Question :

 इनमें से क्य ‘उपसर्ग’ नहीं है?


A)
B) चिर
C) प्रति
D) इका

Answer : D

Description :


इका उपसर्ग नहीं है, बल्कि यह प्रत्यय है।

इका – नायिका, प्रेमिका, निहारिका, बालिका।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

उपसर्ग शब्द

अ – अचल, अशोक, अशुभ।

चिर् – चिरकाल, चिरपरिचित, चिरजीवन।

प्रति – प्रतिरुप, प्रतिवाद, प्रतिरक्षा।


Related Questions - 1


हमें अपशब्द नहीं बोलना चाहिए।

 

व्याकरण की दृष्टि से रेखांकित शब्द क्या है?


A) विशेषण
B) संज्ञा
C) उपसर्ग
D) अव्यय

View Answer

Related Questions - 2


‘बे’ उपसर्ग का प्रयोग कहाँ अनुचित है?


A) बेफिक्र
B) बेफिजूल
C) बेचारा
D) बेरोकटोक

View Answer

Related Questions - 3


समीप, छोटा तथा गौण के अर्थ में कौन-सा उपसर्ग आता है?


A) उर्
B) उत्
C) उव्
D) उप्

View Answer

Related Questions - 4


‘अति’, उपसर्ग का अर्थ है-


A) अधिक (बाहुल्य)
B) सामीप्य
C) पीछे
D) ओर

View Answer

Related Questions - 5


‘बद’ उपसर्ग से बना शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) बर्खास्त
B) बदलसूकी
C) बर्दाश्त
D) निरख

View Answer