Question :

मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 के अनुसार दिए गए निम्न कथनों में से सही कथनों को चुनिए :


A) राज्य विद्युत ताप गृह द्वारा उत्पादित विद्युत 2857.5 मेगावॉट है।
B) राज्य जल विद्युत गृह द्वारा उत्पन्न विद्युत 922.95 मेगावॉट है
C) केन्द्रीय विद्युत उत्पादन क्षेत्र से प्राप्त अंश 2040.5 मेगावॉट है
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 अनुसार प्रदेश की विद्युत उत्पादन क्षमता निम्न प्रकार है :

 

(1) राज्य विद्युत ताप - 2857.5 मेगावॉट गृह

(2) राज्य जल विद्युत - 922.95 मेगावॉट के

(3) संयुक्त उपक्रम - 2356.5मेगावॉट जल परियोजना (नर्मदा प्रोजेक्ट)

(4) केन्द्रीय विद्युत - 2040.5 मेगावॉट उत्पादन क्षेत्र से प्राप्त अंश

(5) केप्टिव उत्पादन - 1481 मेगावॉट क्षमता


Related Questions - 1


निम्नलिखित कौन-सी नदी घाटी परियोजना मध्यप्रदेश की संयुक्त परियोजना नहीं है?


A) बावनथड़ी परियोजना
B) राजघाट परियोजना
C) बाणसागर परियोजना
D) बारना परियोजना

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में कौन-सी जनजाति मध्यप्रदेश की है?


A) जारवा
B) हो
C) भील
D) संथाल

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान में पहाड़ी की चोटी पर जॉर्ज कैसल भवन बना है?


A) कान्हा
B) माधव
C) बाँधवगढ़
D) पन्ना

View Answer

Related Questions - 4


सेन्टर फॉर एडवान्स टेक्नोलॉजी (CAT) यहँ स्थित हैं-


A) भिलाई
B) मुंबई
C) इंदौर
D) बैंगलोर

View Answer

Related Questions - 5


‘पद्माकर’ ने ’अलीजाह प्रकाश’ ग्रन्थ की रचना किसके दरबार में की ?


A) दौलतराव सिंधिया
B) छत्रसाल
C) वीरसिंह बुंदेला
D) मानसिंह तोमर

View Answer