Question :

निम्नलिखित में से निर्देशक चिन्ह कौन-सा है?


A) ?
B)
C) ,
D) -

Answer : D

Description :


यदि चिन्ह योजक चिन्ह से बड़ा होता है, उघृत वाक्य के पहले निर्देशक चिन्ह (-) का प्रयोग होता है, जैसे – उसने कहा – “मैं नहीं जाऊँगा।” उपर्युक्त व्याख्या का अवलोकन करें।


Related Questions - 1


ओह _____________ बहुत कठिन समय आया है।

 

दिए गए वाक्य में उचित विराम-चिन्ह लगाइए।


A) !
B) -
C) ?
D) ,

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित कीजिए।

 

(अ) (ब)
 1. अल्पविराम (अ) ;
 2. विस्मयादिबोधक चिन्ह (आ) ,
 3. अर्धविराम (इ) –
 4. निर्देशक चिन्ह (ई) !

 


A) 1. (अ), 2. (इ), 3. (ई), 4. (आ)
B) 1. (आ), 2. (ई), 3. (अ), 4. (इ)
C) 1. (अ), 2. (आ), 3. (ई), 4. (इ)
D) 1. (इ), 2. (अ), 3. (आ), 4. (ई)

View Answer

Related Questions - 3


आकाश-पाताल के बीच लगने वाला (-) चिन्ह है-


A) अल्पविराम चिन्ह
B) विस्मयादिबोधक चिन्ह
C) योजक चिन्ह
D) उद्धरण चिन्ह

View Answer

Related Questions - 4


जहाँ पूर्ण विराम की अपेक्षा कम और अल्प विराम से अधिक रुकना अपेक्षित हो, वहाँ __________ चिन्ह प्रयोग किया जाता है।


A) अर्द्धविराम
B) विस्मयादिबोधक
C) संक्षेप
D) कोष्ठक

View Answer

Related Questions - 5


‘-’ विराम चिन्ह प्रयुक्त होता है-


A) विवरण चिन्ह
B) तुल्यतासूचक
C) लाघव चिन्ह
D) संयोजक चिन्ह

View Answer