Question :

‘समादर’ व ‘संरक्षण’ में उपसर्ग है-


A) सम्
B) प्रति
C) वि
D)

Answer : A

Description :


‘समादार’ व ‘संरक्षण’ में सम् उपसर्ग हैं।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

सम् – संभव, संबल, समालोचना।

प्रति – प्रतिलोभ, प्रतिज्ञा, प्रतिभूति।

वि – विनम्र, विलास, वियोग।


Related Questions - 1


उपसर्ग युक्त शब्द नहीं हैं-


A) पुनर्जन्म
B) चिंरजीवी
C) दीर्घायु
D) प्रसारित

View Answer

Related Questions - 2


‘अभिशाप’ शब्द में उपसर्ग चुनिए।


A) अति
B) अधि
C)
D) अभि

View Answer

Related Questions - 3


‘अध्यक्ष’ व ‘अधिष्ठाता’ में उपसर्ग है-


A) अधि
B) अति
C) अध
D) प्रति

View Answer

Related Questions - 4


‘बद’ उपसर्ग किस भाषा का है-


A) संस्कृत
B) हिन्दी
C) अंग्रेजी
D) उर्दू-फारसी

View Answer

Related Questions - 5


हमें अपशब्द नहीं बोलना चाहिए।

 

व्याकरण की दृष्टि से रेखांकित शब्द क्या है?


A) विशेषण
B) संज्ञा
C) उपसर्ग
D) अव्यय

View Answer