Question :

मध्यप्रदेश में ‘आलमगीर’ का दरवाजा किस दुर्ग/महल में स्थित है?


A) ग्वालियर दुर्ग में
B) अशर्फी महल में
C) जहाँगीर महल में
D) अजयगढ़ दुर्ग में

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के ग्वालियर दुर्ग को किलों का रत्न कहा जाता है। इसमें 5 दरवाजे हैं- आलमगीर का दरवाजा, हिंडोला दरवाजा, गुजरी महल दरवाजा, चतुर्भुज दरवाजा तथा हाथीफोड़ दरवाजा।


Related Questions - 1


राज्य का प्रथम सौर ऊर्जा ग्राम है-


A) कस्तूरबा (इंदौर)
B) शाहपुरा (मण्डला)
C) सबलगढ़ (मुरैना)
D) दबोह (भिण्ड)

View Answer

Related Questions - 2


2011 की जनगणनानुसार प्रदेश की ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत कितना है?


A) 72.4 प्रतिशत
B) 73.1 प्रतिशत
C) 74.2 प्रतिशत
D) 75.2 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 3


रायसेन जिले में निम्नलिखित किस नहर से सिंचाई की जाती है?


A) चम्बल की नहरें
B) बारना सिंचाई नहरें
C) हलाली नहर
D) बेनगंगा नहर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के किस साहित्यकार को ‘एक भारतीय आत्मा’ कहा जाता है?


A) शिवमंगल सिंह ‘सुमन’
B) पं. माखन लाल चतुर्वेदी
C) भवानी प्रसाद मिश्र
D) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’

View Answer

Related Questions - 5


योजना आयोग द्वारा आठवीं पंचवर्षीय योजना के लिए स्वीकृत वार्षिक योजना में सबसे अधिक रुपयों का प्रावधान किस क्षेत्र में किया गया था?


A) कृषि एवं सहकारिता
B) उद्योग एवं खनिज
C) कर्जा एवं शिक्षा
D) ग्रामीण क्षेत्र का विकास

View Answer