Question :

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार प्रदेश के सर्वाधिक जनसंख्या वाले जिलों का सही क्रम दर्शाइए-


A) जबलपुर, इन्दौर, रीवा, सागर
B) रीवा, जबलपुर, इन्दौर, सागर
C) इन्दौर, रीवा, सागर, जबलपुर
D) इन्दौर, जबलपुर, सागर, भोपाल

Answer : D

Description :


निम्नवत् है - इन्दौर (3276697), जबलपुर (2463289), सागर (2378458) तथा मध्यप्रदेश के जनसंख्या की दृष्टि से सर्वाधिक बड़े जिलों का सही क्रम भोपाल (2371061) है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस राष्ट्रीय उद्यान में 'पार्क इण्टरप्रिवेन्शन' योजना लागू की गई है?


A) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
B) माधव राष्ट्रीय उद्यान
C) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
D) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

View Answer

Related Questions - 2


बुलफ्रॉम किसका खनिज अयस्क है?


A) टंगस्टन
B) मैंगनीज
C) कोरण्डम
D) एल्युमीनियम

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में ‘इंज्तिमा’ नामक वार्षिक धार्मिक समागम कहाँ होता है?


A) मैहर
B) भोपाल
C) इन्दौर
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 4


वर्तमान में क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा जिला युग्म कौन-सा है?


A) छिंदवाड़ा - सीधी
B) छिंदवाड़ा - सागर
C) सागर - मण्डला
D) छिंदवाड़ा - बैतूल

View Answer

Related Questions - 5


कबीर सम्मान से सम्मानित प्रथम व्यक्ति हैं-


A) पं. सत्यनारायण शर्मा
B) गोपाल कृष्णा
C) स्वामी रामस्वरुप शर्मा
D) पूरन चन्द्र

View Answer