Question :

मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 के अनुसार दिए गए निम्न कथनों में से सही कथनों को चुनिए :


A) राज्य विद्युत ताप गृह द्वारा उत्पादित विद्युत 2857.5 मेगावॉट है।
B) राज्य जल विद्युत गृह द्वारा उत्पन्न विद्युत 922.95 मेगावॉट है
C) केन्द्रीय विद्युत उत्पादन क्षेत्र से प्राप्त अंश 2040.5 मेगावॉट है
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 अनुसार प्रदेश की विद्युत उत्पादन क्षमता निम्न प्रकार है :

 

(1) राज्य विद्युत ताप - 2857.5 मेगावॉट गृह

(2) राज्य जल विद्युत - 922.95 मेगावॉट के

(3) संयुक्त उपक्रम - 2356.5मेगावॉट जल परियोजना (नर्मदा प्रोजेक्ट)

(4) केन्द्रीय विद्युत - 2040.5 मेगावॉट उत्पादन क्षेत्र से प्राप्त अंश

(5) केप्टिव उत्पादन - 1481 मेगावॉट क्षमता


Related Questions - 1


भोपाल किसके लिए प्रसिद्ध है?


A) विधानसभा भवन
B) भारत-भवन
C) झीलों के लिए
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


कुमार गंधर्व का वास्तविक नाम क्या था?


A) कृष्णा राव
B) सिद्धरमैया
C) शिवपुत्र
D) गणेश

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान का नाम 'डुबरी' है?


A) माधव
B) पन्ना
C) संजय
D) पेंच

View Answer

Related Questions - 4


वन कर्मियों को प्रशिक्षण देने के लिए वनराजिक महाविद्यालय की स्थापना कहाँ की गई है?


A) सीधी में
B) शिवपुरी में
C) बालाघाट में
D) शहडोल में

View Answer

Related Questions - 5


अविभाजित मध्यप्रदेश की पूर्व से पश्चिम की ओर लम्बाई थी-


A) 870 किमी.
B) 1127 किमी.
C) 996 किमी.
D) 605 किमी.

View Answer