Question :

मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 के अनुसार दिए गए निम्न कथनों में से सही कथनों को चुनिए :


A) राज्य विद्युत ताप गृह द्वारा उत्पादित विद्युत 2857.5 मेगावॉट है।
B) राज्य जल विद्युत गृह द्वारा उत्पन्न विद्युत 922.95 मेगावॉट है
C) केन्द्रीय विद्युत उत्पादन क्षेत्र से प्राप्त अंश 2040.5 मेगावॉट है
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 अनुसार प्रदेश की विद्युत उत्पादन क्षमता निम्न प्रकार है :

 

(1) राज्य विद्युत ताप - 2857.5 मेगावॉट गृह

(2) राज्य जल विद्युत - 922.95 मेगावॉट के

(3) संयुक्त उपक्रम - 2356.5मेगावॉट जल परियोजना (नर्मदा प्रोजेक्ट)

(4) केन्द्रीय विद्युत - 2040.5 मेगावॉट उत्पादन क्षेत्र से प्राप्त अंश

(5) केप्टिव उत्पादन - 1481 मेगावॉट क्षमता


Related Questions - 1


भारतीय विज्ञान अनुसंधान केन्द्र (आई.आई.एस.आर) मध्यप्रदेश में कहाँ बनेगा?


A) भौरीगाँव (भोपाल)
B) डबरा (ग्वालियर)
C) जावरा (रतलाम)
D) दालौदा (मंदसौर)

View Answer

Related Questions - 2


नगर निगम आयुक्त का वेतन किससे दिया जाता है?


A) राज्य की संचित निधि से
B) राज्य के लोक लेखा से
C) नगर निगम कोष से
D) केन्द्र की संचित निधि से

View Answer

Related Questions - 3


'केट' कहाँ स्थापित है?


A) धार
B) इन्दौर
C) राजगढ़
D) ओरछा

View Answer

Related Questions - 4


‘इलाहाबाद लॉ जर्नल’ का सम्पादन किसने किया था?


A) डॉ. शंकर दयाल शर्मा
B) डॉ. कैलाश नाथ काटजू
C) श्री प्रकाश चन्द सेठी
D) श्री राजकुमार केशवानी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में अम्बेडकर स्मृति पुरस्कार किसके द्वारा प्रदान किया जाता है?


A) मध्यप्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन
B) मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी
C) मध्यप्रदेश विधान सभा
D) मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग

View Answer