Question :

दिए गए वाक्यों में से सही वाक्य बताइए।


A) उनका अंग-अंग काटा गया।
B) उसका अंग-अंग काटा गया।
C) उनके अंग-अंग काटे गये।
D) उसके अंग-अंग काटे गए।

Answer : B

Description :


दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य – ‘उसका अंग-अंग काटा गया।’ शेष विकल्प अशुद्ध हैं।


Related Questions - 1


दिए गए वाक्यों में से सही वाक्य बताइए।


A) हरीश सज्जन पुरुष हैं।
B) हरिष सज्जन आदमि हैं।
C) हरीस सज्जन हैं।
D) हरीश सज्जन व्यक्ति है।

View Answer

Related Questions - 2


कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) शरतकालीन दिनों में चंद्रमा की शोभा देखने योग्य होती है।
B) शरदकाल के दिनों में चन्द्रमा की शोभा देखने योग्य होती है।
C) शरदकाल में चन्द्रमा की शोभा देखने योग्य होती है।
D) शरतकाल के दिनों में चन्द्रमा की शोभा देखने योग्य होती है।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध हैं। 


A) मैं गाने की कसरत करता हूँ।
B) मैं गाने का शौक कर रहा हूँ।
C) मैं गाने का अभ्यास कर रहा हूँ।
D) मैं गाने का व्यायाम कर रहा हूँ।

View Answer

Related Questions - 4


दिए गए विकल्पों में से सही वाक्य चुनिए।


A) कर्म ही जीवन की कसौती है।
B) परिवर्तन से ही विकास के चरण आगे बढ़ते हैं।
C) डर के मारे चोर दौड़ गया।
D) ललित को दो बेटियाँ हैं।

View Answer

Related Questions - 5


दिए गए विकल्पों में से सही वाक्य पहचानिए।


A) ईमानदारी मनुष्य का श्रेष्ठ लक्षण है।
B) ईमानदारी मनुष्य का श्रेष्ठ आचरण है।
C) ईमानदारी मनुष्य का श्रेष्ठ व्यवहार है।
D) ईमानदारी मनुष्य का श्रेष्ठ गुण है।

View Answer