तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत प्रदेश के कुल कितने महाविद्यालय शामिल किए गए हैं?
A) 2
B) 4
C) 6
D) 7
Answer : D
Description :
तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2003 से 2007 की अनुबंध अवधि के लिए विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत प्रदेश के 5 इंजीनियरिंग महाविद्यालय एवं 2 पोलीटेक्निक महाविद्यालय (कुल-7) शामिल हैं।
Related Questions - 1
भोपाल गैस त्रासदी में स्नावित गैस कौन- सी धी?
A) मिथाइल आइसो सायनेट
B) सल्फर डाइ-ऑक्साइड
C) कार्बन मोनो-ऑक्साइड
D) मिथाइल आइसो साइनाइड
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के निम्नलिखित कवि/साहित्यकार एवं उनकी रचनाओं के युग्म में गलत को छाँटिएः
रचना - रचनाकार
A) चाँद का मुँह टेढ़ा – गजानन माधव मुक्तिबोध
B) प्राणार्पण – बालकृष्ण शर्मा नवीन
C) हँसते हैं, रोते हैं – शरद जोशी
D) समर्पण – माखन लाल चतुर्वेदी
Related Questions - 3
कथन (A) : साँची से अशोक का संघभेद अभिलेख मिला है।
कथन (R) : इससे यह संकेत मिलता है कि अशोक के समय साँचीप्रमुख बौद्ध धार्मिक केन्द्र था।
दोनों वक्तव्यों का परीक्षण कर निम्न कूटों की सहायता से अपना उत्तर चयनित कीजिए-
A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है
Related Questions - 4
निम्नलिखित जिलों में न्यूनतम अनुसूचित जनजाति प्रतिशतता वाला जिला कौन-सा है?
A) झाबुआ
B) मुरैना
C) धार
D) बड़वानी
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश के किस जिला समूह में ऊष्ण कटिबन्धीय पर्णपाती वन पाये जाते हैं?
A) होशंगाबाद, पन्ना, बैतूल
B) मण्डला, बालाघाट, टीकमगढ़
C) रतलाम, मंदसौर, उमरिया
D) नरसिंहपुर, राजगढ़, रतलाम