Question :
A) धंग
B) यशोवर्मन
C) राहिल
D) हर्ष
Answer : A
खजुराहो के प्रसिद्ध मन्दिरों का निर्माण किस चन्देल शासक के समय किया गया?
A) धंग
B) यशोवर्मन
C) राहिल
D) हर्ष
Answer : A
Description :
खजुराहो के अधिकांश मंदिरों का निर्माण चन्देल शासक धंग के शासन काल में हुआ। धंग ने जिननाथ, विश्वनाथ, वैद्यनाथ आदि मंदिर बनवाये। जबकि यशोवर्मन ने खजुराहो के प्रसिद्ध विष्णु मंदिर का निर्माण कराया।
Related Questions - 1
नर्मदा और ताप्ती नदियों के जल को कौन-सी पर्वत श्रृंखला विभाजित करती है?
A) अरावली
B) सतपुड़ा
C) कौमूर
D) विन्ध्य
Related Questions - 2
कथन (A) : दशपुर एक प्रसिद्ध व्यवसायिक नगर था।
कथन (R) : बन्धु वर्मा यहाँ का राज्यपाल था।
दोनों वक्तव्यों का परीक्षण कर निम्न कूटों की सहायता से अपना उत्तर चयनित कीजिए-
A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सहि स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है
Related Questions - 3
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 3 कहाँ-से-कहाँ तक जाता है?
A) वाराणसी - जबलपुर
B) रीवा - नागपुर
C) धार - इलाहाबाद
D) आगरा - मुम्बई
Related Questions - 4
न्यायालय उपधारित कर सकता है कि अपराध गठित करने वाला कोई कृत्य ‘अस्पृश्यता’ के आधार पर किया गया था, यदि ऐसा अपराध ___________ के संबंध में किया गया है।
A) अनुसूचित जाति के सदस्य
B) अनुसूचित जनजाति के सदस्य
C) किसी भी समुदाय के सदस्य
D) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
Related Questions - 5
भारतवर्ष की सबसे बड़ी मस्जिद-
A) मांडू में है
B) ग्वालियर में है
C) भोपाल में है
D) इन्दौर में है