Question :

मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 के अनुसार दिए गए निम्न कथनों में से सही कथनों को चुनिए :


A) राज्य विद्युत ताप गृह द्वारा उत्पादित विद्युत 2857.5 मेगावॉट है।
B) राज्य जल विद्युत गृह द्वारा उत्पन्न विद्युत 922.95 मेगावॉट है
C) केन्द्रीय विद्युत उत्पादन क्षेत्र से प्राप्त अंश 2040.5 मेगावॉट है
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 अनुसार प्रदेश की विद्युत उत्पादन क्षमता निम्न प्रकार है :

 

(1) राज्य विद्युत ताप - 2857.5 मेगावॉट गृह

(2) राज्य जल विद्युत - 922.95 मेगावॉट के

(3) संयुक्त उपक्रम - 2356.5मेगावॉट जल परियोजना (नर्मदा प्रोजेक्ट)

(4) केन्द्रीय विद्युत - 2040.5 मेगावॉट उत्पादन क्षेत्र से प्राप्त अंश

(5) केप्टिव उत्पादन - 1481 मेगावॉट क्षमता


Related Questions - 1


त्रिपुरी में निम्नलिखित में से किसके सिक्के मिले हैं?


A) सातवाहनों एवं क्षत्रपों के
B) मौर्य एवं शकों के
C) गुप्त एवं परमारों के
D) चंदेलों एवं नागों के

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में देश के कुल बाघ संख्या का कितने प्रतिशत बाघ पाये जाते हैं?


A) 8 प्रतिशत
B) 12 प्रतिशत
C) 19 प्रतिशत
D) 22 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में निम्नलिखित किस क्षेत्र में नहरों द्वारा सिंचाई होती है?


A) चम्बल घाटी क्षेत्र
B) बुंदेलखण्ड क्षेत्र
C) नर्मदा घाटी क्षेत्र
D) उपर्युक्त सभी क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 4


हाल में मध्यप्रदेश किस/किन विकास प्राधिकरणों के/का गठन का निर्णय लिया है?

 

(अ) विन्ध्य विकास प्राधिकरण

(ब) नर्मदापुरम् विकास प्राधिकरण

(स) महाकौशल विकास प्राधिकरण

(द) सतपुड़ा विकास प्राधिकरण

 

सही कोड का चयन करें:


A) अ और ब
B) अ और स
C) ब और स
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम की स्थापना कब हुई?


A) जुलाई 1965
B) सितम्बर 1965
C) नवंबर 1965
D) दिसम्बर 1965

View Answer