Question :

निम्न में से मध्यप्रदेश में स्थित बाँध है:


A) राणा प्रताप सागर बाँध
B) सरदार सरोवर बाँध
C) उकाई परियोजना
D) जोबट परियोजना

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश में झाबुआ जिले के जोबट स्थान पर जोबट परियोजना संचालित है, जबकि राणा प्रतापसागर चित्तौड़ (राजस्थान) में है, उकाई ताप्ती नदी में गुजरात की परियोजना है एवं सरदार सरोवर परियोजना गुजरात के नवगाँव स्थल पर निर्माणाधीन है।


Related Questions - 1


सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः

 

सूची-। सूची-।।
 (अ) विलमा  (1) ग्वालियर
 (ब) छेरता  (2) भोपाल
 (स) चटकोरा  (3) मुड़िया
 (द) विनाकी  (4) कोरकू
 (य) रागिनी  (5) बैगा

 

कूट : अ ब स द य


A) 1 2 3 4 5
B) 4 3 1 2 5
C) 5 3 4 2 1
D) 3 5 4 1 2

View Answer

Related Questions - 2


सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान किसके लिए प्रसिद्ध है?


A) कृष्ण मृगों हेतु
B) पक्षियों हेतु
C) शेरों हेतु
D) साँप एवं रेंगने वाले प्राणियों हेतु

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में ऊर्जा विकास निगम की स्थापना कब की गई?


A) 1963
B) 1977
C) 1982
D) 1986

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के सर्वाधिक साक्षर जिला समूह को पहचानिए-


A) नरसिंहपुर, जबलपुर, सीधी, शहडोल, दतिया
B) जबलपुर, इन्दौर, भोपाल, बालाघाट, ग्वालियर
C) नरसिंहपुर, जबलपुर, भोपाल, इन्दौर, दतिया
D) जबलपुर, रायसेन, भोपाल, विदिशा, दमोह।

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में कोयले की खानें मुख्यतः किस कल्प की हैं?


A) चतुर्थ कल्प
B) गोंडवाना कल्प
C) तृतीय कल्प
D) विंध्य कल्प

View Answer