मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 के अनुसार दिए गए निम्न कथनों में से सही कथनों को चुनिए :
A) राज्य विद्युत ताप गृह द्वारा उत्पादित विद्युत 2857.5 मेगावॉट है।
B) राज्य जल विद्युत गृह द्वारा उत्पन्न विद्युत 922.95 मेगावॉट है
C) केन्द्रीय विद्युत उत्पादन क्षेत्र से प्राप्त अंश 2040.5 मेगावॉट है
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।
Answer : D
Description :
मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 अनुसार प्रदेश की विद्युत उत्पादन क्षमता निम्न प्रकार है :
(1) राज्य विद्युत ताप - 2857.5 मेगावॉट गृह
(2) राज्य जल विद्युत - 922.95 मेगावॉट के
(3) संयुक्त उपक्रम - 2356.5मेगावॉट जल परियोजना (नर्मदा प्रोजेक्ट)
(4) केन्द्रीय विद्युत - 2040.5 मेगावॉट उत्पादन क्षेत्र से प्राप्त अंश
(5) केप्टिव उत्पादन - 1481 मेगावॉट क्षमता
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश की निम्न योजनाओं को उनके प्रारंभ किये गये वर्ष के साथ मिलान कीजिए।
| योजना का नाम | प्रारंभ किये जाने का वर्ष |
| (अ) पढ़ना-बढ़ना आंदोलन | (1) 2004 |
| (ब) गाँव की बेटी योजना | (2) 2006 |
| (स) कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजना | (3) 2005 |
| (द) पंच 'ज' कार्यक्रम | (4) 1999 |
कूट : अ ब स द
A) 4 3 2 1
B) 1 2 3 4
C) 3 2 4 1
D) 2 1 4 3
Related Questions - 2
लता मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित प्रथम व्यक्ति कौन हैं?
A) नौशाद अली
B) किशोर कुमार
C) जयदेव
D) मन्ना डे
Related Questions - 3
योजना आयोग द्वारा आठवीं पंचवर्षीय योजना के लिए स्वीकृत वार्षिक योजना में सबसे अधिक रुपयों का प्रावधान किस क्षेत्र में किया गया था?
A) कृषि एवं सहकारिता
B) उद्योग एवं खनिज
C) कर्जा एवं शिक्षा
D) ग्रामीण क्षेत्र का विकास
Related Questions - 4
माण्डू में निम्न में से कौन-सा महल है?
A) रानी रुपमती महल
B) अशर्फी महल
C) दाई का महल
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
नर्मदा नदी अमरकंटक की पहाड़ियों से निकलकर समुद्र में जिस क्षेत्र में मिलती है, उसका नाम क्या है?
A) कच्छ की खाड़ी
B) खम्भात की खाड़ी
C) मन्नार की खाड़ी
D) बंगाल की खाड़ी