Question :

खजुराहो के प्रसिद्ध मन्दिरों का निर्माण किस चन्देल शासक के समय किया गया?


A) धंग
B) यशोवर्मन
C) राहिल
D) हर्ष

Answer : A

Description :


खजुराहो के अधिकांश मंदिरों का निर्माण चन्देल शासक धंग के शासन काल  में हुआ। धंग ने जिननाथ, विश्वनाथ, वैद्यनाथ आदि मंदिर बनवाये। जबकि यशोवर्मन ने खजुराहो के प्रसिद्ध विष्णु मंदिर का निर्माण कराया।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के किस कवि को भारत का ‘शेक्सपियर’ कहा जाता है?


A) कालिदास
B) भर्तृहरि
C) भवभूति
D) बाणभट्ट

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में नगर निगम की स्थापना के लिए सत्य कथनों को चुनिए-


A) जनसंख्या 1 लाख से अधिक होना चाहिए
B) आय 30 लाख से अधिक हो
C) (1) और (2)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निर्धन मुस्लिम परिवार की कन्याओं के विवाह के लिए मध्यप्रदेश में कौन-सी योजना शुरू की गई है?


A) रजिया सुल्तान योजना
B) बाबा यूसुफ योजना
C) मुख्यमंत्री निकाह योजना
D) मुख्यमंत्री कन्यादान योजना

View Answer

Related Questions - 4


असत्य युग्म का चयन करें:

 

उद्योग शहर
 (A) सल्फ्युरिक एसिड  खण्डवा 
 (B) कीटनाशक दवाई  भोपाल
 (C) शासकीय डाक तार वर्कशॉप  जबलपुर
 (D) कास्टिक सोडा  अमलाई, नेपानगर एवं नागदा

A) A
B) B
C) C
D) D

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में पुरुष साक्षरता भारत की पुरुष साक्षरता दर से कम है। प्रदेश की पुरुष साक्षरता कितनी है?


A) 76.80 प्रतिशत
B) 78.7 प्रतिशत
C) 81.21 प्रतिशत
D) 82.67 प्रतिशत

View Answer