Question :

मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 के अनुसार दिए गए निम्न कथनों में से सही कथनों को चुनिए :


A) राज्य विद्युत ताप गृह द्वारा उत्पादित विद्युत 2857.5 मेगावॉट है।
B) राज्य जल विद्युत गृह द्वारा उत्पन्न विद्युत 922.95 मेगावॉट है
C) केन्द्रीय विद्युत उत्पादन क्षेत्र से प्राप्त अंश 2040.5 मेगावॉट है
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 अनुसार प्रदेश की विद्युत उत्पादन क्षमता निम्न प्रकार है :

 

(1) राज्य विद्युत ताप - 2857.5 मेगावॉट गृह

(2) राज्य जल विद्युत - 922.95 मेगावॉट के

(3) संयुक्त उपक्रम - 2356.5मेगावॉट जल परियोजना (नर्मदा प्रोजेक्ट)

(4) केन्द्रीय विद्युत - 2040.5 मेगावॉट उत्पादन क्षेत्र से प्राप्त अंश

(5) केप्टिव उत्पादन - 1481 मेगावॉट क्षमता


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में तेल शोधन कारखाने की स्थापना कहाँ हुई है?


A) मैहर (सतना)
B) बीना (सागर)
C) जाबरा (टीकमगढ़)
D) पथरिया (दमोह)

View Answer

Related Questions - 2


प्रदेश का वह कौन-सा गाँव है, जो ऊर्जा के गैर पारम्परिक ऊर्जा स्रोत बायोमास द्वारा प्रकाशित हुआ?


A) गणेशपुरा
B) धमधरा
C) कोड़र
D) कसई

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित कीजिए-

 

सूची-। सूची-।।
 A. धुआँधार  1. मंदिर
 B. शिवपुरी  2. जल प्रपात
 C. खजुराहो  3. राष्ट्रीय उद्यान
 D. साँची  4. स्तूप

 

कूटः (a) (b) (c) (d)


A) 2 3 4 1
B) 1 2 3 4
C) 2 3 1 4
D) 1 2 4 3

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का सर्वाधिक कुल कार्य सहभागिता दर वाला जिला कौन-सा है?


A) भोपाल
B) ग्वालियर
C) होशंगाबाद
D) डिण्डोरी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाली योजना निम्नलिखित में कौन-सी है?


A) गम्या योजना
B) नवजीवन योजना
C) स्वावलम्बन योजना
D) पवनपुत्र योजना

View Answer