Question :

‘कु’ उपसर्ग से बना शब्द निम्न में से कौन है?


A) कुपात्र
B) त्रिशंकु
C) निरंकुश
D) निरख

Answer : A

Description :


‘कु’ उपसर्ग से बना शब्द कुपात्र है, इसके अतिरिक्त –

कु – कुरुप, कुसंगति, कुलक्षण, कुविचार।

निर् – निरंकुश, निर्जन, निराशा, निर्माण।

नि – निदान, निरख, निपात।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द हिन्दी उपसर्ग युक्त है?


A) कपूत
B) सुशासन
C) संगम
D) आमरण

View Answer

Related Questions - 2


“सर्वत्र बाध्यता और विवशता ही दिखाई देती है।” वाक्य का भेद बताएँ.


A) मिश्र वाक्य
B) सरल वाक्य
C) संयुक्त वाक्य
D) आश्रित उपवाक्य

View Answer

Related Questions - 3


दिये गये वाक्य में एक शब्द रेखांकित है उस शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग किस कोटी का है, चिन्हित कीजिए –

 

“विद्यालय का उपप्रधानाचार्य जिम्मेदार व्यक्ति होता है”-


A) तत्सम उपसर्ग
B) तद्भव उपसर्ग
C) विदेशज उपसर्ग
D) देशज उपसर्ग

View Answer

Related Questions - 4


‘दुर्व्यवहार’ शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है-


A) दुर्
B) वि
C) अब
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


उपसर्ग किसे कहते हैं?


A) जो शब्दांश मूल शब्द के बाद मे जुड़कर उसके अर्थ में परिवर्तन कर देते है अथवा विशेषता उत्पन्न कर देते हैं।
B) जो शब्दांश मूल शब्द के पहले जुड़कर उसके अर्थ में परिवर्तन कर देते हैं, अथवा विशेषता उत्पन्न कर देते हैं।
C) जो शब्द किसी वाक्य को ही नकारात्मक बना देते हैं।
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer