Question :

मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 के अनुसार दिए गए निम्न कथनों में से सही कथनों को चुनिए :


A) राज्य विद्युत ताप गृह द्वारा उत्पादित विद्युत 2857.5 मेगावॉट है।
B) राज्य जल विद्युत गृह द्वारा उत्पन्न विद्युत 922.95 मेगावॉट है
C) केन्द्रीय विद्युत उत्पादन क्षेत्र से प्राप्त अंश 2040.5 मेगावॉट है
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 अनुसार प्रदेश की विद्युत उत्पादन क्षमता निम्न प्रकार है :

 

(1) राज्य विद्युत ताप - 2857.5 मेगावॉट गृह

(2) राज्य जल विद्युत - 922.95 मेगावॉट के

(3) संयुक्त उपक्रम - 2356.5मेगावॉट जल परियोजना (नर्मदा प्रोजेक्ट)

(4) केन्द्रीय विद्युत - 2040.5 मेगावॉट उत्पादन क्षेत्र से प्राप्त अंश

(5) केप्टिव उत्पादन - 1481 मेगावॉट क्षमता


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 1 अप्रैल, 1999 से प्रारंभ स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना में पूर्व की कितनी योजनाओं का विलय किया गया है?


A) 5
B) 6
C) 7
D) 9

View Answer

Related Questions - 2


केशवदास ने ‘रसिक प्रिया’ किसकी प्रेरणा से लिखी?


A) राम प्रवीण
B) इंद्रजीत
C) दौलत राव सिंधिया
D) सवाई जगत सिंह

View Answer

Related Questions - 3


राष्ट्रीय कपड़ा उद्योग निगम द्वारा प्रदेश में स्थापित कपड़ा मिलों से संबंधित कौन-सा युग्म सत्य नहीं है?


A) हीरा मिल्स लि. - उज्जैन
B) स्वदेशी कॉटन एंड फ्लोअर मिल्स लि. - इंदौर
C) कल्याणमल मिल्स लि. - बुरहानपुर
D) मालवा यूनाइटेडस् मि.लि. - इंदौर

View Answer

Related Questions - 4


काली मिट्टी का काला रंग किस कारण से होता है?


A) चूने से
B) लोहे से
C) कार्बन से
D) जिंक से

View Answer

Related Questions - 5


खेल वृत्ति किस आयु से कम के युवा को दिए जाने का प्रावधान है?


A) 15 वर्ष से कम आयु
B) 19 वर्ष से कम आयु
C) 20 वर्ष से कम आयु
D) 21 वर्ष से कम आयु

View Answer