Question :

लोगों ने उसे मार-मार कर अध-मरा किया रेखांकित शब्द क्या है?


A) संज्ञा
B) उपसर्ग
C) अव्यय
D) प्रत्यय

Answer : B

Description :


लोगों ने उसे मार-मार कर अध-मरा किया, रेखांकित शब्द में उपसर्ग है।

 

उपसर्ग - शब्द

अध - अधखिला, अधपका, अधजला आदि।

सु – सुजन, सुगम, सुशिक्षित, सुपात्र आदि

संज्ञा – अर्थ की दृष्टि से संज्ञा पाँच प्रकार की होती है-

व्यक्तिवाचक, जातिवाचक, द्रव्यवाचक, समूहवाचक एवं भाववाचक संज्ञा।

अव्यय – जो शब्द सदैव अपरिवर्तित, अविकारी एवं अव्यय रहते हैं, जैसे – आज, कब, इधर, किन्तु, जब, तब, और, इसलिए आदि।

प्रत्यय – जो शब्दांश शब्दों के अंत मे जुड़कर उनके अर्थ में विशेषता या परिवर्तन ला देते है, वे प्रत्यय कहलाते हैं।


Related Questions - 1


एक से अधिक उपसर्गों वाला सही शब्द हैं-


A) अंतरात्मा
B) भरपूर
C) सहर्ष
D) उपाध्यक्ष

View Answer

Related Questions - 2


‘अधिकारी’ में उपसर्ग कौन-सा है?


A)
B) अधि
C) री
D)

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-से शब्द में ‘अभि’ उपसर्ग नहीं है?


A) अधिपति
B) अभ्यागत
C) अभिमान
D) अभिनंदन

View Answer

Related Questions - 4


‘संस्कार’ शब्द में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है?


A) सम्
B) सन्
C) सम्स
D) सन्स

View Answer

Related Questions - 5


‘अडिग’ शब्द में निम्न में से कौन-सा प्रयुक्त किया गया है?


A) अव्यय
B) संज्ञा
C) उपसर्ग
D) प्रत्यय

View Answer