Question :

मध्यप्रदेश में सतीप्रथा का प्रमाण एरण अभिलेख से मिलता है, यह अभिलेख किसका था?


A) बुद्धगुप्त
B) रामगुप्त
C) भानुगुप्त
D) गोपराज

Answer : C

Description :


गुप्त शासक भानुगुप्त के एरण अभिलेख से सतीप्रथा के प्रचलन का प्रथम प्रमाण मिलता है। इस अभिलेख से सामन्त गोपराज की पत्नी के सती होने की जानकारी मिलती है।


Related Questions - 1


मध्य नर्मदा घाटी जीवाश्मों के संबंध में अत्यंत समृद्ध सिद्ध हुई है। यह घाटी निम्नलिखित किस जिले के बीच स्थित है?


A) होशंगाबाद एवं नरसिंहपुर
B) सीहोर एवं रायसेन
C) बैतूल एवं छिन्दवाड़ा
D) सिवनी एवं मण्डला

View Answer

Related Questions - 2


बेतवा नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?


A) जनापाव पहाड़ी
B) वर्धन शिखर
C) लखनादौन
D) कुमरा गाँव

View Answer

Related Questions - 3


2011 की जनगणना में सर्वाधिक एवं न्यूनतम वृद्धि करने वाले सही युग्म को बताइये-


A) ग्वालियर-देवास
B) भोपाल-अलीराजपुर
C) जबलपुर-हरदा
D) इन्दौर-अनूपपुर

View Answer

Related Questions - 4


राष्ट्रीय उद्यान तथा उनके स्थापना वर्ष की सुमेलित कीजिए :

 

सूची-I सूची-II
 (अ) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान  (1) 1968
 (ब) वन विहार राष्ट्रीय उद्यान  (2) 1983
 (स) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान  (3) 1981
 (द) माधव राष्ट्रीय उद्यान  (4) 1958
   (5) 1979

 

कूट: अ, ब, स, द


A) 3, 5, 2, 4
B) 1, 2, 3, 5
C) 2, 5, 3, 4
D) 5, 1, 3, 2

View Answer

Related Questions - 5


सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल जनसामान्य के हित में करने वाली 'ज्ञानदूत परियोजना' प्रदेश के किस जिले में लागू की गई है?


A) सीधी
B) धार
C) मण्डला
D) नागदा

View Answer