Question :

निम्न में से मध्यप्रदेश में स्थित बाँध है:


A) राणा प्रताप सागर बाँध
B) सरदार सरोवर बाँध
C) उकाई परियोजना
D) जोबट परियोजना

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश में झाबुआ जिले के जोबट स्थान पर जोबट परियोजना संचालित है, जबकि राणा प्रतापसागर चित्तौड़ (राजस्थान) में है, उकाई ताप्ती नदी में गुजरात की परियोजना है एवं सरदार सरोवर परियोजना गुजरात के नवगाँव स्थल पर निर्माणाधीन है।


Related Questions - 1


73वें संविधान संशोधन का अभिपालन करने वाला प्रथम राज्य है-


A) मध्यप्रदेश
B) पंजाब
C) आंध्रप्रदेश
D) राजस्थान

View Answer

Related Questions - 2


सही जोड़े बनाइए तथा नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। सूची-।।
 A. इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, डिजाइन एण्ड मैन्यूफैक्चरिंग (आई.आई.आई.टी.डी.एम.)  1. इन्दौर
 B. इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, डिजाइन एण्ड मैन्यूफैक्चरिंग (आई.आई.आई.टी.डी.एम.)  2. भोपाल
 C. इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट (आई.आई.एम.)  3. जबलपुर
 D. इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, एजुकेशन एवं रिसर्च (आई.आई.एस.ई.आर.)  4. ग्वालियर

 

 

कूटः a b c d


A) 3 4 2 1
B) 3 4 1 2
C) 4 3 1 2
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 3


‘माई का मंदिर’ कहाँ स्थित है?


A) भोपाल
B) नेमावर
C) अमरकंटक
D) पचमढ़ी

View Answer

Related Questions - 4


ताम्रपाषाण संस्कृति से सम्बद्ध स्थल ‘कायथा’ निम्न में से किसके समीप है?


A) इन्दौर के
B) रीवा के
C) विदिशा के
D) उज्जैन के

View Answer

Related Questions - 5


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अधीन किए गए अपराध का अन्वेषण ऐसे पुलिस अधिकारी द्वारा किया जाएगा जो _________________ रैंक से कम का ना हो।


A) उप-निरीक्षक
B) निरीक्षक
C) उप-अधीक्षक
D) अधीक्षक

View Answer