा
C) अर्जुनसिंह
D) प्रकाश चन्द्र सेठी

View Answer

Related Questions - 5


खजुराहो निम्न में से किस शासक की राजधानी थी?


A) जैजाकभुक्ति के चन्देलों की धार्मिक राजधानी थी
B) मालवा के परमारों की धार्मिक राजधानी थी
C) कलचुरियों की धार्मिक राजधानी थी
D) हैहय शासकों कि धार्मिक राजधानी थी

View Answer