Question :

मध्यप्रदेश के ऊर्जा संबंधी तथ्यों में कौन-सा असत्य है?


A) राज्य में सर्वाधिक पवन चक्कियाँ इन्दौर जिले में हैं।
B) खरगोन जिले में हाइड्रेम पम्प सर्वाधिक लोकप्रिय है
C) सर्वाधिक विद्युत आपूर्ति विंध्याचल ताप केन्द्र से होती है
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा ताप विद्युत केन्द्र विंध्याचल है, लेकिन विद्युत की सर्वाधिक आपूर्ति सतपुड़ा ताप विद्युत गृह से होती है। शेष कथन सत्य हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में कुल बोये गए क्षेत्र का सबसे अधिक प्रतिशत सिंचित क्षेत्र है-


A) बड़वानी
B) भिण्ड
C) बुरहानपुर
D) शाजापुर

View Answer

Related Questions - 2


रानी अवन्ति बाई सागर परियोजना किस नदी पर है?


A) बरगी नदी
B) नर्मदा नदी
C) चंबल नदी
D) सोन नदी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में शुरू की गई 'कल्पतरू' योजना किससे सम्बन्धित है?


A) फलोद्यान
B) दलहन उत्पादन में वृद्धि
C) वंचित वर्ग के लोगों को मकान
D) आर्थिक दृष्टि से कमजोर लोगों को ऋण

View Answer

Related Questions - 4


खेल और संबंधित खिलाड़ी के सही जोड़े बनाइयेः

 

खिलाड़ी खेल
(अ) कबीर अंसारी (1) टेबल-टेनिस
(ब) बी.एम.तापड़िया (2) हॉकी
(स) जाले गोदरेज (3) क्रिकेट
(द) अशोक जगदाले (4) बैडमिन्टन

 

अ ब स द


A) 2 4 1 3
B) 1 2 3 4
C) 3 4 1 2
D) 4 1 3 2

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित साहित्यकारों में से रीति काव्य का प्रवर्तक किसे माना जाता है?


A) केशवदास
B) पद्माकर
C) भूषण
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer