Question :

राज्य के सर्वाधिक महिला साक्षर वाले जिलों को सही क्रम मे रखिए-


A) नरसिंहपुर, भोपाल, इंदौर, दतिया
B) नरसिंहपुर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर
C) भोपाल, जबलपुर, इंदौर, बालाघाट
D) इंदौर, भोपाल, नरसिंहपुर, दतिया

Answer : C

Description :


जनगणना 2011 के अनुसार, मध्यप्रदेश के सर्वाधिक महिला साक्षरता दर प्रतिशतता वाले जिलों का अवरोही क्रम निम्नलिखित है-भोपाल (74.9%), जबलपुर (74.4%), इंदौर (74.0%) एवं बालाघाट (69.0%) है।


Related Questions - 1


‘बिखरे मोती’ किसकी कृति है?


A) शरद जोशी
B) सुभद्राकुमारी चौहान
C) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’
D) नरेश मेहता

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में नेशनल फर्टिलाइजर का कारखाना कहाँ पर स्थापित है?


A) विजयपुर (गुना)
B) पीथमपुर (धार)
C) मेघनगर (झाबुआ)
D) मनेरी (मण्डला)

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के कृषि संस्थानों से संबंधित असंगत को बताइए:


A) चावल अनुसंधान केंद्र बड़वान में है
B) कृषि अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान जबलपुर में है
C) उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर में है
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का क्षेत्रफल में सबसे छोटा जिला कौन है?


A) बैतूल
B) सतना
C) दतिया
D) सीधी

View Answer

Related Questions - 5


चम्बल नदी का उद्गम कहाँ से होता है?


A) भिण्ड
B) रतलाम
C) महू
D) उज्जैन

View Answer