मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 के अनुसार दिए गए निम्न कथनों में से सही कथनों को चुनिए :
A) राज्य विद्युत ताप गृह द्वारा उत्पादित विद्युत 2857.5 मेगावॉट है।
B) राज्य जल विद्युत गृह द्वारा उत्पन्न विद्युत 922.95 मेगावॉट है
C) केन्द्रीय विद्युत उत्पादन क्षेत्र से प्राप्त अंश 2040.5 मेगावॉट है
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।
Answer : D
Description :
मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 अनुसार प्रदेश की विद्युत उत्पादन क्षमता निम्न प्रकार है :
(1) राज्य विद्युत ताप - 2857.5 मेगावॉट गृह
(2) राज्य जल विद्युत - 922.95 मेगावॉट के
(3) संयुक्त उपक्रम - 2356.5मेगावॉट जल परियोजना (नर्मदा प्रोजेक्ट)
(4) केन्द्रीय विद्युत - 2040.5 मेगावॉट उत्पादन क्षेत्र से प्राप्त अंश
(5) केप्टिव उत्पादन - 1481 मेगावॉट क्षमता
Related Questions - 1
मध्य प्रदेश के निम्नलिखित किस आकाशवाणी केन्द्र से प्रकाशित कार्यक्रम हिन्दी, उर्दू और सिन्धी भाषा में होते हैं?
A) छतरपुर
B) ग्वालियर
C) भोपाल
D) जबलपुर
Related Questions - 2
वास्तुकार चार्ल्स कोरिया ने मध्यप्रदेश में किस भवन को डिजाइन किया था?
A) राजभवन
B) विधानसभा भवन
C) रवीन्द्र भवन
D) इन्दिरा भवन
Related Questions - 3
मध्य प्रदेश में स्थित ‘भारत भवन’ किससे सम्बन्धित है?
A) ललित कला
B) प्रदर्शनकारी कला
C) साहित्य
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजना को संबंधित नदियों से मिलान करें:
परियोजना | नदी |
A. रानी अवन्ति बाई परियोजना | 1. बेतवा |
B. राजघाट परियोजना | 2. बरगी |
C. सम्राट अशोक परियोजना | 3. सोन |
D. बाणसागर परियोजना | 4. हलाली |
कूट : A, B, C, D
A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 4, 3, 2, 1
D) 3, 1, 4, 2