Question :

मध्य प्रदेश के निम्न में से किस शहर में 'पत्रकार भवन' स्थित है?


A) भोपाल
B) ग्वालियर
C) जबलपुर
D) दोनों (A) और (B)

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश में 'पत्रकार भवन' भोपाल तथा जबलपुर में स्थित है। इन्दौर में पत्रकारों के दो संगठन एक मध्यप्रदेश स्वयंजीवी पत्रकार संघ तथा दूसरा मध्यप्रदेश आंचलिक पत्रकार संघ कार्यरत है।


Related Questions - 1


तीजन बाई प्रसिद्ध हैं?


A) हस्तकला में
B) रंगमंच में
C) नृत्यकला में
D) भजन एवं लोकगीतों में

View Answer

Related Questions - 2


पाकिस्तानी गायक स्व. नुसरत फतेह अली खाँ को मध्यप्रदेश सरकार ने निम्नलिखित किस पुरस्कार से सम्मानित किया था?


A) अमीर खुसरो पुरस्कार
B) रसनिधि पुरस्कार
C) हाफिज अली खाँ पुरस्कार
D) इकबाल सम्मान

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के उज्जैन और रतलाम में शिक्षा के प्रसार हेतु 'गाँव घर' स्थापित किए गए है? इन गाँव घरों का सम्बन्ध किस प्रकार की शिक्षा से है?


A) ग्रामीण शिक्षा
B) जनजाति शिक्षा
C) नारी शिक्षा
D) प्रौढ़ शिक्षा

View Answer

Related Questions - 4


लाल-पीली मिट्टी के रंग में पीली रंग के लिए उत्तरदायी है-


A) फेरिक ऑक्साइड
B) लोहे का ऑक्साइड
C) फॉस्फोरस की अधिकता
D) सल्फर की अधिकता

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के कृषि संस्थानों से संबंधित असंगत को बताइए:


A) चावल अनुसंधान केंद्र बड़वान में है
B) कृषि अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान जबलपुर में है
C) उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर में है
D) उपर्युक्त सभी

View Answer