निम्नलिखित में किन जिलों को कपास की खेती के कारण सफेद सोने का क्षेत्र कहते हैं?
A) रतलाम, हरदा
B) खण्डवा, खरगौन
C) उज्जैन, टीकमगढ़
D) कटनी, उमरिया
Answer : B
Description :
मध्यप्रदेश में कपास के मुख्य उत्पादक जिले खण्डवा तथा खरगौन हैं। कपास को सफेद सोना कहा जाता है इसलिए इसके उत्पादित क्षेत्र को सफेद सोने का क्षेत्र कहा जाता है। अब खण्डवा से बुरहानपुर तथा खरगौन से बड़वानी जिले बन जाने से ये जिले भी इसी क्षेत्र के अंतर्गत आयेंगे।
Related Questions - 1
विन्ध्याचल तापीय विद्युत केन्द्र की स्थापना निम्नलिखित किस देश के सहयोग से की गई है?
A) जर्मनी
B) रूस
C) इंग्लैण्ड
D) फ्रांस
Related Questions - 2
निम्नलिखित कथनों में असत्य कथन को छाटिए:
A) कीटनाशक संयंत्र बीना में स्थापित है
B) जीवाणु खाद संयंत्र इन्दौर में स्थापित है
C) दानेदार मिश्रित खाद संयंत्र होशंगाबाद में स्थापित है
D) डेयरी फॉर्म बावई में स्थित है
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश का सर्वाधिक कुल कार्य सहभागिता दर वाला जिला कौन-सा है?
A) भोपाल
B) ग्वालियर
C) होशंगाबाद
D) डिण्डोरी
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में मध्यप्रदेश राज्य वन विकास निगम की स्थापना कब हुई?
A) 24 जुलाई, 1975
B) 5 जुलाई, 1976
C) 16 जुलाई, 1977
D) जुलाई, 1978
Related Questions - 5
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अधीन किए गए अपराध का अन्वेषण ऐसे पुलिस अधिकारी द्वारा किया जाएगा जो _________________ रैंक से कम का ना हो।
A) उप-निरीक्षक
B) निरीक्षक
C) उप-अधीक्षक
D) अधीक्षक