Question :
A) उनका अंग-अंग काटा गया।
B) उसका अंग-अंग काटा गया।
C) उनके अंग-अंग काटे गये।
D) उसके अंग-अंग काटे गए।
Answer : B
दिए गए वाक्यों में से सही वाक्य बताइए।
A) उनका अंग-अंग काटा गया।
B) उसका अंग-अंग काटा गया।
C) उनके अंग-अंग काटे गये।
D) उसके अंग-अंग काटे गए।
Answer : B
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य – ‘उसका अंग-अंग काटा गया।’ शेष विकल्प अशुद्ध हैं।
Related Questions - 1
हेम नरेश को पुस्तक दिया।
A) हेम नरेश की पुस्तक दी।
B) हेम ने नरेश को पुस्तक दी।
C) हेम नरेश का पुस्तक देगा।
D) हेम नरेश का पुस्तक दिया।
Related Questions - 2
‘श्याम जल से पौधे सींच रहा है’ वाक्य का शुद्ध रुप होगाः
A) श्याम पौधे को जल से सींच रहा है।
B) पौधे का जल से सींच रहा है श्याम।
C) श्याम पौधे सींच रहा है।
D) जल से सींच रहा है श्याम पौधे को।
Related Questions - 3
‘श्री कृष्ण के अनेकों नाम है।।’ इस वाक्य का शुद्ध रुप लिखें।
A) श्री कृष्ण का एक नाम है।
B) श्री कृष्ण के अनेकों नाम हैं।
C) श्री कृष्ण के अनेक नाम हैं।
D) श्री कृष्ण के अनेकों नामों हैं।
Related Questions - 4
‘वह बेक्ती नियाय प्रिय था।’ वर्तनीगत त्रुटि सुधारें।
A) वह व्यक्ती नियाय प्रिय था।
B) वह व्यक्ति न्यायप्रिय था।
C) वह व्यक्ति न्याय प्रिय था।
D) वह व्यक्ति नियाय प्रिय था।
Related Questions - 5
“बगीचे का सुंदरता अनूठा है।” सही वाक्य का चयन करें।
A) बगीचे की सुंदरता अनूठी है।
B) बगीचे का सुंदरता अनूठी है।
C) बगीचे की सुंदरता अनुठा है।
D) बगीची की सुंदरता अनुठा है।