Question :

मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 के अनुसार दिए गए निम्न कथनों में से सही कथनों को चुनिए :


A) राज्य विद्युत ताप गृह द्वारा उत्पादित विद्युत 2857.5 मेगावॉट है।
B) राज्य जल विद्युत गृह द्वारा उत्पन्न विद्युत 922.95 मेगावॉट है
C) केन्द्रीय विद्युत उत्पादन क्षेत्र से प्राप्त अंश 2040.5 मेगावॉट है
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 अनुसार प्रदेश की विद्युत उत्पादन क्षमता निम्न प्रकार है :

 

(1) राज्य विद्युत ताप - 2857.5 मेगावॉट गृह

(2) राज्य जल विद्युत - 922.95 मेगावॉट के

(3) संयुक्त उपक्रम - 2356.5मेगावॉट जल परियोजना (नर्मदा प्रोजेक्ट)

(4) केन्द्रीय विद्युत - 2040.5 मेगावॉट उत्पादन क्षेत्र से प्राप्त अंश

(5) केप्टिव उत्पादन - 1481 मेगावॉट क्षमता


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सी फसल रबी की नहीं है?


A) चना
B) सूर्यमुखी
C) गेहूँ
D) सरसों

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में विधान सभा सीटों की कुल संख्या कितनी है?


A) 230
B) 232
C) 335
D) 340

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में कौन-सी जायद नहीं है?


A) खीरा
B) ककड़ी
C) सूर्यमुखी
D) लौकी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के सर्वाधिक अनुसूचित जाति (एस.सी.) जनसंख्या वाला जिला समूह की पहचान कीजिए -


A) दतिया, उज्जैन, टीकमगढ़, छतरपुर, शाजापुर
B) झाबुआ, धार, बड़वानी, शहडोल, छिंदवाड़ा
C) भिण्ड, दतिया, मुरैना, शाजापुर, मंदसौर
D) इन्दौर, उज्जैन, सागर, मुरैना, छतरपुर

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से मध्यप्रदेश की कौन-सी नदी सीधे गंगा नदी में जाकर मिलती है?


A) सोन
B) क्षिप्रा
C) केन
D) छोटी तवा

View Answer