Question :
A) नरसिंहपुर, भोपाल, इंदौर, दतिया
B) नरसिंहपुर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर
C) भोपाल, जबलपुर, इंदौर, बालाघाट
D) इंदौर, भोपाल, नरसिंहपुर, दतिया
Answer : C
राज्य के सर्वाधिक महिला साक्षर वाले जिलों को सही क्रम मे रखिए-
A) नरसिंहपुर, भोपाल, इंदौर, दतिया
B) नरसिंहपुर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर
C) भोपाल, जबलपुर, इंदौर, बालाघाट
D) इंदौर, भोपाल, नरसिंहपुर, दतिया
Answer : C
Description :
जनगणना 2011 के अनुसार, मध्यप्रदेश के सर्वाधिक महिला साक्षरता दर प्रतिशतता वाले जिलों का अवरोही क्रम निम्नलिखित है-भोपाल (74.9%), जबलपुर (74.4%), इंदौर (74.0%) एवं बालाघाट (69.0%) है।
Related Questions - 1
कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के संबंध में सही कथनों को कूट द्वारा चुनिए-
(1) यह 1933 में अभयवन बनाया गया।
(2) इसे 1952 में अभयारण्य तथा 1955 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया।
(3) इसका क्षेत्रफल 940 वर्ग मीटर है।
(4) इसे 1974 में टाइगर प्रोजेक्ट में शामिल किया गया।
A) 1, 2, 3, 4
B) 1, 2, 3
C) 1, 3, 4
D) 1, 2, 4
Related Questions - 2
Related Questions - 3
‘हीरा भूमिया मेला’ निम्नलिखित में से किस जिले में आयोजित किया जाता है?
A) देवास
B) धार
C) ग्वालियर
D) बालघाट
Related Questions - 4
भारतवर्ष की सबसे बड़ी मस्जिद (Mosque)-
A) मांडू में है
B) ग्वालियर में है
C) भोपाल में है
D) इंदौर में है