Question :
A) राज्य में सर्वाधिक पवन चक्कियाँ इन्दौर जिले में हैं।
B) खरगोन जिले में हाइड्रेम पम्प सर्वाधिक लोकप्रिय है
C) सर्वाधिक विद्युत आपूर्ति विंध्याचल ताप केन्द्र से होती है
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं
Answer : C
मध्यप्रदेश के ऊर्जा संबंधी तथ्यों में कौन-सा असत्य है?
A) राज्य में सर्वाधिक पवन चक्कियाँ इन्दौर जिले में हैं।
B) खरगोन जिले में हाइड्रेम पम्प सर्वाधिक लोकप्रिय है
C) सर्वाधिक विद्युत आपूर्ति विंध्याचल ताप केन्द्र से होती है
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं
Answer : C
Description :
मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा ताप विद्युत केन्द्र विंध्याचल है, लेकिन विद्युत की सर्वाधिक आपूर्ति सतपुड़ा ताप विद्युत गृह से होती है। शेष कथन सत्य हैं।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश का सबसे पुराना चिकित्सा महाविद्यालय है-
A) गजराराजे चिकित्सा महाविद्यालय (ग्वालियर)
B) महात्मा गाँधी मेमोरियल चिकित्सा महाविद्यालय (इंदौर)
C) शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय (जबलपुर)
D) एस.एन.मेडिकल कॉलेज (रीवा)
Related Questions - 2
भोपाल से निम्नलिखित में से कौन-सा सामान अधिक निर्यात होने की सम्भावना है?
A) चमड़े का सामान
B) सूती कपड़ा एवं सूत
C) स्प्रिट एवं अल्कोहल
D) विद्युत् उपकरण
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश का वह कौन-सा विश्व विद्यालय है जो यूनेस्कों द्वारा मेगा यूनिवर्सिटी का दर्जा प्राप्त कर चुका है?
A) देवी अहिल्या विश्वविद्यालय
B) राजा भोज मुक्त विश्वविद्यालय
C) माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय
D) विक्रम विश्वविद्यालय
Related Questions - 4
जैनियों का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मुक्तागिरि कहाँ स्थित है?
A) खण्डवा
B) इंदौर
C) बैतूल
D) भोपाल
Related Questions - 5
निम्नलिखित अभयारण्यों को उनसे संबंधित जिलों से सुमेलित कीजिए:
| सूची-I | सूची-II |
| (अ) सिंघोरी | (1) देवास |
| (ब) नौरोदेही | (2) रायसेन |
| (स) केओनी | (3) मण्डला |
| (द) फेन मिनीकोर | (4) सीधी |
| (5) सागर |
कूट: अ, ब, स, द
A) 2, 5, 1, 3
B) 1, 2, 3, 5
C) 3, 4, 5, 2
D) 4, 5, 3, 1