निम्नलिखित में से कौन से प्रमुख पोषक तत्व हैं ?
(i) फॉस्फोरस
(ii) लोहा
(iii) कार्बन
(iv) नाइट्रोजन
A) i तथा iv
B) i, ii तथा iii
C) i, iii तथा iv
D) उपरोक्त सभी
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
भारत तथा इसके पड़ोसी देशों को भारतीय उपमहाद्वीप कहा जाता है। इसका कारण है।
A) इस क्षेत्र का बृहत विस्तार
B) भारत की राजनैतिक प्रभुता
C) इस क्षेत्र का संसार के अन्य भागों से अलग थलग होना।
D) इस क्षेत्र के देशों के बीच विशिष्ट आर्थिक संबंध।
Related Questions - 2
गहन खेती की प्रमुख विशेषताएं क्या है ?
(i) कम पूंजी
(ii) जनसंख्या का अधिक घनत्व
(iii) जोत का छोटा आकार
(iv) मशीरनी का अधिक उपयोग
A) i तथा iii
B) i, ii तथा iv
C) ii, iii तथा iv
D) i, ii तथा iii
Related Questions - 3
दूसरी हरित क्रांति के विषय में क्या सही हैं?
(i) इसका उद्देश्य उन क्षेत्रों में गेहूं तथा चावल की उत्पादकता बढ़ाना है जो हरित क्रांति से पहले लाभांवित हो चुके हैं।
(ii) इसका उद्देश्य उन्नत बीजों तथा उर्वरकों की तकनीक का उन क्षेत्रों में विस्तार करना है जो हरित क्रांति के लाभ से वंचित रहे हैं।
(iii) इसका उद्देश्य उन फसलों की उत्पादकता को बढ़ाना है जो प्रारंभ में हरित क्रांति में सम्मिलित नहीं थी।
(iv) इसका उद्देश्य कृषि, पशु पालन, सामाजिक वानिकी तथा मत्स्यन का समन्वित विकास करना है।
A) i तथा ii
B) i तथा iv
C) ii तथा iv
D) ii तथा iii
Related Questions - 4
रबड़ को उगाने के लिए आदर्श तापमान कितना होता है?
A) लगभग 25ᵒ से.
B) लगभग 30ᵒ से.
C) लगभग 35ᵒ से.
D) लगभग 45ᵒ से.
Related Questions - 5
डोलड्रम पेटी की सामान्य स्थिति कहां होती है ?
A) भूमध्य रेखा के निकट
B) ध्रुवीय क्षेत्रों के निकट
C) कर्क रेखा पर
D) मकर रेखा पर