मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 के अनुसार दिए गए निम्न कथनों में से सही कथनों को चुनिए :
A) राज्य विद्युत ताप गृह द्वारा उत्पादित विद्युत 2857.5 मेगावॉट है।
B) राज्य जल विद्युत गृह द्वारा उत्पन्न विद्युत 922.95 मेगावॉट है
C) केन्द्रीय विद्युत उत्पादन क्षेत्र से प्राप्त अंश 2040.5 मेगावॉट है
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।
Answer : D
Description :
मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 अनुसार प्रदेश की विद्युत उत्पादन क्षमता निम्न प्रकार है :
(1) राज्य विद्युत ताप - 2857.5 मेगावॉट गृह
(2) राज्य जल विद्युत - 922.95 मेगावॉट के
(3) संयुक्त उपक्रम - 2356.5मेगावॉट जल परियोजना (नर्मदा प्रोजेक्ट)
(4) केन्द्रीय विद्युत - 2040.5 मेगावॉट उत्पादन क्षेत्र से प्राप्त अंश
(5) केप्टिव उत्पादन - 1481 मेगावॉट क्षमता
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश का उच्च न्यायालय जबलपुर में स्थित है, उच्च न्यायालय की पीठ राज्य के किस जिले में स्थित है?
A) इन्दौर
B) ग्वालियर
C) (1) और (2) में
D) उज्जैन
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश का साँची किस बात के लिए मशहूर है?
A) सफेद शेर
B) मार्बल रॉक्स
C) आदिवासी कला
D) बौद्ध स्तूप
Related Questions - 3
सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 का विस्तार कहाँ तक है?
A) सम्पूर्ण भारत पर
B) जम्मू कश्मीर को छोड़कर सम्पूर्ण भारत पर
C) केवल पूर्वोत्तर राज्यों पर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
निम्न में से प्रदेश की किस महिला को युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
A) रोहिणी भंवर
B) राधा रोहतगी
C) सुनैना चहल
D) अनन्या कुमारी
Related Questions - 5
रेल बजट 2012-13 में मध्य प्रदेश के किस जिले में उच्च क्षमता वाला, डीजल इंजनों के लिए ट्रैक्शन आल्टरनेटर्स कारखाना लगाने का प्रस्ताव है?
A) सतना
B) ग्वालियर
C) विदिशा
D) भोपाल