Question :

मध्यप्रदेश राज्य उद्योग निगम द्वारा संचालित चीनी कारखाना कौन है?


A) बरलाई चीनी कारखाना (सीहोर)
B) कैलास चीनी कारखाना (मुरैना)
C) दालौदा चीनी कारखाना (मंदसौर)
D) उपर्युक्त सभी

Answer : C

Description :


बरलाई चीनी कारखाना राज्य में सबसे बड़ा कारखाना है। बरलाई तथा कैलास चीनी कारखाने सहकारिता पर आधारित हैं, जबकि दालौदा कारखाने का संचालन मध्यप्रदेश राज्य उद्योग निगम करता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश राज्य से निम्न देशों को लौह-अयस्क का निर्यात किया जाता है:


A) जर्मनी एवं जापान
B) यू.एस.ए. एवं जर्मनी
C) ब्रिटेन एवं रूस
D) जापान एवं फ्रांस

View Answer

Related Questions - 2


धुआँधार जल प्रपात किस नदी पर स्थित है?


A) केन नदी
B) चंबल नदी
C) नर्मदा नदी
D) बेतवा नदी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में तहसील प्रशासन किन कार्यो के लिए उत्तरदायी है?


A) भू-अभिलेख सम्बन्धी कार्यो के लिए
B) भू-राजस्व कार्यो के लिए
C) सामान्य प्रशासन सम्बन्धी कार्यो के लिए
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


वेश्या टेकरी कहाँ पर स्थित है?


A) उज्नैन
B) ग्वालियर
C) मण्डला
D) ओरछा

View Answer

Related Questions - 5


खनिज और उनसे संबंधित जिलों को सुमेलित कीजिए-

  

a. मैंग्नीज 1. बालाघाट
b. लौह अयस्क 2. बस्तर
c. बॉक्साइट 3. मंडला
d. कोयला 4. शहडोल

 

 

 

कूटः a b c d


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 3 4 1 2
D) 4 1 2 3

View Answer