Question :

निम्न ताप विद्युत केन्द्रों में सर्वाधिक विद्युत उत्पादन क्षमता किसकी है?


A) चाँदनी
B) पेंच
C) अमरकंटक
D) विंध्याचल

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश का विंध्याचल ताप विद्युत केन्द्र एनटीपीसी के अधीन है, जो प्रदेश में सर्वाधिक (2200 मेगावॉट) विद्युत उत्पादन क्षमता वाला ताप केन्द्र है, जबकि चाँदनी ताप केन्द्र सबसे कम 17 मेगावॉट क्षमता वाला ताप केन्द्र है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में सफेद शेर कहाँ मिलते हैं?


A) सागर
B) उमरिया
C) रायसेन
D) होशंगाबाद

View Answer

Related Questions - 2


भारतवर्ष के जंगलों का सबसे बड़ा क्षेत्र-


A) असम में है
B) उत्तर प्रदेश में है
C) उत्तर प्रदेश में है
D) अरुणाचल प्रदेश में है

View Answer

Related Questions - 3


जिला प्रशासन में कलेक्टर किसका प्रतिनिधित्व करता है?


A) राज्य सरकार का
B) गृह विभाग का
C) राजस्व विभाग का
D) राज्यपाल का

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित खनिजों को उनके उत्पादन क्षेत्रों से मिलान कीजिए?

 

खनिज उत्पादन क्षेत्र
 A. सुरमा  1. सीधी
 B. ग्रेफाइट  2. जबलपुर
 C. टंगस्टन  3. बैतूल
 D. कोरण्डम  4. होशंगाबाद

 

कूट :  A, B, C, D


A) 2, 3, 4, 1
B) 2, 4, 1, 3
C) 4, 2, 3, 1
D) 3, 2, 4, 1

View Answer

Related Questions - 5


प्रदेश का यह कोयला क्षेत्र सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र है-


A) कान्हा घाटी
B) सिंगरोली
C) सुहागपुर
D) जोहिला

View Answer