Question :

मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 के अनुसार दिए गए निम्न कथनों में से सही कथनों को चुनिए :


A) राज्य विद्युत ताप गृह द्वारा उत्पादित विद्युत 2857.5 मेगावॉट है।
B) राज्य जल विद्युत गृह द्वारा उत्पन्न विद्युत 922.95 मेगावॉट है
C) केन्द्रीय विद्युत उत्पादन क्षेत्र से प्राप्त अंश 2040.5 मेगावॉट है
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 अनुसार प्रदेश की विद्युत उत्पादन क्षमता निम्न प्रकार है :

 

(1) राज्य विद्युत ताप - 2857.5 मेगावॉट गृह

(2) राज्य जल विद्युत - 922.95 मेगावॉट के

(3) संयुक्त उपक्रम - 2356.5मेगावॉट जल परियोजना (नर्मदा प्रोजेक्ट)

(4) केन्द्रीय विद्युत - 2040.5 मेगावॉट उत्पादन क्षेत्र से प्राप्त अंश

(5) केप्टिव उत्पादन - 1481 मेगावॉट क्षमता


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में ग्राम स्वराज व्यवस्ता कब लागू की गई थी?


A) 26 जनवरी, 1999
B) 26 जनवरी, 2001
C) 26 जनवरी, 2003
D) 26 जनवरी, 2005

View Answer

Related Questions - 2


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

अखबार का नाम प्रकाशित होने का वर्ष
 (अ) ग्वालियर अखबार  (i) 1887
 (ब) मालवा अखबार  (ii) 1977
 (स) नई दुनिया  (iii) 1840
 (द) भारत प्राता  (iv) 1948

 

सही कूट चुनिए  -  अ   ब   स   द


A) i ii iii iv
B) ii i iv iii
C) iv iii ii i
D) iii i iv ii

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में नगर निगम अध्यक्ष का चुनाव कैसे होता है?


A) प्रत्यक्ष रुप से
B) अप्रत्यक्ष रुप से
C) मनोनयन से
D) स्वेच्छा से

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की प्रथम खेल नीति कब घोषित हुई?


A) 1985
B) 1989
C) 1992
D) 1997

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में हवाई अड्डा निम्न में से कहाँ है?


A) जबलपुर
B) सीधी
C) विदिशा
D) पचमढ़ी

View Answer