Question :

मध्य प्रदेश के निम्न में से किस शहर में 'पत्रकार भवन' स्थित है?


A) भोपाल
B) ग्वालियर
C) जबलपुर
D) दोनों (A) और (B)

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश में 'पत्रकार भवन' भोपाल तथा जबलपुर में स्थित है। इन्दौर में पत्रकारों के दो संगठन एक मध्यप्रदेश स्वयंजीवी पत्रकार संघ तथा दूसरा मध्यप्रदेश आंचलिक पत्रकार संघ कार्यरत है।


Related Questions - 1


असत्य युग्म का चयन करें :

 

बाँध/नहर   -   नदी


A) राजघाट बाँध - बेतवा
B) बरगी बाँध - नर्मदा
C) गाँधी सागर बाँध - चम्बल
D) बाण सागर बाँध - तवा

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की 'सैतविन' योजना किस उद्देश्य से शुरू की गई है?


A) अल्प बचत को प्रोत्साहित करने के लिए
B) सफाई कामगारों की मुक्ति, पुनर्वास एवं रुचि के व्यवसाय में प्रशिक्षण देने के लए
C) विभिन्न स्थानों पर गुमटियों का निर्माण कराकर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए
D) भूमिहीन श्रमिक परिवारों की गर्भवती महिलाओं को प्रसव के समय सुरक्षा एवं अन्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित स्थान एवं वहाँ से प्रकाशित समाचार पत्रों से संबंधित कौन सुमेलित नहीं है?


A) रतलाम - चेतना
B) बालाघाट - कर्तव्य
C) बुरहानपुर - वीर संतरी
D) मुरैना - युग प्रणेता

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में ग्राम सभा के सदस्य कौन हो सकते हैं?


A) ग्राम पंचायत के निर्वाचित सदस्य
B) ग्राम पंचायत के सभी गाँवों के सभी लोग
C) ग्राम पंचायत में सम्मिलित गाँवों के सभी वयस्क लोग
D) ग्राम पंचायत के 35 से अधिक आयु के लोग

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश विधानसभा का अधिवेशन कौन बुलाता है?


A) मुख्यमंत्री
B) राज्यपाल
C) विधानसभा अध्यक्ष
D) विपक्ष का नेता

View Answer