Question :

निम्न ताप विद्युत केन्द्रों में सर्वाधिक विद्युत उत्पादन क्षमता किसकी है?


A) चाँदनी
B) पेंच
C) अमरकंटक
D) विंध्याचल

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश का विंध्याचल ताप विद्युत केन्द्र एनटीपीसी के अधीन है, जो प्रदेश में सर्वाधिक (2200 मेगावॉट) विद्युत उत्पादन क्षमता वाला ताप केन्द्र है, जबकि चाँदनी ताप केन्द्र सबसे कम 17 मेगावॉट क्षमता वाला ताप केन्द्र है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के किस पुलिस महाविद्यालय में अपराध अनुसंधान का प्रशिक्षण दिया जाता है?


A) भोपाल
B) इंदौर
C) ग्वालियर
D) सागर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में जिला कलेक्टर उत्तरदायी है-


A) विधि एवं व्यवस्था के लिए
B) राजस्व एकत्र करने के लिए
C) विकास के लिए
D) उपर्युक्त सभी के लिए

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ के विभाजन के पूर्व राज्य में कितने जिले थे?


A) 50
B) 56
C) 61
D) 65

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश में रेल मार्ग की लम्बाई कितनी है?


A) 4903 किमी. लगभग
B) 5015 किमी. लगभग
C) 5538 किमी. लगभग
D) 6200 किमी. लगभग

View Answer

Related Questions - 5


सही जोड़े बनाइए तथा नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। सूची-।।
 A. भोज  1. उज्जैन
 B. दुर्गावती  2. विदिशा
 C. समुद्रगुप्त  3. धार
 D. अशोक  4. गोंडवाना

 

कूटः A  B   C  D


A) 4 3 2 1
B) 3 4 1 2
C) 4 3 1 2
D) 3 4 2 1

View Answer