Question :

सिंचाई क्षमता का पूर्ण उपयोग करने हेतु मध्यप्रदेश में आयाकट विभाग का गठन कब किया गया?


A) 1970
B) 1980
C) 1990
D) 2000

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश में बेहतर भूमि, जल प्रबंध सिंचाई परियोजनाओं के सिंचाई क्षेत्र में एकीकृत क्षेत्र विकास हेतु वर्ष 1974-75 में सर्वप्रथम तवा तथा चम्बल सिंचाई परियोजनाओं के सेंच्य क्षेत्र में दो आयाकट विकास प्राधिकरणों की स्थापना की गई। इसी क्रम में सितम्बर, 1980 में आयाकट विभाग का प्रदेश में स्वतंत्र निर्माण किया गया। वर्तमान समय में राज्य में आठ आयाकट विकास प्राधिकरण कार्यरत हैं, जिनमें 32 बड़ी एवं मध्यम सिंचाई योजनाएँ सम्मिलित हैं। इन आयाकट विकास प्राधिकरणों की 32 में से 23 सिंचाई परियोजनाएँ केन्द्र प्रवर्तित योजना में सम्मिलित हैं।


Related Questions - 1


प्रथम बार हिन्दुओं ने किस स्थान पर भूगोल को समझा था?


A) राधा-कृष्ण मंदिर
B) विष्णु मंदिर
C) नवग्रह मंदिर
D) मंगलनाथ मंदिर

View Answer

Related Questions - 2


खैरागढ़ किसके लिए प्रसिद्ध है?


A) विशाल किला
B) राष्ट्रीय उद्यान
C) प्राकृतिक झरने
D) संगीत विश्वविद्यालय

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित पुरस्कारों में सर्वाधिक राशि किस पुरस्कार की है?


A) कबीर सम्मान
B) लता मंगेशकर पुरस्कार
C) शिखर पुरस्कार
D) शरद जोशी सम्मान

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में कौन-सी जायद नहीं है?


A) खीरा
B) ककड़ी
C) सूर्यमुखी
D) लौकी

View Answer

Related Questions - 5


केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा राज्य का प्रथम और देश का दसवां बायोस्फीयर रिजर्व किसे घोषित किया गया है?


A) सोन
B) राष्ट्रीय चम्बल
C) पचमढ़ी
D) घाटीगाँव

View Answer