Question :

सांझा चूल्हा क्या है?


A) एक योजना
B) एक त्योहार
C) एक स्थान
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


'सांझा चूल्हा' मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित एक योजना है, जिसके अंतर्गत स्कूली एवं आंगनवाड़ी बच्चों के लिए एक ही जगह भोजन पकाने की व्यवस्था की गई है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में खरीफ ऋतू की फसल कौन-सी है?


A) मूँगफली
B) तिल
C) तुअर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


“सहस्रधारा जल प्रपात” किस नदी पर स्थित है?


A) नर्मदा नदी
B) ताप्ती नदी
C) चंबल नदी
D) सोन नदी

View Answer

Related Questions - 3


नवगठित तहसीलों को उनके जिले के साथ सही सुमेलित जोड़े को चुनिए-


A) शामगढ़ - मंदसौर
B) आठनेर - बैतूल
C) रैपुरा - पन्ना
D) उपर्युक्त सभी सुमेलित हैं

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के निम्न पुलिस संस्थानों को उनके मुख्यालय से सुमेलित करेः

 

 (अ) पुलिस वायरलेस प्रशिक्षण महाविद्यालय  1. सागर
 (ब) पुलिस वर्कशॉप प्रशिक्षण शाला  2. भोपाल
 (स) यातायात पुलिस प्रशिक्षण संस्थान   3. इन्दौर
 (द) जवाहरलाल नेहरु पुलिस अकादमी  4. रीवा

      

कूट : (अ) (ब) (स) (द)


A) 3, 4, 2, 1
B) 4, 3, 1, 2
C) 2, 4, 3, 1
D) 1, 2, 4, 3

View Answer

Related Questions - 5


महान क्रान्तिकारी चन्द्रशेखर आजाद की साधना स्थली के रुप में कौन-सा स्थान प्रसिद्ध है?


A) ग्यारसपुर में
B) ओरछा
C) ओंकारेश्वर
D) महेश्वर

View Answer