Question :

मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 के अनुसार दिए गए निम्न कथनों में से सही कथनों को चुनिए :


A) राज्य विद्युत ताप गृह द्वारा उत्पादित विद्युत 2857.5 मेगावॉट है।
B) राज्य जल विद्युत गृह द्वारा उत्पन्न विद्युत 922.95 मेगावॉट है
C) केन्द्रीय विद्युत उत्पादन क्षेत्र से प्राप्त अंश 2040.5 मेगावॉट है
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 अनुसार प्रदेश की विद्युत उत्पादन क्षमता निम्न प्रकार है :

 

(1) राज्य विद्युत ताप - 2857.5 मेगावॉट गृह

(2) राज्य जल विद्युत - 922.95 मेगावॉट के

(3) संयुक्त उपक्रम - 2356.5मेगावॉट जल परियोजना (नर्मदा प्रोजेक्ट)

(4) केन्द्रीय विद्युत - 2040.5 मेगावॉट उत्पादन क्षेत्र से प्राप्त अंश

(5) केप्टिव उत्पादन - 1481 मेगावॉट क्षमता


Related Questions - 1


वर्तमान में क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा जिला युग्म कौन-सा है?


A) छिंदवाड़ा - सीधी
B) छिंदवाड़ा - सागर
C) सागर - मण्डला
D) छिंदवाड़ा - बैतूल

View Answer

Related Questions - 2


चतुर्भुज मंदिर, रामलला मंदिर तथा लक्ष्मी नारायण मंदिर मध्यप्रदेश के किस दुर्ग में स्थित हैं?


A) अजयगढ़ दुर्ग
B) बांधोगढ़ दुर्ग
C) ओरछा दुर्ग
D) नरवर का किला

View Answer

Related Questions - 3


निम्न जोड़े में कौन-सा असत्य है-


A) खजुराहो - छतरपुर
B) महेश्वर - खरगौन
C) महाकालेश्वर - उज्जैन
D) ओंकारेश्वर - होशंगाबाद

View Answer

Related Questions - 4


जिला प्रशासन में कलेक्टर किसका प्रतिनिधित्व करता है?


A) राज्य सरकार का
B) गृह विभाग का
C) राजस्व विभाग का
D) राज्यपाल का

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश सरकार की झुग्गी बस्ती सुधार की अयोध्या योजना प्रदेश के किस स्थान से प्रारंभ की गई है?


A) पम्पापुर
B) नलखेड़ा
C) जमानी नगर
D) कर्बला नगर

View Answer