Question :

मलाजखण्ड ताँबा खदानें कहाँ स्थित हैं?


A) जबलपुर
B) शिवपुरी
C) बालाघाट
D) चतरपुर

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश में पूरे देश के कुल उत्पादन का 22 प्रतिशत ताँबा पाया जाता है। ताम्र अयस्क बालाघाट की बेहर तहसील के मलाजखण्ड में 170 मीटर लम्बी एवं 20 मीटर चौड़ी पेटी में 193 मीट्रिक टन का भण्डार है।


Related Questions - 1


विख्यात् चित्रकार मकबूल फिदा हुसैन को निम्नलिखित किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?


A) कालिदास सम्मान
B) तुलसी सम्मान
C) महात्मा गाँधी सम्मान
D) अ.भा. इन्दिरा गाँधी पुरस्कार

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में एच. एम. टी. (HMT) का कारखाना किस जिले में स्थित है?


A) दतिया
B) सतना
C) दमोह
D) सिवनी

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में कौन-से युग्म गलत है?


A) ओंकारेश्वर - खण्डवा
B) बावनगजा - बड़वानी
C) गोमतगिरि - इन्दौर
D) सोनागिरि - दमोह

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की किन गुफाओं का संबंध जैन धर्म से हैं?


A) पाण्डव गुफाएँ
B) उदयगिरि गुफाएँ
C) भर्तृहरि गुफाएँ
D) बाघ की गुफाएँ

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। को सूची-।। में सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए।

 

सूची-। सूची-।।
(अ) दशपुर (1) सास-बहु का मंदिर
(ब) तिगवाँ (2)वराह अवतार की प्रतिमा
(स) उदयगिरि (3) विष्णु मंदिर
(द) ग्वालियर (4) सूर्य मंदिर

 

कूटः अ ब स द


A) 2 3 4 1
B) 3 4 2 1
C) 4 3 2 1
D) 1 2 3 4

View Answer