Question :

मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 के अनुसार दिए गए निम्न कथनों में से सही कथनों को चुनिए :


A) राज्य विद्युत ताप गृह द्वारा उत्पादित विद्युत 2857.5 मेगावॉट है।
B) राज्य जल विद्युत गृह द्वारा उत्पन्न विद्युत 922.95 मेगावॉट है
C) केन्द्रीय विद्युत उत्पादन क्षेत्र से प्राप्त अंश 2040.5 मेगावॉट है
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 अनुसार प्रदेश की विद्युत उत्पादन क्षमता निम्न प्रकार है :

 

(1) राज्य विद्युत ताप - 2857.5 मेगावॉट गृह

(2) राज्य जल विद्युत - 922.95 मेगावॉट के

(3) संयुक्त उपक्रम - 2356.5मेगावॉट जल परियोजना (नर्मदा प्रोजेक्ट)

(4) केन्द्रीय विद्युत - 2040.5 मेगावॉट उत्पादन क्षेत्र से प्राप्त अंश

(5) केप्टिव उत्पादन - 1481 मेगावॉट क्षमता


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में अपराध और अपराधियों का निकॉर्ड रखने के लिए निम्नलिखित किस स्थान पर पुलिस कम्प्यूटर की स्थापना 15 अप्रैल, 1982 को की गई?


A) रीवा
B) सतना
C) भोपाल
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 2


भोपाल के भारत भवन का डिजाइन तैयार करने वाले वास्तुकार-


A) चार्ल्स कोरिया
B) फक्रे लायराइट
C) ला कारबूजियर
D) अशोक वाजपेयी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के मानचित्र में समवर्षा रेखाओं की बनावट है-


A) मोड़दार
B) लहरदार
C) गोलाकार
D) रेखीय

View Answer

Related Questions - 4


हाल ही में मध्यप्रदेश 'जनदर्शन कार्यक्रम' की शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने किस गाँव से की थी?


A) अहमदपुर
B) चरनाल
C) पड़ियाला
D) हिगोनी

View Answer

Related Questions - 5


ओटमार का खेल कहाँ प्रचलित है?


A) रीवा
B) भिण्ड
C) छिन्दवाड़ा
D) धार

View Answer