Question :

मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 के अनुसार दिए गए निम्न कथनों में से सही कथनों को चुनिए :


A) राज्य विद्युत ताप गृह द्वारा उत्पादित विद्युत 2857.5 मेगावॉट है।
B) राज्य जल विद्युत गृह द्वारा उत्पन्न विद्युत 922.95 मेगावॉट है
C) केन्द्रीय विद्युत उत्पादन क्षेत्र से प्राप्त अंश 2040.5 मेगावॉट है
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 अनुसार प्रदेश की विद्युत उत्पादन क्षमता निम्न प्रकार है :

 

(1) राज्य विद्युत ताप - 2857.5 मेगावॉट गृह

(2) राज्य जल विद्युत - 922.95 मेगावॉट के

(3) संयुक्त उपक्रम - 2356.5मेगावॉट जल परियोजना (नर्मदा प्रोजेक्ट)

(4) केन्द्रीय विद्युत - 2040.5 मेगावॉट उत्पादन क्षेत्र से प्राप्त अंश

(5) केप्टिव उत्पादन - 1481 मेगावॉट क्षमता


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किस जिले में साक्षरता दर सर्वाधिक है?


A) भोपाल
B) नरसिंहपुर
C) जबलपुर
D) इन्दौर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में गैस पर आधारित उवर्रक कारखाना कहाँ स्थित है?


A) गुना
B) पन्ना
C) मण्डला
D) रतलाम

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में रोजगार निर्माण बोर्ड का गठन कब किया गया?


A) 2002
B) 2003
C) 2004
D) 2005

View Answer

Related Questions - 4


प्रदेश में शुरू की गई 'नवजीवन योजना' किससे संबंधित है?


A) गाँव छोड़कर शहर जाने वाले ग्रामीणों से
B) अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कृषकों से
C) प्रदेश के अत्यधिक निर्धन व्यक्तियों से
D) वेश्यावृत्ति एवं अन्य निम्नस्तरीय व्यवसायों में लिप्त महिलाओं के उत्थान से

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सी नदी मध्य प्रदेश की नहीं है?


A) दूधी
B) बरनार
C) चमेली
D) लूनी

View Answer