Question :

निम्न ताप विद्युत केन्द्रों में सर्वाधिक विद्युत उत्पादन क्षमता किसकी है?


A) चाँदनी
B) पेंच
C) अमरकंटक
D) विंध्याचल

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश का विंध्याचल ताप विद्युत केन्द्र एनटीपीसी के अधीन है, जो प्रदेश में सर्वाधिक (2200 मेगावॉट) विद्युत उत्पादन क्षमता वाला ताप केन्द्र है, जबकि चाँदनी ताप केन्द्र सबसे कम 17 मेगावॉट क्षमता वाला ताप केन्द्र है।


Related Questions - 1


मोटाकोईतुर किसकी उपजनजाति हैः


A) सहरिया
B) अगरिया
C) कोरकू
D) माड़िया

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किस जिले में लौहयुक्त जल के कारण उत्पन्न समस्या के हल हेतु डेनिना परियोजना प्रारम्भ की गई है?


A) शहडोल
B) सतना
C) सागर
D) रीवा

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की 2001 की जनगणना में लिंगानुपात क्या था?


A) 901
B) 919
C) 931
D) 942

View Answer

Related Questions - 4


देश में अखबारी कागज बनाने का सरकारी कारखाना किस जिले में है?


A) भोपाल
B) रीवा
C) खण्डवा
D) इटारसी

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित कौन-सी समिति जिलों के पुनर्गठन से संबंधित है?


A) बी. आर. दुबे
B) एम. एस. सिंहदेव समिति
C) (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer