मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 के अनुसार दिए गए निम्न कथनों में से सही कथनों को चुनिए :
A) राज्य विद्युत ताप गृह द्वारा उत्पादित विद्युत 2857.5 मेगावॉट है।
B) राज्य जल विद्युत गृह द्वारा उत्पन्न विद्युत 922.95 मेगावॉट है
C) केन्द्रीय विद्युत उत्पादन क्षेत्र से प्राप्त अंश 2040.5 मेगावॉट है
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।
Answer : D
Description :
मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 अनुसार प्रदेश की विद्युत उत्पादन क्षमता निम्न प्रकार है :
(1) राज्य विद्युत ताप - 2857.5 मेगावॉट गृह
(2) राज्य जल विद्युत - 922.95 मेगावॉट के
(3) संयुक्त उपक्रम - 2356.5मेगावॉट जल परियोजना (नर्मदा प्रोजेक्ट)
(4) केन्द्रीय विद्युत - 2040.5 मेगावॉट उत्पादन क्षेत्र से प्राप्त अंश
(5) केप्टिव उत्पादन - 1481 मेगावॉट क्षमता
Related Questions - 1
प्रदेश में शुरू की गई 'नवजीवन योजना' किससे संबंधित है?
A) गाँव छोड़कर शहर जाने वाले ग्रामीणों से
B) अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कृषकों से
C) प्रदेश के अत्यधिक निर्धन व्यक्तियों से
D) वेश्यावृत्ति एवं अन्य निम्नस्तरीय व्यवसायों में लिप्त महिलाओं के उत्थान से
Related Questions - 2
ग्रामीण विद्युतीकरण की बदली हुई अवधारणा के अनुसार, अब वही गाँव की परिभाषा में आयेंगे-
A) जिसकी आबादी के 10 प्रतिशत घरों में मीटरीकृत विद्युत कनेक्शन होंगे।
B) गाँव स्थित स्कूलों, पंचायत कार्यालय, अस्पताल को ट्रांसफॉर्मर एवं वितरण लाइनों द्वारा मीटरीकृत विद्युत कनेक्शन से जोड़ा गया हो।
C) 1 एवं 2 दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में दूसरी पंचवर्षीय योजना में सर्वाधिक राशि किस क्षेत्र में लगायी गई?
A) उद्योग
B) कृषि
C) शिक्षा
D) परिवहन और संचार
Related Questions - 4
वर्ष 2008 में मध्यप्रदेश के किस रेल मार्ग का शिलान्यास प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने किया?
A) दाहोद - इन्दौर रेलमार्ग
B) छोटा - उदयपुर धार रेलमार्ग
C) मण्डला छिंदवाड़ा रेलमार्ग
D) A एवं B दोनों
Related Questions - 5
गलत युग्म का चयन करें:
खनिज - उत्पादन क्षेत्र
A) सोना - बालाघाट
B) यूरेनियम - शहडोल
C) ग्रेफाइट - सतना
D) संगमरमर - जबलपुर