Question :

मध्यप्रदेश में ‘आलमगीर’ का दरवाजा किस दुर्ग/महल में स्थित है?


A) ग्वालियर दुर्ग में
B) अशर्फी महल में
C) जहाँगीर महल में
D) अजयगढ़ दुर्ग में

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के ग्वालियर दुर्ग को किलों का रत्न कहा जाता है। इसमें 5 दरवाजे हैं- आलमगीर का दरवाजा, हिंडोला दरवाजा, गुजरी महल दरवाजा, चतुर्भुज दरवाजा तथा हाथीफोड़ दरवाजा।


Related Questions - 1


'सोन' नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?


A) अमरकंटक
B) जानापाव पहाड़ी
C) कालीभीत पहाड़ी
D) शिवपुरी पठार

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित किस प्रकार के वन स्थानीय जनता की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए होते हैं?


A) आरक्षित वन
B) संरक्षित वन
C) वर्गीकृत वन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के सबसे कम साक्षरता दर प्रतिशत वाले जिलों का सही क्रम बताइए-


A) झाबुआ, बढ़वानी, श्योरपुर, सीधी, धार
B) बड़वानी, झाबुआ, श्योरपुर, सीधी, धार
C) अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, श्योपुर, धार
D) श्योपुर, झाबुआ, बड़वानी, तथा धार, सीधी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) खैरवार (1) कबीर पंथी
(ब) कोल (2) सूअर पूजन
(स) पनिका (3) कत्था बनाने का कार्य
(द) बैगा (4) चौधरी

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 3 4 1 2
D) 3 4 1 2

View Answer

Related Questions - 5


होशंगशाह का मकबरा किसलिए प्रसिद्ध है?


A) अपनी भव्यता के लिए
B) संगमरमर से बनी प्रथम इमारत के लिए
C) विशेष शैली के लिए
D) सुन्दर बागों के लिए

View Answer