Question :

निम्न ताप विद्युत केन्द्रों में सर्वाधिक विद्युत उत्पादन क्षमता किसकी है?


A) चाँदनी
B) पेंच
C) अमरकंटक
D) विंध्याचल

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश का विंध्याचल ताप विद्युत केन्द्र एनटीपीसी के अधीन है, जो प्रदेश में सर्वाधिक (2200 मेगावॉट) विद्युत उत्पादन क्षमता वाला ताप केन्द्र है, जबकि चाँदनी ताप केन्द्र सबसे कम 17 मेगावॉट क्षमता वाला ताप केन्द्र है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का कौन सा राष्ट्रीय उद्यान देश में सर्वाधिक बाघों का घनत्व रखने वाला उद्यान है?


A) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
B) माधव राष्ट्रीय उद्यान
C) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
D) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान

View Answer

Related Questions - 2


खजुराहो निम्न में से किस शासक की राजधानी थी?


A) जैजाकभुक्ति के चन्देलों की धार्मिक राजधानी थी
B) मालवा के परमारों की धार्मिक राजधानी थी
C) कलचुरियों की धार्मिक राजधानी थी
D) हैहय शासकों कि धार्मिक राजधानी थी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन सी रचना भवभूति की नहीं है?


A) उत्तर रामचरित
B) नीति शतक
C) मालती माधव
D) महावीर चरित्र

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश राजस्व के संभागीय सर्किट कोर्ट निम्नलिखित किस संभाग में नहीं है?


A) रीवा
B) सागर
C) होशंगाबाद
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 5


श्वेत संगमरमर के पहाड़ कहाँ स्थित हैं?


A) भेड़ाघाट (जबलपुर)
B) सतना
C) छिन्दवाड़ा
D) दमोह

View Answer