Question :

सिंचाई क्षमता का पूर्ण उपयोग करने हेतु मध्यप्रदेश में आयाकट विभाग का गठन कब किया गया?


A) 1970
B) 1980
C) 1990
D) 2000

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश में बेहतर भूमि, जल प्रबंध सिंचाई परियोजनाओं के सिंचाई क्षेत्र में एकीकृत क्षेत्र विकास हेतु वर्ष 1974-75 में सर्वप्रथम तवा तथा चम्बल सिंचाई परियोजनाओं के सेंच्य क्षेत्र में दो आयाकट विकास प्राधिकरणों की स्थापना की गई। इसी क्रम में सितम्बर, 1980 में आयाकट विभाग का प्रदेश में स्वतंत्र निर्माण किया गया। वर्तमान समय में राज्य में आठ आयाकट विकास प्राधिकरण कार्यरत हैं, जिनमें 32 बड़ी एवं मध्यम सिंचाई योजनाएँ सम्मिलित हैं। इन आयाकट विकास प्राधिकरणों की 32 में से 23 सिंचाई परियोजनाएँ केन्द्र प्रवर्तित योजना में सम्मिलित हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के तीन प्रमुख शहर कौन-से हैं जो कर्क रेखा से अधिक समीप हैं?


A) इन्दौर, जबलपुर, भोपाल
B) रायगढ़, बिलासपुर, मंडला
C) उज्जैन, रतलाम, राजगढ़
D) शिवपुरी, छतरपुर, रीवा

View Answer

Related Questions - 2


योजना आयोग की ओर से जारी नेशनल सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश सर्वाधिक संख्या वाले गरीबों के मामले में कौन-से स्थान पर है ?


A) तीसरे
B) चौथे
C) पाँचवें
D) छठे

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से असंगत को छाँटिए-


A) भगवान दास
B) विजय नायडू
C) रमेश भाटिया
D) शिवाजी पँवार

View Answer

Related Questions - 4


2011 की जनगणनानुसार प्रदेश की ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत कितना है?


A) 72.4 प्रतिशत
B) 73.1 प्रतिशत
C) 74.2 प्रतिशत
D) 75.2 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की किन गुफाओं का संबंध जैन धर्म से हैं?


A) पाण्डव गुफाएँ
B) उदयगिरि गुफाएँ
C) भर्तृहरि गुफाएँ
D) बाघ की गुफाएँ

View Answer