Question :

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने प्रदेश के किन शहरों में अपने कार्यक्षेत्र को विस्तार देने के लिए राज्य सरकार के साथ 50 एकड़ जमीन पर आई. टी. पार्क विकसित करने के लिए एक समझौता किया है?


A) जबलपुर एवं विदिशा
B) इन्दौर एवं भोपाल
C) उज्जैन एवं देवास
D) महू एवं गुना

Answer : B

Description :


सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज द्वारा इंदौर में 40 हजार रोजगार क्षमता युक्त केंद्र स्थापित किया जा रहा है।


Related Questions - 1


माण्डव को मुगलकाल में निम्नलिखित किस नाम से जाना जाता था?


A) रानी रुपमति नगर
B) बाज बहादुरनगर
C) शादियाबाद
D) हुसैनाबाद

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी कहाँ स्थित है?


A) कटनी में
B) दमोह में
C) खण्डवा में
D) सागर में

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित कीजिए-

 

(अ) नौखंडा महल         (1) ग्वालियर

(ब) माण्डू                  (2) धार

(स) चित्रकूट               (3) सतना

(द) गुजरी महल           (4) चंदेरी

 

सही कूट चुनिएः


A) अ-4, ब-2, स-3, द-1
B) अ-3, ब-4, स-1, द-2
C) अ-1, ब-3, स-2, द-4
D) अ-2, ब-1, स-4, द-3

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की किस गुफा को अजन्ता की गुफाओं के समकालीन माना जाता है?


A) भीमबेटका
B) कबरा
C) बाघ की गुफाएँ
D) बिलौवा गुफाएँ

View Answer

Related Questions - 5


धूपगढ़ किस पहाड़ी पर स्थित है?


A) महादेव पर्वत
B) बड़वानी पर्वत
C) बैतूल पर्वत
D) कालीभीत पर्वत

View Answer