Question :

मध्यप्रदेश में सर्वाधिक वर्षा किस स्थान पर होती है?


A) पचमढ़ी
B) सिवनी
C) घोड़ा डोंगरी
D) नर्मदा घाटी

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान पचमढ़ी स्थित 'महादेव पहाड़ी' है, जहाँ 199 सें.मी. वर्षा होती है, जो प्रदेश में सर्वाधिक है। पचमढ़ी - होशंगाबाद जिले में आता है।


Related Questions - 1


पण्डित कार्तिकराम निम्नलिखित किस कला के लिए विख्यात् हैं?


A) कथक नृत्य
B) ख्याल गायन
C) सारंगी वादन
D) चित्रकला

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें:

 

सूची-I सूची-II
 (आ) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान  (1) शिवपुरी
 (ब) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान  (2) मण्डला
 (स) माधव राष्ट्रीय उद्यान  (3) बस्तर
 (द) इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान  (4) शहडोल

 

कूट :  अ, ब, स, द


A) 2, 4, 1, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 4, 1, 2
D) 4, 3, 2, 1

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में पायी जानी वाली धारवाड़ शैल समूह को किस क्रम की संज्ञा दी जाती है?


A) सौंसर क्रम
B) संकोली क्रम
C) चिपली क्रम
D) सकोली क्रम

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से वे कौन-से राज्य हैं, जिनकी सीमाएँ अविभाजित मध्यप्रदेश की सीमा को तो छूती थीं, लेकिन विभाजन के बाद नहीं छूती?

 

(1) आंध्रप्रदेश

(2) बिहार

(3) झारखण्ड

(4) ओडिशा

 

सही कूट का चयन करें-


A) 1, 2
B) 2, 3
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में किस नहर से सिंचाई होती है?


A) बेनगंगा
B) चम्बल नहर
C) बारना नहर
D) हलाली नहर

View Answer