Question :

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार प्रदेश के सर्वाधिक जनसंख्या वाले जिलों का सही क्रम दर्शाइए-


A) जबलपुर, इन्दौर, रीवा, सागर
B) रीवा, जबलपुर, इन्दौर, सागर
C) इन्दौर, रीवा, सागर, जबलपुर
D) इन्दौर, जबलपुर, सागर, भोपाल

Answer : D

Description :


निम्नवत् है - इन्दौर (3276697), जबलपुर (2463289), सागर (2378458) तथा मध्यप्रदेश के जनसंख्या की दृष्टि से सर्वाधिक बड़े जिलों का सही क्रम भोपाल (2371061) है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन है-


A) पचमढ़ी
B) धूपगढ़
C) बीजलगढ़
D) सतपुड़ा

View Answer

Related Questions - 2


बाबा अलाउद्दीन खाँ का सम्बन्ध किस नगर से है?


A) धार
B) मैहर
C) विदिशा
D) इंदौर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 के अनुसार मार्च 2009 तक प्रदेश की विद्युत उत्पादन क्षमता कितनी हो गई थी?


A) 8800 मेगावॉट
B) 9458.08 मेगावॉट
C) 9658.54 मेगावॉट
D) 9847.06 मेगावॉट

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2002 में मध्य प्रदेश की किस नदी से अर्द्धनारीश्वर की मूर्ति प्राप्त हुई थी?


A) बेनगंगा
B) बेतवा
C) काली सिन्ध
D) शिवानी

View Answer

Related Questions - 5


चंबल परियोजना में मध्यप्रदेश के साथ किस और राज्य की भागीदारी है?


A) उत्तरप्रदेश
B) गुजरात
C) राजस्थान
D) महाराष्ट्र

View Answer