Question :

मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 के अनुसार दिए गए निम्न कथनों में से सही कथनों को चुनिए :


A) राज्य विद्युत ताप गृह द्वारा उत्पादित विद्युत 2857.5 मेगावॉट है।
B) राज्य जल विद्युत गृह द्वारा उत्पन्न विद्युत 922.95 मेगावॉट है
C) केन्द्रीय विद्युत उत्पादन क्षेत्र से प्राप्त अंश 2040.5 मेगावॉट है
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 अनुसार प्रदेश की विद्युत उत्पादन क्षमता निम्न प्रकार है :

 

(1) राज्य विद्युत ताप - 2857.5 मेगावॉट गृह

(2) राज्य जल विद्युत - 922.95 मेगावॉट के

(3) संयुक्त उपक्रम - 2356.5मेगावॉट जल परियोजना (नर्मदा प्रोजेक्ट)

(4) केन्द्रीय विद्युत - 2040.5 मेगावॉट उत्पादन क्षेत्र से प्राप्त अंश

(5) केप्टिव उत्पादन - 1481 मेगावॉट क्षमता


Related Questions - 1


एकलव्य पुरस्कार किस क्षेत्र से सम्बन्धित है?


A) खेल
B) संगीत
C) उर्दू कविता
D) चित्रकारी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में उच्च न्यायालय की स्थापना कब की गई?


A) 1954
B) 1956
C) 1965
D) 1975

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक काली मिट्टी कहाँ पाई जाती है?


A) मालवा
B) बुन्देलखण्ड
C) बघेलखण्ड
D) निमाड़

View Answer

Related Questions - 4


पंचायतों की आर्थिक स्थिति की समीक्षा करने के लिए कितने वर्ष में वित्त आयोग गठित किए जाने का प्रावधान है?


A) 3 वर्ष
B) 4 वर्ष
C) 5 वर्ष
D) 6 वर्ष

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी कहाँ स्थित है?


A) कटनी में
B) दमोह में
C) खण्डवा में
D) सागर में

View Answer