Question :

मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 के अनुसार दिए गए निम्न कथनों में से सही कथनों को चुनिए :


A) राज्य विद्युत ताप गृह द्वारा उत्पादित विद्युत 2857.5 मेगावॉट है।
B) राज्य जल विद्युत गृह द्वारा उत्पन्न विद्युत 922.95 मेगावॉट है
C) केन्द्रीय विद्युत उत्पादन क्षेत्र से प्राप्त अंश 2040.5 मेगावॉट है
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 अनुसार प्रदेश की विद्युत उत्पादन क्षमता निम्न प्रकार है :

 

(1) राज्य विद्युत ताप - 2857.5 मेगावॉट गृह

(2) राज्य जल विद्युत - 922.95 मेगावॉट के

(3) संयुक्त उपक्रम - 2356.5मेगावॉट जल परियोजना (नर्मदा प्रोजेक्ट)

(4) केन्द्रीय विद्युत - 2040.5 मेगावॉट उत्पादन क्षेत्र से प्राप्त अंश

(5) केप्टिव उत्पादन - 1481 मेगावॉट क्षमता


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का कौन सा राष्ट्रीय उद्यान देश में सर्वाधिक बाघों का घनत्व रखने वाला उद्यान है?


A) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
B) माधव राष्ट्रीय उद्यान
C) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
D) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान

View Answer

Related Questions - 2


देश का पहला मोबाइल बैंक कहाँ स्थापित किया गया है?


A) खरगोन
B) नीमच
C) झाबुआ
D) सागर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में पहली बार किसी साड़ी का पेटेंट कराया गया यह कौन-सी है?


A) चंदेरी साड़ी
B) महेश्वर साड़ी
C) खजुराहो साड़ी
D) निर्मली साड़ी

View Answer

Related Questions - 4


नर्मदा नदी निम्नलिखित में से किस संरचना का निर्माण करती है?


A) डेल्टा
B) प्रायद्वीप
C) एश्चुएरी
D) लैगून

View Answer

Related Questions - 5


कोल बेड मीथेन पाई जाती है-


A) शहडोल में
B) सागर में
C) जबलपुर में
D) उज्जैन में

View Answer