मध्यप्रदेश में सर्वाधिक मात्रा में किस प्रकार का कोयला प्राप्त होता है?
A) बिटुमिनस
B) लिग्नाइट
C) एन्थ्रेसाइट
D) पीट
Answer : A
Description :
कार्बन की प्रतिशतता के आधार पर कोयला चार प्रकार का होता है। मध्यप्रदेश में बिटुमिनस प्रकार का कोयला ही सर्वाधिक पाया जाता है। इसकी कार्बन प्रतिशतता 60 से 70 प्रतिशत है, जबकि एन्ग्रेसाइट कोयला सबसे अच्छा होता है, जिसकी कार्बन प्रतिशतता 80-85% है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में स्थित निम्न महलों को उनके स्थान के साथ मिलान कीजिए-
(अ) खरबूजा महल (1) मण्डला
(ब) मोती महल (2) धार
(स) जहाँगीरी महल (3) चंदेरी
(द) नौखण्डा महल (4) ओरछा
(5) रायसेन
कूटः अ ब स द
A) 2 1 4 3
B) 5 4 2 1
C) 1 3 5 2
D) 4 2 1 5
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला जिला कौन है?
A) श्योपुर
B) डिण्डोरी
C) हरदा
D) सीहोर
Related Questions - 3
विन्ध्याचल तापीय विद्युत केन्द्र की स्थापना निम्नलिखित किस देश के सहयोग से की गई है?
A) जर्मनी
B) रूस
C) इंग्लैण्ड
D) फ्रांस
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश के उस पर्यटन स्थल का नाम बताएँ जो अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त है और दैनिक वायु सेवा से जुड़ा है?
A) उज्जैन
B) साँची
C) खजुराहो
D) ग्वालियर
Related Questions - 5
भोपाल बसा है-
A) सात पहाड़ियों पर
B) पाँच पहाड़ियों पर
C) एक पहाड़ियों पर
D) दो पहाड़ियों पर