Question :

“सर्वत्र बाध्यता और विवशता ही दिखाई देती है।” वाक्य का भेद बताएँ.


A) मिश्र वाक्य
B) सरल वाक्य
C) संयुक्त वाक्य
D) आश्रित उपवाक्य

Answer : C

Description :


‘सर्वत्र बाध्यता और विवशता ही दिखाई देती है।’ यह संयुक्त वाक्य का उदाहरण है।

 

मिश्र वाक्य – जब राजा नगर में आये, तब आनन्द मनाया गया।

सरल वाक्य – मैंने लड़के को बुलाया।


Related Questions - 1


रिक्त स्थानों की पूर्ति के लिए दिए गए विकल्पों में से सही विकल्पों का चयन करें-

 

_____________ और ____________ दोनों शब्दांश हैं, जिन्हें मूल शब्दों में जोड़कर नए शब्दों का निर्माण किया जाता है।


A) सन्धि, समास
B) क्रिया, समास
C) उपसर्ग, प्रत्यय
D) संज्ञा, विशेषण

View Answer

Related Questions - 2


‘अभिशाप’ शब्द में उपसर्ग चुनिए।


A) अति
B) अधि
C)
D) अभि

View Answer

Related Questions - 3


‘बद’ उपसर्ग से बना शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) बर्खास्त
B) बदलसूकी
C) बर्दाश्त
D) निरख

View Answer

Related Questions - 4


‘उप’ उपसर्ग से बना शब्द निम्न में से कौन है?


A) ऊपर
B) उपवन
C) उत्कर्ष
D) उत्पात

View Answer

Related Questions - 5


‘विज्ञान’ में कौन-सा उपसर्ग लगा है?


A)
B) विज्ञ
C) विज्ञ्
D) वि

View Answer