Question :

निम्न ताप विद्युत केन्द्रों में सर्वाधिक विद्युत उत्पादन क्षमता किसकी है?


A) चाँदनी
B) पेंच
C) अमरकंटक
D) विंध्याचल

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश का विंध्याचल ताप विद्युत केन्द्र एनटीपीसी के अधीन है, जो प्रदेश में सर्वाधिक (2200 मेगावॉट) विद्युत उत्पादन क्षमता वाला ताप केन्द्र है, जबकि चाँदनी ताप केन्द्र सबसे कम 17 मेगावॉट क्षमता वाला ताप केन्द्र है।


Related Questions - 1


राष्ट्रीय सम विकास योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश के कितने जिले शामिल किये गये हैं?


A) 5
B) 7
C) 9
D) 11

View Answer

Related Questions - 2


नर्मदा नदी की मध्य प्रदेश में कुल लम्बाई है-


A) 1077 किमी
B) 1071 किमी
C) 1075 किमी
D) 1072 किमी

View Answer

Related Questions - 3


असत्य युग्म का चयन करें :

 

परियोजना का नाम   -   अवस्थिति


A) बावनथड़ी - कुड़वा ग्राम
B) अपर बेनगंगा - भीमगढ़ ग्राम
C) थांवर - झुलपुर ग्राम
D) पेंच - बिजौरा ग्राम

View Answer

Related Questions - 4


निम्न जोड़े में कौन-सा असत्य है-


A) खजुराहो - छतरपुर
B) महेश्वर - खरगौन
C) महाकालेश्वर - उज्जैन
D) ओंकारेश्वर - होशंगाबाद

View Answer

Related Questions - 5


संगमरमर की चट्टानों के लिए कौन सा शहर प्रसिद्ध है?


A) उज्जैन
B) इन्दौर
C) जबलपुर
D) मांडू

View Answer