Question :

मध्यप्रदेश में सतीप्रथा का प्रमाण एरण अभिलेख से मिलता है, यह अभिलेख किसका था?


A) बुद्धगुप्त
B) रामगुप्त
C) भानुगुप्त
D) गोपराज

Answer : C

Description :


गुप्त शासक भानुगुप्त के एरण अभिलेख से सतीप्रथा के प्रचलन का प्रथम प्रमाण मिलता है। इस अभिलेख से सामन्त गोपराज की पत्नी के सती होने की जानकारी मिलती है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन-सा है?


A) मुरैना
B) झाबुआ
C) बालाघाट
D) होशंगाबाद

View Answer

Related Questions - 2


न्यायालय उपधारित कर सकता है कि अपराध गठित करने वाला कोई कृत्य ‘अस्पृश्यता’ के आधार पर किया गया था, यदि ऐसा अपराध ___________ के संबंध में किया गया है।


A) अनुसूचित जाति के सदस्य
B) अनुसूचित जनजाति के सदस्य
C) किसी भी समुदाय के सदस्य
D) उपर्युक्त मे से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में महापौर का कार्यकाल कितना होता है?


A) 1 वर्ष का
B) 2 वर्ष का
C) 3 वर्ष का
D) 5 वर्ष का

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के संदर्भ में निम्नलिखित संस्थाओं एवं उनके स्थानों का चयन करें-


A) कॉलेज ऑफ कॉम्बेट - महू
B) सैनिक स्कूल – रीवा एवं पचमढ़ी
C) 1 एवं 2 दोनों सही है
D) केवल (2) सही है

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश के शासक एवं उनके वंश से संबन्धित कौन-सा जोड़ा गलत है?


A) राजा मानसिंह – तोमर वंश
B) कोकल्ल – कलचुरी वंश
C) यशोवर्मन – चन्देल वंश
D) धंग – परमार वंश

View Answer