Question :

सिंचाई क्षमता का पूर्ण उपयोग करने हेतु मध्यप्रदेश में आयाकट विभाग का गठन कब किया गया?


A) 1970
B) 1980
C) 1990
D) 2000

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश में बेहतर भूमि, जल प्रबंध सिंचाई परियोजनाओं के सिंचाई क्षेत्र में एकीकृत क्षेत्र विकास हेतु वर्ष 1974-75 में सर्वप्रथम तवा तथा चम्बल सिंचाई परियोजनाओं के सेंच्य क्षेत्र में दो आयाकट विकास प्राधिकरणों की स्थापना की गई। इसी क्रम में सितम्बर, 1980 में आयाकट विभाग का प्रदेश में स्वतंत्र निर्माण किया गया। वर्तमान समय में राज्य में आठ आयाकट विकास प्राधिकरण कार्यरत हैं, जिनमें 32 बड़ी एवं मध्यम सिंचाई योजनाएँ सम्मिलित हैं। इन आयाकट विकास प्राधिकरणों की 32 में से 23 सिंचाई परियोजनाएँ केन्द्र प्रवर्तित योजना में सम्मिलित हैं।


Related Questions - 1


कालिदास के किस ग्रंथ में दुष्यंत और शकुंतला की प्रेम कहानी का वर्णन है?


A) मालविकाग्निमित्रम्
B) विक्रमोउर्वसी
C) अभिज्ञान शाकुंतलम्
D) मेघदूत

View Answer

Related Questions - 2


विदिशा किस नदी के तट पर स्थित है?


A) बेतवा
B) क्षिप्रा
C) नर्मदा
D) चम्बल

View Answer

Related Questions - 3


पंजाब मेल के क्रांतिकारी को फाँसी कहाँ दी गई थी?


A) जबलपुर
B) छिंदवाड़ा
C) इन्दौर
D) होशंगाबाद

View Answer

Related Questions - 4


‘खेलगाँव’ का शिलान्यास निम्नलिखित किस तिथि को किया गया?


A) 5 अप्रैल, 2007
B) 3 मार्च, 2006
C) 10 मई, 2007
D) 28 फरवरी, 2007

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान “प्रोजेक्ट टाइगर” के अन्तर्गत नहीं आता?


A) कान्हा
B) रणथम्भौर
C) कॉर्बेट
D) बाँधवगढ़

View Answer