Question :

निम्नलिखित में किन जिलों को कपास की खेती के कारण सफेद सोने का क्षेत्र कहते हैं?


A) रतलाम, हरदा
B) खण्डवा, खरगौन
C) उज्जैन, टीकमगढ़
D) कटनी, उमरिया

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश में कपास के मुख्य उत्पादक जिले खण्डवा तथा खरगौन हैं। कपास को सफेद सोना कहा जाता है इसलिए इसके उत्पादित क्षेत्र को सफेद सोने का क्षेत्र कहा जाता है। अब खण्डवा से बुरहानपुर तथा खरगौन से बड़वानी जिले बन जाने से ये जिले भी इसी क्षेत्र के अंतर्गत आयेंगे।


Related Questions - 1


सुमेलित कीजिए-

 

 परियोजना का पुराना नाम परियोजना का नया नाम
 (A) बरगी  (1) अवन्ती सागर
 (B) हलाली  (2) सम्राट अशोक सागर
 (C) रानी लक्ष्मी बाई सागर  (3) राजघाट
 (D) अपर बेनगंगा  (4) संजय सरोवर

 

कूट : A, B, C, D


A) 2, 4, 1, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 4, 2, 1
D) 4, 1, 3, 2

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का वह एकमात्र जिला कौन है जहाँ हीरे मिलते हैं?


A) महासमुन्द
B) धमतरी
C) पन्ना
D) बालाघाट

View Answer

Related Questions - 3


खजुराहो किस जिले में है?


A) दमोह
B) छतरपुर
C) मण्डला
D) डिन्डोरी

View Answer

Related Questions - 4


हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज लेबीरेट्री कहाँ स्थित है?


A) करनाल
B) भोपाल
C) लखनऊ
D) हैदराबाद

View Answer

Related Questions - 5


मालवा विद्रोह के समय इंदौर का कर्नल कौन था?


A) डयूरेण्ड
B) स्टाकतो ट्रेर्बन
C) लुडओं
D) कोब

View Answer