Question :

सन् 2011 की जनगणना के अनुसार, मध्यप्रदेश में ग्रामीण एवं शहरी जनसंख्या का प्रतिशत अनुपात क्या रहा?


A) 75.2 : 24.98 प्रतिशत
B) 74.90 : 25.5 प्रतिशत
C) 72.4 : 27.6 प्रतिशत
D) 72.90 : 27.10 प्रतिशत

Answer : C

Description :


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार, मध्यप्रदेश की नगरीय एवं ग्रामीण जनसंख्या क्रमशः 20,069,405 तथा 52,557,404 रही, जिसका प्रतिशत क्रमशः 27.6:72.4% रहा।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के किस पुरा स्थल से मानव खोपड़ी का कंकाल प्राप्त हुआ?


A) जटकरा
B) पीतनगर
C) तादौल
D) हथनौरा

View Answer

Related Questions - 2


भैंसादेही का प्राचीन शिवमंदिर किस जिले में है?


A) माण्डू
B) चंदेरी
C) बैतूल
D) रायसेन

View Answer

Related Questions - 3


नगर निगम के महापौर का निर्वाचन होता है-


A) प्रत्यक्ष जनता द्वारा
B) अप्रत्यक्ष रुप से
C) मनोनीत
D) सहमति से

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश में पीली क्रांति का संबंध किससे है?


A) मूँगफली, चना एवं सरसों
B) सोयाबीन, अलसी एवं सरसों
C) सूरजमुखी, सोयाबीन एवं अरहर
D) होहोबा, कपास एवं तुअर

View Answer

Related Questions - 5


पुलिस मोटर वर्कशॉप प्रशिक्षण कहाँ है?


A) रीवा
B) उमरिया
C) पचमढ़ी
D) तिगरा

View Answer