Question :

मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 के अनुसार दिए गए निम्न कथनों में से सही कथनों को चुनिए :


A) राज्य विद्युत ताप गृह द्वारा उत्पादित विद्युत 2857.5 मेगावॉट है।
B) राज्य जल विद्युत गृह द्वारा उत्पन्न विद्युत 922.95 मेगावॉट है
C) केन्द्रीय विद्युत उत्पादन क्षेत्र से प्राप्त अंश 2040.5 मेगावॉट है
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 अनुसार प्रदेश की विद्युत उत्पादन क्षमता निम्न प्रकार है :

 

(1) राज्य विद्युत ताप - 2857.5 मेगावॉट गृह

(2) राज्य जल विद्युत - 922.95 मेगावॉट के

(3) संयुक्त उपक्रम - 2356.5मेगावॉट जल परियोजना (नर्मदा प्रोजेक्ट)

(4) केन्द्रीय विद्युत - 2040.5 मेगावॉट उत्पादन क्षेत्र से प्राप्त अंश

(5) केप्टिव उत्पादन - 1481 मेगावॉट क्षमता


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के किस स्थान से कुषाण नरेश विम कैडफिसेस का सिक्सा प्राप्त हुआ है?


A) विदिशा
B) उज्जैन
C) बालाघाट
D) नरसिंहपुर

View Answer

Related Questions - 2


जनपद पंचायत का क्षेत्र है-


A) पाँच गाँव
B) विकास खण्ड
C) जिला
D) गाँव

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित खनिजों में से धारवाड़ शैल समूह से प्राप्त होने वाले खनिज हैं-


A) लौह अयस्क एवं कोयला
B) मैंगनीज एवं संगमरमर
C) संगमरमर एवं एस्बेस्टस
D) गेरु एवं डायस्पोर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में दूसरी पंचवर्षीय योजना में सर्वाधिक राशि किस क्षेत्र में लगायी गई?


A) उद्योग
B) कृषि
C) शिक्षा
D) परिवहन और संचार

View Answer

Related Questions - 5


शीतकाल में मध्यप्रदेश का सर्वाधिक ठण्डा स्थान निम्नलिखित में से कौन-सा है?


A) शिवपुर
B) चित्रकूट
C) सिवनी
D) पचमढ़ी

View Answer