Question :

मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 के अनुसार दिए गए निम्न कथनों में से सही कथनों को चुनिए :


A) राज्य विद्युत ताप गृह द्वारा उत्पादित विद्युत 2857.5 मेगावॉट है।
B) राज्य जल विद्युत गृह द्वारा उत्पन्न विद्युत 922.95 मेगावॉट है
C) केन्द्रीय विद्युत उत्पादन क्षेत्र से प्राप्त अंश 2040.5 मेगावॉट है
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 अनुसार प्रदेश की विद्युत उत्पादन क्षमता निम्न प्रकार है :

 

(1) राज्य विद्युत ताप - 2857.5 मेगावॉट गृह

(2) राज्य जल विद्युत - 922.95 मेगावॉट के

(3) संयुक्त उपक्रम - 2356.5मेगावॉट जल परियोजना (नर्मदा प्रोजेक्ट)

(4) केन्द्रीय विद्युत - 2040.5 मेगावॉट उत्पादन क्षेत्र से प्राप्त अंश

(5) केप्टिव उत्पादन - 1481 मेगावॉट क्षमता


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में तेल शोधन कारखाना की स्थापना निम्नलिखित में से कहाँ पर प्रस्तावित है?


A) मेघनगर
B) मनेरी
C) आसागौड़
D) प्रतापपुर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में वनपालों तथा वन संरक्षकों को ट्रेनिंग कहाँ दी जाती है?


A) अमरकंटक
B) गोविन्द गढ़
C) लखनादौन
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस जिले में 40 करोड़ की लागत से मसाला उद्योग लगाने की स्वीकृति केंद्र सरकार ने दी है?


A) गुना
B) शहडोल
C) रतलाम
D) इन्दौर

View Answer

Related Questions - 4


‘छत्रसाल दशक’ किसकी रचना है?


A) पद्माकर
B) भूषण
C) केशवदास
D) चिंतामणि

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में विद्युत प्रदाय अधिनियम कब लागू हुआ?


A) दिसम्बर 1905
B) सितम्बर 1948
C) अक्टूबर 1950
D) नवम्बर 1950

View Answer