Question :

मध्यप्रदेश में सर्वाधिक मात्रा में किस प्रकार का कोयला प्राप्त होता है?


A) बिटुमिनस
B) लिग्नाइट
C) एन्थ्रेसाइट
D) पीट

Answer : A

Description :


कार्बन की प्रतिशतता के आधार पर कोयला चार प्रकार का होता है। मध्यप्रदेश में बिटुमिनस प्रकार का कोयला ही सर्वाधिक पाया जाता है। इसकी कार्बन प्रतिशतता 60 से 70 प्रतिशत है, जबकि एन्ग्रेसाइट कोयला सबसे अच्छा होता है, जिसकी कार्बन प्रतिशतता 80-85% है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के विभाजन से प्रदेश में क्या महत्वपूर्ण बदलाव आये? सही कथनों को चुनिए-


A) विभाजन से पूर्व मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा राज्य (क्षेत्रफल में) था
B) विभाजन के पूर्व प्रदेश 12 संभागों में विभाजित था
C) अविभाजित मध्यप्रदेश की पूर्व से पश्चिम की लम्बाई 1127 किमी. थी
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

View Answer

Related Questions - 2


निम्न मे से कौन-सा युग्म असत्य है?

 

नाम      -      स्थापना वर्ष


A) म.प्र. कला परिषद् - 1952
B) म.प्र. साहित्य परिषद् - 1954
C) म.प्र. हिन्दी ग्रंथ अकादमी - 1970
D) म.प्र. उर्दू अकादमी - 1976

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से किस राज्य में विधान परिषद् नहीं है?


A) महाराष्ट्र
B) छत्तीसगढ़
C) मध्यप्रदेश
D) आंध्र प्रदेश

View Answer

Related Questions - 4


नर्मदा घाटी किन पर्वत श्रृंखलाओं के मध्य स्थित है?


A) विन्ध्याचल एवं पूर्वीघाट
B) सतपुड़ा एवं पश्चिमी घाट
C) विन्ध्याचल एवं अरावली
D) विन्ध्याचल एवं सतपुड़ा

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक सरसों का उत्पादन होता है:


A) रीवा-सीधी-खण्डवा
B) भिण्ड-मुरैना-ग्वालियर
C) इन्दौर-उज्जैन-नीमच
D) खरगौन-खण्डवा-रतलाम

View Answer