Question :

मध्यप्रदेश का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है?


A) NH-27
B) NH-76
C) NH-59A
D) NH-86A

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग NH-76 है, जो उदयपुर कोटा-शिवपुरी, बाँदा से जाता है इसकी प्रदेश में लम्बाई मात्र 30 किमी. है जबकि NH-27 (इलाहाबाद, गंगवान) की लम्बाई 52 किमी. है NH-59A 280 किमी. तथा NH-86A 340 किमी. लम्बे मार्ग है।


Related Questions - 1


वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में ग्रामीण जनसंख्या प्रतिशत कितनी थी?


A) 70.33
B) 72.73
C) 73.33
D) 76.83

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश से प्राप्त एरण अभिलेख किस गुप्त शासक के समय का है?


A) स्कन्द गुप्त
B) रामगुप्त
C) भानु गुप्त
D) समुद्रगुप्त

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में 'खेसारी दाल' (लैथाइरस-सैटाइवस) पर प्रतिबंध है, क्योंकि कि इसका कुप्रभाव होता है:


A) अस्थि विकास पर
B) मानसिक संतुलन पर
C) तंत्रिका तंत्र पर
D) हाथ-पाँव के जोड़ों पर

View Answer

Related Questions - 4


मगर तथा घड़ियालों का संरक्षण कहाँ किया जा रहा है?


A) नर्मदा एवं ताप्ती नदी
B) महानदी एवं ताप्ती नदी
C) बेनगंगा एवं पेंच नदी
D) चम्बल एवं सोन नदी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की निम्नलिखित वह कौन-सी नदी है जो जल बँटवारे को लेकर दो राज्यों के बीच विवाद का कारण बनी थी?


A) नर्मदा
B) चम्बल
C) सोन
D) पेंच

View Answer