Question :

मध्यप्रदेश की किस जनजाति की पंचायत को ‘गोहिया’ कहते हैं?


A) मुड़िया
B) कोल
C) भारिया
D) मुण्डा

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश की कोल जनजाति एक प्राचीनतम जनजाति है। इसकी पंचायत को ‘गोहिया’ कहा जात है, जबकि कोलों का मुखिया चौधरी कहलाता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में नेशनल फर्टिलाइजर का कारखाना कहाँ स्थापित है?


A) विजयपुर (गुना)
B) सीतामऊ (मंदसौर)
C) नीमच (मंदसौर)
D) जावरा (मुरैना)

View Answer

Related Questions - 2


चंबल नदी मिलती है-


A) यमुना में
B) नर्मदा में
C) बेतवा में
D) गंगा में

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किस खनिज को खनिज उद्योग की जननी के रूप में जाना जाता है?


A) ताँबा
B) स्वर्ण
C) लौह अयस्क
D) कोयला

View Answer

Related Questions - 4


साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड का मुख्यालय कहाँ है?


A) कोरबा
B) बिलासपुर
C) रायपुर
D) अम्बिकापुर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के इन्दौर में निम्नलिखित कौन-से प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है?

 

(1) राजवाड़ा

(2) खजराना मंदिर

(3) बड़ा गणपति मंदिर

(4) काँच मंदिर

(5) मानव संग्रहालय

 

सही कूट का चयन करें-


A) 1, 2, 3, 4, 5
B) 1, 2, 3
C) 1, 2, 4, 5
D) 1, 2, 3, 4

View Answer