महात्मा गाँधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय की स्थापना कहाँ की गई है?
A) भोपाल
B) जबलपुर
C) सतना
D) रीवा
Answer : C
Description :
मध्यप्रदेश के एक अधिनियम द्वारा यह विश्वविद्यालय वर्ष 1991 में चित्रकूट (सतना) में स्थापित किया गया था। ग्रामीण परिवेश में स्थापित यह संस्थान ग्राणीण विकास से संबंधित अध्ययन की विभिन्न शाखाओं में प्राथमिक से लेकर शोध उपाधि तक की शिक्षण की व्यवस्था करता है। यहाँ मुख्य जोर ग्रामीण परिवेश से जुड़े विविध पाठ्यक्रमों पर रहता है।
Related Questions - 1
निम्न में से कौन-कौनसा जल प्रपात नर्मदा नदी बनाती है?
A) कपिल धारा-दुग्धधारा
B) मंधार तथा दरदी
C) धुआँधार तथा सहस्त्र धारा
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश जनजाति शोध एवं विकास संस्थान कहाँ है?
A) टीकमगढ़
B) नरसिंहपुर
C) भोपाल
D) शहड़ोल
Related Questions - 3
निम्नलिखित जलप्रतापों को उनके निकटस्थ स्थलों के साथ सुमेलित कीजिए?
जल प्रताप | निकटस्थ स्थल |
(A) भाल कुण्ड | (1) पचमढ़ी |
(B) डचेस फॉल | (2) इन्दौर |
(C) झाड़ी दाह | (3) खीवनी |
(D) शंकर फॉल | (4) सागर |
कूट : A, B, C, D
A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 1, 2, 3
C) 2, 3, 4, 1
D) 3, 4, 1, 2
Related Questions - 4
निम्न में असंगत है-
अधिनियम वर्ष
(A) मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम - 1993
(B) मध्यप्रदेश ग्राम न्यायालय अधिनियम - 2000
(C) मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता - 1959
(D) 73वाँ संविधान संशोधन अधिनियम - 1992
A) a
B) b
C) c
D) d
Related Questions - 5
निम्नलिखित जिलों मे प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम मे व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
(a) इन्दौर
(b) डिंडोरी
(c) होशंगाबाद
(d) मण्डला
कूटः
A) (a), (c), (d), (b)
B) (d), (b), (a), (c)
C) (d), (a), (c), (b)
D) (a), (b), (c), (d)