Question :

मध्यप्रदेश का देश के महिला साक्षरता में कौन-सा स्थान है?


A) 26 वाँ
B) 27 वाँ
C) 28 वाँ
D) 29 वाँ

Answer : C

Description :


2011 की जनगणना के अनुसार प्रदेश में महिला साक्षरता का प्रतिशत 60.03 है, इस दृष्टिकोण से प्रदेश का महिला साक्षरता के सम्बंध में देश में 28 वाँ स्थान प्राप्त है, जबकि पुरुष साक्षरता में प्रदेश का 26वाँ स्थान है। साथ ही साक्षरता की दृष्टि से प्रदेश का देश में 28वाँ स्थान है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में पंचायत की बैठक कौन बुलाता है?


A) सरपंच
B) उपसरपंच
C) पंचायत सचिव
D) मुख्य कार्यपालक अधिकारी

View Answer

Related Questions - 2


असत्य कथन का चयन करें :


A) मध्यप्रदेश में लगभग 30 प्रकार के खनिज पाये जाते हैं, जिनमें से 25 का उत्पदन प्रदेश में किया जा रहा है
B) मध्यप्रदेश में पेट्रोलियम की उपलब्धता नहीं है
C) प्रदेश में हीरे का अधिकांश उत्खनन नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा कराया जाता है
D) मैंगनीज के उत्पादन में प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में औद्योगिक संवर्धन नीति कब बनी?


A) 2003
B) 2004
C) 2005
D) 2006

View Answer

Related Questions - 4


कौन-सा साहित्यकार मध्यप्रदेश से सम्बन्धित नहीं है?


A) धर्मवीर भारती
B) शरद जोशी
C) प्रभाकर माचवे
D) हरिशंकर परसाई

View Answer

Related Questions - 5


राष्ट्रीय उद्यान तथा उनके स्थापना वर्ष की सुमेलित कीजिए :

 

सूची-I सूची-II
 (अ) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान  (1) 1968
 (ब) वन विहार राष्ट्रीय उद्यान  (2) 1983
 (स) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान  (3) 1981
 (द) माधव राष्ट्रीय उद्यान  (4) 1958
   (5) 1979

 

कूट: अ, ब, स, द


A) 3, 5, 2, 4
B) 1, 2, 3, 5
C) 2, 5, 3, 4
D) 5, 1, 3, 2

View Answer