मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 के अनुसार दिए गए निम्न कथनों में से सही कथनों को चुनिए :
A) राज्य विद्युत ताप गृह द्वारा उत्पादित विद्युत 2857.5 मेगावॉट है।
B) राज्य जल विद्युत गृह द्वारा उत्पन्न विद्युत 922.95 मेगावॉट है
C) केन्द्रीय विद्युत उत्पादन क्षेत्र से प्राप्त अंश 2040.5 मेगावॉट है
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।
Answer : D
Description :
मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 अनुसार प्रदेश की विद्युत उत्पादन क्षमता निम्न प्रकार है :
(1) राज्य विद्युत ताप - 2857.5 मेगावॉट गृह
(2) राज्य जल विद्युत - 922.95 मेगावॉट के
(3) संयुक्त उपक्रम - 2356.5मेगावॉट जल परियोजना (नर्मदा प्रोजेक्ट)
(4) केन्द्रीय विद्युत - 2040.5 मेगावॉट उत्पादन क्षेत्र से प्राप्त अंश
(5) केप्टिव उत्पादन - 1481 मेगावॉट क्षमता
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश की अनुसूचित जनजाति का नगरीय प्रतिशत लगभग कितना है?
A) 8.34 प्रतिशत
B) 7.56 प्रतिशत
C) 6.43 प्रतिशत
D) 5.21 प्रतिशत
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के 5 न्यूनतम अनुसूचित जनजातीय जिले एवं उनता क्रम दिया हुआ है, जिन्हें सही सुमेलित कीजिएः
| जिलों के नाम | क्रम संख्या |
| (अ) मंदसौर | (1) 1 |
| (ब) भिंड | (2) 3 |
| (स) दतिया | (3) 2 |
| (द) शाजापुर | (4) 4 |
| (य) मुरैना | (5) 5 |
कूटः
A) अ-5, ब-1, स-2, द-4, य-3
B) अ-5, ब-1, स-3, द-4, य-2
C) अ-1, ब-2, स-3, द-4, य-5
D) अ-3, ब-2, स-1, द-5, य-4
Related Questions - 3
मध्य प्रदेश का पहला भूमि उपग्रह केन्द्र विदेश संचार निगम लिमिटेड की सहायता से कहाँ स्थापित किया गया है?
A) बैतुल
B) इन्दौर
C) देवास
D) चंदेरी
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में निजी क्षेत्र का प्रथम पत्रकारिता महाविद्यालय कहाँ स्थापित किया गया है?
A) जबलपुर
B) छतरपुर
C) होशंगाबाद
D) इन्दौर
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश के मैंगनीज निर्यात निम्न में से किस देश को नहीं किया जाता है?
A) अमेरिका
B) ब्रिटेन
C) जर्मनी
D) जापान