Question :

मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 के अनुसार दिए गए निम्न कथनों में से सही कथनों को चुनिए :


A) राज्य विद्युत ताप गृह द्वारा उत्पादित विद्युत 2857.5 मेगावॉट है।
B) राज्य जल विद्युत गृह द्वारा उत्पन्न विद्युत 922.95 मेगावॉट है
C) केन्द्रीय विद्युत उत्पादन क्षेत्र से प्राप्त अंश 2040.5 मेगावॉट है
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 अनुसार प्रदेश की विद्युत उत्पादन क्षमता निम्न प्रकार है :

 

(1) राज्य विद्युत ताप - 2857.5 मेगावॉट गृह

(2) राज्य जल विद्युत - 922.95 मेगावॉट के

(3) संयुक्त उपक्रम - 2356.5मेगावॉट जल परियोजना (नर्मदा प्रोजेक्ट)

(4) केन्द्रीय विद्युत - 2040.5 मेगावॉट उत्पादन क्षेत्र से प्राप्त अंश

(5) केप्टिव उत्पादन - 1481 मेगावॉट क्षमता


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में दूर संचार सेवाओं की स्थापना कब हुई?


A) 1973
B) 1974
C) 1975
D) 1976

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान/अभयारण्य को प्रोजेक्ट टाइगर के नवीन क्षेत्रों में शामिल किया गया है?


A) संजय नेशनल पार्क
B) संजय डुबरी वन्य प्राणी
C) A एवं B दोनों
D) केवल A

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश में कुल कितनी हवाई पट्टियाँ है?


A) 15
B) 18
C) 23
D) 26

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में निम्न में से कौन-सी अनुसूचित जनजाति पाई जाती है?


A) संथाल
B) लुशाई
C) माडिया
D) अनगामी

View Answer

Related Questions - 5


इन्द्रगढ़ पुरास्थल किस जिले में स्थित है?


A) मंदसौर
B) कटनी
C) डिन्डोरी
D) मण्डला

View Answer