Question :

राज्य के सर्वाधिक महिला साक्षर वाले जिलों को सही क्रम मे रखिए-


A) नरसिंहपुर, भोपाल, इंदौर, दतिया
B) नरसिंहपुर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर
C) भोपाल, जबलपुर, इंदौर, बालाघाट
D) इंदौर, भोपाल, नरसिंहपुर, दतिया

Answer : C

Description :


जनगणना 2011 के अनुसार, मध्यप्रदेश के सर्वाधिक महिला साक्षरता दर प्रतिशतता वाले जिलों का अवरोही क्रम निम्नलिखित है-भोपाल (74.9%), जबलपुर (74.4%), इंदौर (74.0%) एवं बालाघाट (69.0%) है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सी नदी नर्मदा के समानान्तर बहती है?


A) चम्बल
B) कालीसिन्ध
C) बेनगंगा
D) ताप्ती

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस राष्ट्रीय उद्यान में वन्य प्राणी संरक्षण के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था है?


A) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
B) जीवाश्म (फॉसिल) राष्ट्रीय उद्यान
C) संजय राष्ट्रीय उद्यान
D) वन्य विहार राष्ट्रीय उद्यान

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश से प्राप्त एरण अभिलेख किस गुप्त शासक के समय का है?


A) स्कन्द गुप्त
B) रामगुप्त
C) भानु गुप्त
D) समुद्रगुप्त

View Answer

Related Questions - 4


विदिशा _________ नदी के तट पर स्थित है।


A) बेतवा
B) क्षिप्रा
C) नर्मदा
D) चम्बल

View Answer

Related Questions - 5


गोविन्द बल्लभ पन्त सागर आधा उत्तर प्रदेश एवं आधा मध्यप्रदेश में बना है, मध्यप्रदेश के यह किस जिले में है?


A) सीधी
B) सतना
C) डिंडोरी
D) अनूपपुर

View Answer