Question :

मध्यप्रदेश की किस जनजाति की पंचायत को ‘गोहिया’ कहते हैं?


A) मुड़िया
B) कोल
C) भारिया
D) मुण्डा

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश की कोल जनजाति एक प्राचीनतम जनजाति है। इसकी पंचायत को ‘गोहिया’ कहा जात है, जबकि कोलों का मुखिया चौधरी कहलाता है।


Related Questions - 1


रानी दुर्गावती संग्रहालय कहाँ स्थित है?


A) मंडला
B) साँची
C) महेश्वर
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 2


ऊष्ण कटिबंधीय अर्द्धपर्णपाती वन के संबध में सत्य कथन है-

 

(1) ये वन 100 से 150 सेमी. वर्षा के क्षेत्रों में पाए जाते हैं।

(2) इन वनों में साल, सागौन, बाँस, आदि की बहुलता होती है।

(3) ये वन शिवपुरी, रतलाम, मंदसौर, जिलों में पाए जाते हैं।

(4) ये 50 से 100 सेमी. वर्षा वाले क्षेत्र में पाये जाते हैं।

 

कूट :


A) 1, 2, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 3, 4
D) 1, 2

View Answer

Related Questions - 3


‘माण्डू’ निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?


A) जीवाजी राव
B) रानी रुपमति
C) अलाउद्दीन खाँ
D) झलकारी बाई

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में कहाँ पर पर्यावरण उद्यान 'एकान्त' का निर्माण किया जा रहा है?


A) पचमढ़ी
B) भोपाल
C) भेड़ाघाट
D) विदिशा

View Answer

Related Questions - 5


देश में अखबारी कागज बनाने का सरकारी कारखाना किस जिले में है?


A) भोपाल
B) रीवा
C) खण्डवा
D) इटारसी

View Answer