Question :

राज्य के सर्वाधिक महिला साक्षर वाले जिलों को सही क्रम मे रखिए-


A) नरसिंहपुर, भोपाल, इंदौर, दतिया
B) नरसिंहपुर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर
C) भोपाल, जबलपुर, इंदौर, बालाघाट
D) इंदौर, भोपाल, नरसिंहपुर, दतिया

Answer : C

Description :


जनगणना 2011 के अनुसार, मध्यप्रदेश के सर्वाधिक महिला साक्षरता दर प्रतिशतता वाले जिलों का अवरोही क्रम निम्नलिखित है-भोपाल (74.9%), जबलपुर (74.4%), इंदौर (74.0%) एवं बालाघाट (69.0%) है।


Related Questions - 1


सुमेलित कीजिए-

 

विद्युत परियोजना सम्बन्धित जिला/स्थान
 A. अमरकंटक  1. जबलपुर
 B. चाँदनी  2. नेपानगर
 C. संजय गाँधी   3. वीरसिंहपुर
 D. बरगी  4. सोहागपुर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 3, 2, 4
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 1, 3, 4
D) 4, 2, 3, 1

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश का कपास अनुसंधान केंद्र स्थित है-


A) खंडवा में
B) खरगोन में
C) जबलपुर में
D) इन्दौर में

View Answer

Related Questions - 3


अनुसूचित जाति, जनजाति के प्रशासन एवं नियंत्रण के लिए संविधान के किस अनुच्छेद मे राज्यपाल को विशेषाधिकार प्रदान किया गया है?


A) अनुच्छेद 5
B) अनुच्छेद 6
C) अनुच्छेद 7
D) अनुच्छेद 8

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2002 में मध्य प्रदेश की किस नदी से अर्द्धनारीश्वर की मूर्ति प्राप्त हुई थी?


A) बेनगंगा
B) बेतवा
C) काली सिन्ध
D) शिवानी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के किस साहित्यकार को ‘एक भारतीय आत्मा’ कहा जाता है?


A) शिवमंगल सिंह ‘सुमन’
B) पं. माखन लाल चतुर्वेदी
C) भवानी प्रसाद मिश्र
D) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’

View Answer