वर्तमान में मध्यप्रदेश कृषि महाविद्यालय की संख्या कितनी है?
A) 6
B) 7
C) 8
D) 9
Answer : C
Description :
अभी तक मध्यप्रदेश में एक कृषि विश्व विद्यालय तथा 7 कृषि महाविद्यालय थे, लेकिन 2007-08 में एक नवीन कृषि महाविद्यालय गंजबासौदा (विदिशा) में स्थापित होने से प्रदेश में कृषि महाविद्यालयों की संख्या 8 हो गई है, जबकि एक उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर में स्थापित है। इसके अलावा प्रदेश का दूसरा कृषि विश्व विद्यालय ग्वालियर में स्थापित किया गया है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध व्यंग्यकार कौन थे?
A) सेठ गोविन्द दास
B) शरद जोशी
C) विष्णु प्रभाकर
D) अशोक बाजपेयी
Related Questions - 3
कथन (A) : साँची से अशोक का संघभेद अभिलेख मिला है।
कथन (R) : इससे यह संकेत मिलता है कि अशोक के समय साँचीप्रमुख बौद्ध धार्मिक केन्द्र था।
दोनों वक्तव्यों का परीक्षण कर निम्न कूटों की सहायता से अपना उत्तर चयनित कीजिए-
A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही है?
A) होशंगाशाह का मकबरा - भोपाल
B) नवाब हसन का मकबरा - मांडू
C) गौस मोहम्मद का मकबरा - ग्वालियर
D) झलकारी बाई की समाधि - मंडला
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश के किस पुरास्थल से चित्रित शैलकृत गुफाएँ मिली हैं?
A) महेश्वर
B) आदमघढ़
C) त्रिपुरी
D) कसरावद