Question :

तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत प्रदेश के कुल कितने महाविद्यालय शामिल किए गए हैं?


A) 2
B) 4
C) 6
D) 7

Answer : D

Description :


तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2003 से 2007 की अनुबंध अवधि के लिए विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत प्रदेश के 5 इंजीनियरिंग महाविद्यालय एवं 2 पोलीटेक्निक महाविद्यालय (कुल-7) शामिल हैं।


Related Questions - 1


वर्ष 1991 एवं 2001 में मध्यप्रदेश की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर क्या रही?


A) 23.46%
B) 24.26%
C) 24.89%
D) 25.21%

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन है-


A) पचमढ़ी
B) धूपगढ़
C) बीजलगढ़
D) सतपुड़ा

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौनसा मंदिर खजुराहो में नहीं है?


A) कंदरिया महादेव
B) चौंसठ योगिनी
C) दशावतार
D) चित्रगुप्त

View Answer

Related Questions - 4


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

विश्वविद्यालय स्थान
 (1) अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय  (अ) जबलपुर
 (2) इंदिरा गाँधी कला संगीत विश्वविद्यालय  (ब) रीवा
 (3) महार्षि वैदिक विश्वविद्यालय  (स) खैरागढ़
 (4) राजाभोज मुक्त विश्वविद्यालय  (द) सतना

 

कोड :  1  2  3  4


A) स अ ब द
B) अ स ब द
C) अ स द ब
D) ब स अ द

View Answer

Related Questions - 5


राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय संस्थान, भोपाल की स्थापना कब की गई?


A) 16 जनवरी, 1991 को
B) 16 जनवरी, 1992 को
C) 17 मार्च, 1993 को
D) 17 जून, 1994 को

View Answer