Question :

मध्यप्रदेश राज्य उद्योग निगम द्वारा संचालित चीनी कारखाना कौन है?


A) बरलाई चीनी कारखाना (सीहोर)
B) कैलास चीनी कारखाना (मुरैना)
C) दालौदा चीनी कारखाना (मंदसौर)
D) उपर्युक्त सभी

Answer : C

Description :


बरलाई चीनी कारखाना राज्य में सबसे बड़ा कारखाना है। बरलाई तथा कैलास चीनी कारखाने सहकारिता पर आधारित हैं, जबकि दालौदा कारखाने का संचालन मध्यप्रदेश राज्य उद्योग निगम करता है।


Related Questions - 1


किस ग्रन्थ से पता चलता है कि बुद्ध काल में अवन्ति की राजधानी उज्जयिनी थी?


A) पाली ग्रंथ
B) प्राकृत ग्रंथ
C) विष्णु पुराण
D) नारद पुराण

View Answer

Related Questions - 2


ग्रामीण विद्युतीकरण की बदली हुई अवधारणा के अनुसार, अब वही गाँव की परिभाषा में आयेंगे-


A) जिसकी आबादी के 10 प्रतिशत घरों में मीटरीकृत विद्युत कनेक्शन होंगे।
B) गाँव स्थित स्कूलों, पंचायत कार्यालय, अस्पताल को ट्रांसफॉर्मर एवं वितरण लाइनों द्वारा मीटरीकृत विद्युत कनेक्शन से जोड़ा गया हो।
C) 1 एवं 2 दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की निम्नलिखित में से कौन-सी स्थिति ठीक है?


A) 18° उत्तर से 26° उत्तर एवं 74° पूर्व से 84° पूर्व तक
B) 21°6' उत्तर से 26°54' उत्तर एवं 74° पूर्व से 82° 47' पूर्व
C) 18° उत्तर से 26°-30°' उत्तर एवं 74° 30° पूर्व से 84° पूर्व
D) 18° - 30° उत्तर से 26°-30° उत्तर एवं 74° पूर्व से 84°30° पूर्व

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश ने वनों का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष किया गया?


A) 1968
B) 1970
C) 1972
D) 1978

View Answer

Related Questions - 5


रोजगार निर्माण बोर्ड का अध्यक्ष कौन होता है?


A) राज्यपाल
B) मुख्यमंत्री
C) योजनामंत्री
D) उद्योगमंत्री

View Answer