Question :

राज्य के सर्वाधिक महिला साक्षर वाले जिलों को सही क्रम मे रखिए-


A) नरसिंहपुर, भोपाल, इंदौर, दतिया
B) नरसिंहपुर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर
C) भोपाल, जबलपुर, इंदौर, बालाघाट
D) इंदौर, भोपाल, नरसिंहपुर, दतिया

Answer : C

Description :


जनगणना 2011 के अनुसार, मध्यप्रदेश के सर्वाधिक महिला साक्षरता दर प्रतिशतता वाले जिलों का अवरोही क्रम निम्नलिखित है-भोपाल (74.9%), जबलपुर (74.4%), इंदौर (74.0%) एवं बालाघाट (69.0%) है।


Related Questions - 1


2013-14 का मध्यप्रदेश का बजट 22 फरवरी, 2013 को किसने प्रस्तुत किया?


A) शिवराज सिंह
B) राघवजी
C) अनूप मिश्रा
D) बाबुलाल गौर

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित उद्योगों को उनके स्थापना स्थल से मिलान कीजिए-

 

उद्योग  स्थापना स्थल
 A. टीसू पेपर बनाने का कारखाना  1. इटारसी
 B. लकड़ी चीरने का कारखाना  2. इन्दौर
 C. चिकबोर्ड बनाने का कारखाना  3. उमरिया
 D. लाख बनाने का कारखाना  4. जबलपुर

    

कूट :  A,  B,  C,  D


A) 2, 4, 2, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 4, 1, 3
D) 4, 1, 2, 3

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का लिंगानुपात कितना है?


A) 919
B) 931
C) 1000
D) 1500

View Answer

Related Questions - 4


परमार वंश के नरेश मुंज का शासन कहाँ था?


A) उज्जैन
B) धार
C) त्रिपुरी
D) नागदा

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में मध्यप्रदेश राज्य वन विकास निगम की स्थापना कब हुई?


A) 24 जुलाई, 1975
B) 5 जुलाई, 1976
C) 16 जुलाई, 1977
D) जुलाई, 1978

View Answer