Question :

मध्यप्रदेश में ‘आलमगीर’ का दरवाजा किस दुर्ग/महल में स्थित है?


A) ग्वालियर दुर्ग में
B) अशर्फी महल में
C) जहाँगीर महल में
D) अजयगढ़ दुर्ग में

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के ग्वालियर दुर्ग को किलों का रत्न कहा जाता है। इसमें 5 दरवाजे हैं- आलमगीर का दरवाजा, हिंडोला दरवाजा, गुजरी महल दरवाजा, चतुर्भुज दरवाजा तथा हाथीफोड़ दरवाजा।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश की सीमाएँ किस राज्य से नहीं मिलतीं?


A) उत्तर प्रदेश
B) गुजरात
C) उड़ीसा
D) महाराष्ट्र

View Answer

Related Questions - 2


माताटीला बाँध किस नदी पर बना हुआ है?


A) बेनगंगा
B) क्षिप्रा
C) बेतवा
D) काली सिन्ध

View Answer

Related Questions - 3


निम्नांकित महल तथा उनकी स्थिति से सम्बन्धित गलत जोड़ा बताइए-


A) जय विलास महल - ग्वालियर
B) खरबूजा महल - धार
C) बादल महल - रायसेन
D) दाई का महल - मण्डला

View Answer

Related Questions - 4


प्राचीनकाल में महामलिस्तान के नाम से कौन-सा स्थल प्रसिद्ध था?


A) सोहागपुर
B) माण्डू
C) कुंडलगिरी
D) विदिशा

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित का मेल कराएँ-

 

 (अ) तानसेन का मकबरा  1. विदिशा
 (ब) साँची के स्तूप  2. ग्वालियर
 (स) महाकालेश्वर  3. खण्डवा
 (द) ओंकारेश्वर  4. उज्जैन

 

कूट :  अ,  ब,  स,  द


A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 3, 2, 1
C) 2, 1, 4, 3
D) 1, 4, 2, 3

View Answer