Question :

2001 की जनगणना के अनुसार, मध्यप्रदेश के पुरुष एवं महिलाओं का प्रतिशत क्रमशः कितना था ?


A) 51 : 49 प्रतिशत
B) 52.10 : 47.90 प्रतिशत
C) 53.2 : 46.98 प्रतिशत
D) 52.50 : 47.50 प्रतिशत

Answer : B

Description :


वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार, मध्यप्रदेश की कुल जनसंख्या में पुरुष एवं महिला जनसंख्या का प्रतिशत क्रमशः 52.10 प्रतिशत एवं 47.90 प्रतिशत


Related Questions - 1


निम्नलिखित नदियों पर बसे नगरों को सुमेलित कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) सिवना  (1) श्योपुर
 (B) बेतवा  (2) बुरहानपुर
 (C) ताप्ती  (3) मंदसौर
 (D) चम्बल  (4) सोनकच्छ
   (5) साँची

 

A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 3, 5, 2, 1
C) 2, 1, 5, 4
D) 4, 5, 2, 1

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) कर्मा नृत्य (1) बुंदेलखंड
(ब) हरदौला की मनौती (2) कंजर तथा बंजारे
(स) लहँगी नृत्य (3) निमाड़
(द) काठी (4) पूर्वी मध्यप्रदेश

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 2 1 3 4
D) 4 1 2 3

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में सीसा का उत्पादन कहाँ से होता है?


A) जबलपुर
B) होशंगाबाद
C) दतिया
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की साक्षरता दर है-


A) 64.11%
B) 65.11%
C) 66.11%
D) 69.3%

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय जीवाश्म उद्यान किस जिले में है?


A) मण्डला
B) बैतूल
C) श्योपुर
D) दतिया

View Answer