सिंचाई क्षमता का पूर्ण उपयोग करने हेतु मध्यप्रदेश में आयाकट विभाग का गठन कब किया गया?
A) 1970
B) 1980
C) 1990
D) 2000
Answer : B
Description :
मध्यप्रदेश में बेहतर भूमि, जल प्रबंध सिंचाई परियोजनाओं के सिंचाई क्षेत्र में एकीकृत क्षेत्र विकास हेतु वर्ष 1974-75 में सर्वप्रथम तवा तथा चम्बल सिंचाई परियोजनाओं के सेंच्य क्षेत्र में दो आयाकट विकास प्राधिकरणों की स्थापना की गई। इसी क्रम में सितम्बर, 1980 में आयाकट विभाग का प्रदेश में स्वतंत्र निर्माण किया गया। वर्तमान समय में राज्य में आठ आयाकट विकास प्राधिकरण कार्यरत हैं, जिनमें 32 बड़ी एवं मध्यम सिंचाई योजनाएँ सम्मिलित हैं। इन आयाकट विकास प्राधिकरणों की 32 में से 23 सिंचाई परियोजनाएँ केन्द्र प्रवर्तित योजना में सम्मिलित हैं।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में एशिया का सबसे बड़ा सोयाबीन संयंत्र कहाँ स्थापित किया जा रहा है?
A) पीथमपुर
B) मेघनगर
C) मण्डला
D) उज्जैन
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा नगर निम्नलिखित में से कौन-सा है?
A) ग्वालियर
B) भोपाल
C) इन्दौर
D) उज्जैन
Related Questions - 3
सतपुड़ा श्रेणी प्रदेश से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?
A) सतपुड़ा श्रेणी नर्मदा घाटी के दक्षिण में पूर्व से पश्चिम तक विस्तृत है
B) इस प्रदेश में दक्कन ट्रैप, आर्कियन, धारवाड़, क्रिटेशियस एवं अधिनूतन युग की चट्टनें मिलती है।
C) सतपुड़ा श्रेणियाँ नर्मदा एवं ताप्ती नदियों से घिरे एक त्रिभुजाकार रूप में विस्तृत है, जिसका आधार पूर्व में स्थित एवं उत्तर-दक्षिण तक विस्तृत मैकल श्रेणी है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं
Related Questions - 4
खनिज और उनसे संबंधित जिलों को सुमेलित कीजिए-
a. मैंग्नीज | 1. बालाघाट |
b. लौह अयस्क | 2. बस्तर |
c. बॉक्साइट | 3. मंडला |
d. कोयला | 4. शहडोल |
कूटः a b c d
A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 3 4 1 2
D) 4 1 2 3
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में सबसे अधिक बोई जाने वाली फसल निम्नलिखित में कौन है?
A) सोयाबीन
B) ज्वार
C) धान
D) बाजरा