वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार प्रदेश के सर्वाधिक जनसंख्या वाले जिलों का सही क्रम दर्शाइए-
A) जबलपुर, इन्दौर, रीवा, सागर
B) रीवा, जबलपुर, इन्दौर, सागर
C) इन्दौर, रीवा, सागर, जबलपुर
D) इन्दौर, जबलपुर, सागर, भोपाल
Answer : D
Description :
निम्नवत् है - इन्दौर (3276697), जबलपुर (2463289), सागर (2378458) तथा मध्यप्रदेश के जनसंख्या की दृष्टि से सर्वाधिक बड़े जिलों का सही क्रम भोपाल (2371061) है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश के 5 न्यूनतम अनुसूचित जनजातीय जिले एवं उनता क्रम दिया हुआ है, जिन्हें सही सुमेलित कीजिएः
जिलों के नाम | क्रम संख्या |
(अ) मंदसौर | (1) 1 |
(ब) भिंड | (2) 3 |
(स) दतिया | (3) 2 |
(द) शाजापुर | (4) 4 |
(य) मुरैना | (5) 5 |
कूटः
A) अ-5, ब-1, स-2, द-4, य-3
B) अ-5, ब-1, स-3, द-4, य-2
C) अ-1, ब-2, स-3, द-4, य-5
D) अ-3, ब-2, स-1, द-5, य-4
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाले जिलों का सही क्रम बताइये-
A) भोपाल, इन्दौर, जबलपुर, ग्वालियर
B) ग्वालियर, जबलपुर, भोपाल, इन्दौर
C) भिण्ड, भोपाल, इन्दौर, जबलपुर
D) ग्वालियर, जबलपुर, इन्दौर, भोपाल
Related Questions - 3
नर्मदा नदी की मध्यप्रदेश में कुल लम्बाई है-
A) 1077 किमी.
B) 1071 किमी.
C) 1075 किमी.
D) 1072 किमी.
Related Questions - 4
सन् 1956 के राज्य पुनर्गठन के द्वारा राज्य की सीमा में हुए परिवर्तनों के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिएः
(1) बुलढाना, अकोला, अमरावती, यवतमाल, वर्धा, नागपुर, भण्डारा और चाँदा जिले तत्कालीन मुम्बई राज्य में चले गये।
(2) मन्दसौर जिले की भानपुरा तहसील के सुनील टप्पा को छोड़कर पार्ट-सी को मध्यप्रदेश में शामिल किया गया।
(3) राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में जोड़ी गई।
(4) पार्ट-सी का विंध्यप्रदेस भाग, मध्यप्रदेश में मिला दिया गया
(5) भोपाल राज्य पृथक् स्टेट के रुप में बना रहा।
सही कूट चुनिए-
A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5