Question :

जैन धर्म का प्रसिद्ध तीर्थस्थल कुंडलगिरि कहाँ स्थित है?


A) धार
B) होशंगाबाद
C) नरसिंहपुर
D) दमोह

Answer : D

Description :


जैन धर्मावलम्बिलों का प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र कुंडलगिरि मध्यप्रदेश के दमोह जिले में स्थित है। यहाँ महाराजा छत्रसाल द्वारा जीर्णोद्वार करवाया गया ‘बड़े बाबा का मन्दिर’ है। यहाँ पर कुल मिलाकर 63 मन्दिर हैं। यहाँ 21 साधु कुटीर युक्त ‘ज्ञान साधना केंद्र’ भी है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में कीट लगने से किस वृक्ष के बड़ी संख्या में पेड़ काटे गये थे?


A) सागौन
B) युकेलिप्ट्स
C) साल
D) खैर

View Answer

Related Questions - 2


किस स्थान पर कोई बड़ा बिजलीघर नहीं है?


A) सारणी
B) बरगी
C) झाबुआ
D) कोरबा

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किस स्थान पर मुमताज की दो कब्रों के सम्बंध में इतिहासकारों में मदभेद बना हुआ है?


A) नरसिंहपुर
B) बुरहानपुर
C) खरगौन
D) डिन्डोरी

View Answer

Related Questions - 4


खनिज के भंडारों की प्रचुरता और संबंधित जिलों को सुमेलित कीजिए-

 

 A. हीरा  1. बस्तर, दुर्ग
 B. लौह अयस्क  2. पन्ना
 C. बॉक्साइट  3. सरगुना, मंडला, सतना, बालाघाट
 D. कोयला  4. सीधी, सरगुजा, बिलासपुर, रायगढ़, शहडोल, छिंदवाड़ा, बैतूल

 

 

A  B   C  D


A) 2 1 3 4
B) 1 4 3 2
C) 3 1 2 4
D) 3 4 1 2

View Answer

Related Questions - 5


ऊष्ण कटिबंधीय अर्द्धपर्णपाती वन के संबध में सत्य कथन है-

 

(1) ये वन 100 से 150 सेमी. वर्षा के क्षेत्रों में पाए जाते हैं।

(2) इन वनों में साल, सागौन, बाँस, आदि की बहुलता होती है।

(3) ये वन शिवपुरी, रतलाम, मंदसौर, जिलों में पाए जाते हैं।

(4) ये 50 से 100 सेमी. वर्षा वाले क्षेत्र में पाये जाते हैं।

 

कूट :


A) 1, 2, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 3, 4
D) 1, 2

View Answer