Question :

मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 के अनुसार दिए गए निम्न कथनों में से सही कथनों को चुनिए :


A) राज्य विद्युत ताप गृह द्वारा उत्पादित विद्युत 2857.5 मेगावॉट है।
B) राज्य जल विद्युत गृह द्वारा उत्पन्न विद्युत 922.95 मेगावॉट है
C) केन्द्रीय विद्युत उत्पादन क्षेत्र से प्राप्त अंश 2040.5 मेगावॉट है
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 अनुसार प्रदेश की विद्युत उत्पादन क्षमता निम्न प्रकार है :

 

(1) राज्य विद्युत ताप - 2857.5 मेगावॉट गृह

(2) राज्य जल विद्युत - 922.95 मेगावॉट के

(3) संयुक्त उपक्रम - 2356.5मेगावॉट जल परियोजना (नर्मदा प्रोजेक्ट)

(4) केन्द्रीय विद्युत - 2040.5 मेगावॉट उत्पादन क्षेत्र से प्राप्त अंश

(5) केप्टिव उत्पादन - 1481 मेगावॉट क्षमता


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के खेल संस्थानों के संबंध में असत्य कथन को छाँटिए-


A) मध्यप्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन की स्थापना 1946 में हुई
B) मध्यप्रदेश खेल संचालनालय की स्थापना 1975 में हुई
C) मध्यप्रदेश टेबल-टेनिस एसोसिएशन की स्थापना 1957 में हुई
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित कीजिए-

 

 परियोजना का पुराना नाम परियोजना का नया नाम
 (A) बरगी  (1) अवन्ती सागर
 (B) हलाली  (2) सम्राट अशोक सागर
 (C) रानी लक्ष्मी बाई सागर  (3) राजघाट
 (D) अपर बेनगंगा  (4) संजय सरोवर

 

कूट : A, B, C, D


A) 2, 4, 1, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 4, 2, 1
D) 4, 1, 3, 2

View Answer

Related Questions - 3


पशु घनत्व की दृष्टि से प्रदेश में द्वितीय स्थान पर कौन-सा जिला है?


A) राजगढ़
B) दमोह
C) बालाघाट
D) सिवनी

View Answer

Related Questions - 4


अमरकंटक और पचमढ़ी नामक स्वास्थ्यवर्द्धक स्थान मध्यप्रदेश के किस भाग में स्थित है?


A) उत्तर का मैदान
B) विंध्याचल का पहाड़ी भाग
C) नर्मदा की घाटी
D) मालवा का पठार

View Answer

Related Questions - 5


बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान किस जिले में है?


A) मंडला
B) शहडोल
C) उमरिया
D) भोपाल

View Answer