Question :

मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 के अनुसार दिए गए निम्न कथनों में से सही कथनों को चुनिए :


A) राज्य विद्युत ताप गृह द्वारा उत्पादित विद्युत 2857.5 मेगावॉट है।
B) राज्य जल विद्युत गृह द्वारा उत्पन्न विद्युत 922.95 मेगावॉट है
C) केन्द्रीय विद्युत उत्पादन क्षेत्र से प्राप्त अंश 2040.5 मेगावॉट है
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 अनुसार प्रदेश की विद्युत उत्पादन क्षमता निम्न प्रकार है :

 

(1) राज्य विद्युत ताप - 2857.5 मेगावॉट गृह

(2) राज्य जल विद्युत - 922.95 मेगावॉट के

(3) संयुक्त उपक्रम - 2356.5मेगावॉट जल परियोजना (नर्मदा प्रोजेक्ट)

(4) केन्द्रीय विद्युत - 2040.5 मेगावॉट उत्पादन क्षेत्र से प्राप्त अंश

(5) केप्टिव उत्पादन - 1481 मेगावॉट क्षमता


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का पहला पवन ऊर्जा संयंत्र किस स्थान पर लगाया गया ?


A) नैनपुर
B) जामगोदरानी
C) रामगुड़ा
D) देवगढ़

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश के किस स्थान को मगध की दूसरी राजधानी बनाया गया था?


A) उज्जयिनी
B) धार
C) अवन्ति
D) महिष्मती

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की सबसे ऊँची गणेश प्रतिमा कहाँ स्थित है?


A) जबलपुर
B) सतना
C) रायसेन
D) इन्दौर

View Answer

Related Questions - 4


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार, मध्यप्रदेश में ग्रामीण एवं शहरी जनसंख्या का प्रतिशत अनुपात क्या रहा?


A) 75.2 : 24.98 प्रतिशत
B) 74.90 : 25.5 प्रतिशत
C) 72.4 : 27.6 प्रतिशत
D) 72.90 : 27.10 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 5


चन्द्रशेखर आजाद ने किस छद्म नाम से भी क्रांतिकारी गतिविधियों का संचालन किया?


A) पं. हरिशंकर ब्रह्मचारी
B) तोताराम
C) मलूक ऋषि
D) सतना बाबा

View Answer