Question :

निम्न में से मध्यप्रदेश में स्थित बाँध है:


A) राणा प्रताप सागर बाँध
B) सरदार सरोवर बाँध
C) उकाई परियोजना
D) जोबट परियोजना

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश में झाबुआ जिले के जोबट स्थान पर जोबट परियोजना संचालित है, जबकि राणा प्रतापसागर चित्तौड़ (राजस्थान) में है, उकाई ताप्ती नदी में गुजरात की परियोजना है एवं सरदार सरोवर परियोजना गुजरात के नवगाँव स्थल पर निर्माणाधीन है।


Related Questions - 1


रानी अवन्ति बाई सागर परियोजना किस नदी पर है?


A) बरगी नदी
B) नर्मदा नदी
C) चंबल नदी
D) सोन नदी

View Answer

Related Questions - 2


नव निर्मित जिला सिंगरौली में कितनी तहसीलें शामिल हैं?


A) 2
B) 3
C) 6
D) 7

View Answer

Related Questions - 3


लौह-अयस्क के उत्पादन में मध्यप्रदेश का देश में कौन-सा स्थान प्राप्त है?


A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


मालवा विद्रोह के समय इंदौर का कर्नल कौन था?


A) डयूरेण्ड
B) स्टाकतो ट्रेर्बन
C) लुडओं
D) कोब

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2002 में मध्य प्रदेश की किस नदी से अर्द्धनारीश्वर की मूर्ति प्राप्त हुई थी?


A) बेनगंगा
B) बेतवा
C) काली सिन्ध
D) शिवानी

View Answer