Question :

मध्यप्रदेश में रोजगार गारंटी योजना कब प्रारंभ की गई?


A) जनवरी, 2005
B) फरवरी, 2006
C) मार्च, 2007
D) सितम्बर, 2008

Answer : B

Description :


रोजगार गारंटी अधिनियम, 2005 की अपेक्षा के अनुसार प्रदेश सरकार ने मध्यप्रदेश रोजगार गारंटी योजना दिनांक 2 फरवरी, 2006 से लागू की है। यह योजना प्रदेश के 18 जिलों में प्रारंभ की गई थी, जो 1 अप्रैल, 2008 से पूरे प्रदेश में लागू कर दी गई।


Related Questions - 1


इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय कहाँ स्थित है?


A) दिल्ली
B) भोपाल
C) लखनऊ
D) कोलकाता

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की निम्नलिखित कौन-सी जनजाति अपनी उत्पत्ति महाभारत के कौरवों से मानती है?


A) कमार
B) सहरिया
C) भारिया
D) मुण्डा

View Answer

Related Questions - 3


ई-वेट परियोजना का संबंध किससे है?


A) सिंचाई
B) बिजली उत्पादन
C) ग्रामीण शिक्षा
D) पशुपालन

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के निम्न राष्ट्रीय सम्मान एवं उनके क्षेत्र को सुमेलित कीजिए-

 

(अ) कबीर सम्मान                (1) शास्त्रीय संगीत

(ब) मैथिलीशरण                  (2) भारतीय कविता

(स) लता मंगेशकर               (3) हिंदी कविता एवं साहित्य

(द) कुमार गंधर्व                  (4) सुगम संगीत

 

अ ब स द


A) 2 3 4 1
B) 3 2 1 4
C) 4 3 2 1
D) 1 2 4 3

View Answer

Related Questions - 5


भेड़ाघाट में है-


A) धुआँधार प्रपात
B) 81 मूर्तियों वाला चौंसठ योगिनी मंदिर
C) गौरीशंकर का मंदिर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer