Question :

मध्यप्रदेश में सतीप्रथा का प्रमाण एरण अभिलेख से मिलता है, यह अभिलेख किसका था?


A) बुद्धगुप्त
B) रामगुप्त
C) भानुगुप्त
D) गोपराज

Answer : C

Description :


गुप्त शासक भानुगुप्त के एरण अभिलेख से सतीप्रथा के प्रचलन का प्रथम प्रमाण मिलता है। इस अभिलेख से सामन्त गोपराज की पत्नी के सती होने की जानकारी मिलती है।


Related Questions - 1


खनिज के भंडारों की प्रचुरता और संबंधित जिलों को सुमेलित कीजिए-

 

 A. हीरा  1. बस्तर, दुर्ग
 B. लौह अयस्क  2. पन्ना
 C. बॉक्साइट  3. सरगुना, मंडला, सतना, बालाघाट
 D. कोयला  4. सीधी, सरगुजा, बिलासपुर, रायगढ़, शहडोल, छिंदवाड़ा, बैतूल

 

 

A  B   C  D


A) 2 1 3 4
B) 1 4 3 2
C) 3 1 2 4
D) 3 4 1 2

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किस कवि को भारत का ‘शेक्सपियर’ कहा जाता है?


A) कालिदास
B) भर्तृहरि
C) भवभूति
D) बाणभट्ट

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में चाँदनी तापीय विद्युत केन्द्र निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थापित हुआ है?


A) खरगोन
B) नीमच
C) नेपानगर
D) मण्डला

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सी परियोजना मध्यप्रदेश की संयुक्त परियोजना नहीं है?


A) सतपुड़ा ताप विद्युत परियोजना
B) रिहन्द ताप विद्युत परियोजना
C) विंध्याचल ताप विद्युत परियोजना
D) इंदिरा सागर ताप विद्युत परियोजना

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में भगोरिया हाट का संबंध किससे हैं?


A) छिंदवाड़ा
B) झाबुआ
C) मण्डला
D) दतिया

View Answer