Question :

मध्यप्रदेश का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है?


A) NH-27
B) NH-76
C) NH-59A
D) NH-86A

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग NH-76 है, जो उदयपुर कोटा-शिवपुरी, बाँदा से जाता है इसकी प्रदेश में लम्बाई मात्र 30 किमी. है जबकि NH-27 (इलाहाबाद, गंगवान) की लम्बाई 52 किमी. है NH-59A 280 किमी. तथा NH-86A 340 किमी. लम्बे मार्ग है।


Related Questions - 1


नर्मदा और ताप्ती के अतिरिक्त मध्य प्रदेश की नदियाँ-


A) अरब सागर मे जाती हैं
B) बंगाल की खाड़ी मे जाती हैं
C) हिन्द महासागर मे मिलती हैं
D) दूसरी नदियों में मिल जाती हैं

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित किस प्रकार के वन स्थानीय जनता की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए होते हैं?


A) आरक्षित वन
B) संरक्षित वन
C) वर्गीकृत वन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में कस्तुरबा गाँधी विद्यालय योजना कब लागू की गई?


A) 2000
B) 2002
C) 2003
D) 2005

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन-सा कथन सही नहीं है?


A) रीवा विन्ध्य प्रदेश की राजधानी थी।
B) ग्वालियर मध्यप्रदेश की राजधानी थी।
C) जबलपुर महाकौशल की राजधानी थी।
D) भोपाल, भोपाल राज्य की राजधानी थी।

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में ग्राम पंचायतें हैं-


A) 23,040
B) 25,000
C) 26,000
D) 27,029

View Answer