Question :

गोविन्द बल्लभ पन्त सागर आधा उत्तर प्रदेश एवं आधा मध्यप्रदेश में बना है, मध्यप्रदेश के यह किस जिले में है?


A) सीधी
B) सतना
C) डिंडोरी
D) अनूपपुर

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


देश के राष्ट्रपति पद को सुभोभित करने वाले शंकर दयाल शर्मा का जन्म कहाँ हुआ था?


A) भोपाल
B) इन्दौर
C) होशंगाबाद
D) कटनी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में नगर निगम के मेयर का निर्वाचन किसके द्वारा होता है?


A) विधायकों द्वारा
B) नगर निगम के समस्त सदस्यों द्वारा
C) नगर निगम के निर्वाचित सदस्यों द्वारा
D) नगर की जनता द्वारा

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किस पर्यटक स्थल को ‘सिटी ऑफ जवॉय’ कहा जाता है?


A) पचमढ़ी
B) माण्डू
C) भेड़ाघाट
D) खजुराहो

View Answer

Related Questions - 4


बुन्देलखंड प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य उत्तरी भाग में 24°06' उत्तरी अक्षांश से 26°22' उत्तरी अक्षांश तक तथा 77°51' पूर्वी देशान्तर से 80°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) यह प्रदेश उत्तर पश्चिम में मध्य भारत का पठार, दक्षिण में मालवा का पठार, दक्षिण-पूर्व में विन्ध्यन (रीवा-पन्ना पठार) प्रदेश और उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश का बुन्देलखंड प्रदेश (झांसी मण्डल) में स्थित है
C) बुन्देलखण्ड प्रदेश मुख्यतः पूर्व कैम्बियन युग की रवेदार तथा ज्वालामुखी परतदार शैलों से निर्मित है। इन्हें बुंदेलखण्ड ग्रेनाइट, महरोनी शिष्ट, बिजावर सीरीज और विन्ध्य शैल समूह कहा जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश में घोडा-डोंगरी जंगल सत्याग्रह कब हुआ?


A) 1920
B) 1930
C) 1935
D) 1940

View Answer