Question :

मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 के अनुसार दिए गए निम्न कथनों में से सही कथनों को चुनिए :


A) राज्य विद्युत ताप गृह द्वारा उत्पादित विद्युत 2857.5 मेगावॉट है।
B) राज्य जल विद्युत गृह द्वारा उत्पन्न विद्युत 922.95 मेगावॉट है
C) केन्द्रीय विद्युत उत्पादन क्षेत्र से प्राप्त अंश 2040.5 मेगावॉट है
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 अनुसार प्रदेश की विद्युत उत्पादन क्षमता निम्न प्रकार है :

 

(1) राज्य विद्युत ताप - 2857.5 मेगावॉट गृह

(2) राज्य जल विद्युत - 922.95 मेगावॉट के

(3) संयुक्त उपक्रम - 2356.5मेगावॉट जल परियोजना (नर्मदा प्रोजेक्ट)

(4) केन्द्रीय विद्युत - 2040.5 मेगावॉट उत्पादन क्षेत्र से प्राप्त अंश

(5) केप्टिव उत्पादन - 1481 मेगावॉट क्षमता


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा जैन तीर्थ स्थल नहीं है?


A) मुक्तागिरि
B) सोनागिरि
C) कुण्डलगिरि
D) साँची

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2009-10 का मध्यप्रदेश का राष्ट्रीय तानसेन सम्मान किसे प्रदान किया गया?


A) गोस्वामी गोकुलोत्सव
B) चमारा राम बघेल
C) उस्ताद औरंगजेब खान
D) राम कैलाश यादव

View Answer

Related Questions - 3


ओंकारेश्वर प्रसिद्ध है क्योकि यहाँ स्थित है-


A) महादेव मन्दिर
B) सिद्धनाथ मन्दिर
C) शंकराचार्य की गुफाएँ
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश राज्य खनिज नीति-2010 का मंत्रिपरिषद ने किस तिथि को अनुमोदित किया?


A) 1 नम्बर, 2010
B) 8 अक्टूबर, 2010
C) 10 नवम्बर, 2010
D) 5 दिसम्बर, 2010

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश विधान सभा के भवन का वास्तुकार कौन है?


A) चार्ल्स कोरिया
B) अशोक बाजपेई
C) लार्काबूजियर
D) ल्यूटियन्स

View Answer