Question :

वीरांगना रानी अवन्तिबाई का शासन कहाँ था?


A) धार
B) रामगढ़
C) देवगढ़
D) विदिशा

Answer : B

Description :


स्वतंत्रता आंदोलन में मध्यप्रदेश के मण्डला जिले के वीर सेनानियों में रामगढ़ की रानी अवन्तिबाई का मुख्य योगदान रहा है। रानी ने अंग्रेजों के साथ जमकर लोहा लिया और अन्त में वीरगति को प्राप्त हुई।


Related Questions - 1


रानी दुर्गावती ने मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र में शासन किया?


A) गोंडवाना
B) महाकौशल
C) उज्जैन
D) नरवर (शिवपुरी)

View Answer

Related Questions - 2


ऊष्ण कटिबंधीय अर्द्धपर्णपाती वन के संबध में सत्य कथन है-

 

(1) ये वन 100 से 150 सेमी. वर्षा के क्षेत्रों में पाए जाते हैं।

(2) इन वनों में साल, सागौन, बाँस, आदि की बहुलता होती है।

(3) ये वन शिवपुरी, रतलाम, मंदसौर, जिलों में पाए जाते हैं।

(4) ये 50 से 100 सेमी. वर्षा वाले क्षेत्र में पाये जाते हैं।

 

कूट :


A) 1, 2, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 3, 4
D) 1, 2

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के 5 न्यूनतम अनुसूचित जनजातीय जिले एवं उनता क्रम दिया हुआ है, जिन्हें सही सुमेलित कीजिएः

 

जिलों के नाम क्रम संख्या
(अ) मंदसौर (1) 1
(ब) भिंड (2) 3
(स) दतिया (3) 2
(द) शाजापुर (4) 4
(य) मुरैना (5) 5

 

कूटः


A) अ-5, ब-1, स-2, द-4, य-3
B) अ-5, ब-1, स-3, द-4, य-2
C) अ-1, ब-2, स-3, द-4, य-5
D) अ-3, ब-2, स-1, द-5, य-4

View Answer

Related Questions - 4


पश्चिमी-मध्य रेलवे का मुख्यालय कहाँ स्थित है?


A) बिलासपुर
B) सतना
C) जबलपुर
D) भोपाल

View Answer

Related Questions - 5


किसानों की समस्याओं से संबंधित देश का पहला 'किसान कॉल’ सेंटर प्रदेश के किस स्थान पर खोला गया है?


A) भोपाल
B) बरेठा
C) नरसिंहपुर
D) धुगरी

View Answer