Question :

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश के किस संभाग का लिंगानुपात सर्वाधिक है?


A) इन्दौर
B) जबलपुर
C) चम्ब
D) उज्जैन

Answer : B

Description :


राजस्व संभागों के अंतर्गत जबलपुर संभाग का स्त्री-पुरुष अनुपात सर्वाधिक (964) है। दूसरे स्थान पर इन्दौर संभाग (964) है, जबकि चम्बल संभाग 848 स्त्री-पुरुषों के साथ सबसे कम है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में स्थित खजुराहो के मंदिरों का निर्माण किस वंश के शासकों ने कराया था?


A) चोल
B) पल्लव
C) चन्देल
D) चालुक्य

View Answer

Related Questions - 2


राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना में मध्यप्रदेश की कौन सी नदी सम्मिलित नहीं है?


A) हलाली
B) चम्बल
C) नर्मदा
D) ताप्ती

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में मुख्य रुप से कौन-सी जनजाति निवास करती है?


A) कोल
B) भील
C) उरांव
D) भारिया

View Answer

Related Questions - 4


पशु घनत्व की दृष्टि से प्रदेश में द्वितीय स्थान पर कौन-सा जिला है?


A) राजगढ़
B) दमोह
C) बालाघाट
D) सिवनी

View Answer

Related Questions - 5


खेल और संबंधित खिलाड़ी के सही जोड़े बनाइयेः

 

खिलाड़ी खेल
(अ) कबीर अंसारी (1) टेबल-टेनिस
(ब) बी.एम.तापड़िया (2) हॉकी
(स) जाले गोदरेज (3) क्रिकेट
(द) अशोक जगदाले (4) बैडमिन्टन

 

अ ब स द


A) 2 4 1 3
B) 1 2 3 4
C) 3 4 1 2
D) 4 1 3 2

View Answer