मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 के अनुसार दिए गए निम्न कथनों में से सही कथनों को चुनिए :
A) राज्य विद्युत ताप गृह द्वारा उत्पादित विद्युत 2857.5 मेगावॉट है।
B) राज्य जल विद्युत गृह द्वारा उत्पन्न विद्युत 922.95 मेगावॉट है
C) केन्द्रीय विद्युत उत्पादन क्षेत्र से प्राप्त अंश 2040.5 मेगावॉट है
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।
Answer : D
Description :
मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 अनुसार प्रदेश की विद्युत उत्पादन क्षमता निम्न प्रकार है :
(1) राज्य विद्युत ताप - 2857.5 मेगावॉट गृह
(2) राज्य जल विद्युत - 922.95 मेगावॉट के
(3) संयुक्त उपक्रम - 2356.5मेगावॉट जल परियोजना (नर्मदा प्रोजेक्ट)
(4) केन्द्रीय विद्युत - 2040.5 मेगावॉट उत्पादन क्षेत्र से प्राप्त अंश
(5) केप्टिव उत्पादन - 1481 मेगावॉट क्षमता
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से किसने मालवा की राजधानी धार से माण्डू स्थानान्तरित की थी?
A) दिलावर खाँ
B) होशंगशाह
C) हुसैन शाह
D) मुजज्फरशाह
Related Questions - 2
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्व विद्यालय की स्थापना कब की गई?
A) सितम्बर, 1990
B) जनवरी, 1991
C) मार्च, 1992
D) अगस्त, 1993
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के किस पुरास्थल से सर्वप्रथम सतीप्रथा के प्रमाण प्राप्त हुए?
A) पिपरिया
B) बेसनगर
C) एरण
D) उज्जैन
Related Questions - 4
नर्मदा घाटी परियोजना के संबंध में सत्य कथनों को छाँटिए :
A) इस पर 29 वृहद् परियोजना निर्मित की जानी है।
B) इससे लगभग 2600 मेगावॉट विद्युत उत्पादन होगा।
C) इससे लगभग 27 लाख हेक्टेयर क्षेत्र की सिंचाई संभव है
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में फोरेन्सिक लैबोरेटरी की स्थापना कहाँ की गयी है?
A) उज्जैन
B) भोपाल
C) होशंगाबाद
D) सागर